मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, Mukesh Ambani Biography In Hindi

Mukesh Ambani Biography in Hindi मुकेश अंबानी एक भारतीय बिजनेस टाइकून हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष हैं. सबसे धनी व्यक्तियों में से एक माना जाता है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और 2015 तक दुनिया के 39 वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में गिना जाने लगा.  रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तथा फोर्च्यून 500 कंपनी है. ऐसा कोई भी समय नहीं रहा होगा जब ये चर्चा में न रहे हों और आखिर हो भी क्यों न अम्बानी भारत के सबसे अमीर आदमी जो है. उनकी कंपनी वर्तमान में बाजार मूल्य से भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. मुकेश अंबानी एक कामयाब व्यापारी होने के साथ साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं.

Mukesh Ambani Biography In Hindi

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, Mukesh Ambani Biography In Hindi

अंबानी के जीवन से जुड़ी जानकारी

मुकेश अम्बानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन स्थित अदेन शहर में धीरुभाई अम्बानी और कोकिलाबेन अम्बानी के घर हुआ था. उनकी माँ का नाम कोकिलाबेन अंबानी था और पिता का नाम धीरुभाई अंबानी था, जो कि एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे. मुकेश अंबानी के एक छोटे भाई है, जिनका नाम अनिल अंबानी हैं. मुकेश अम्बानी की स्कूली शिक्षा पूरी हुई और कैमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री उन्होंने UDCT से प्राप्त की है. उनके  पिता 1958 में मुंबई जाने से पहले यमन में एक फर्म में काम करते थे. बाद में उनके पिता ने कपड़ा व्यवसाय की ओर रुख किया और धीरे-धीरे भारत के सबसे प्रसिद्ध व्यवसाय मैग्नेट में से एक में तब्दील हो गया. 1970  के दशक तक मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के एक मकान में गुजारा किया करता था.

शिक्षा

मुकेश अंबानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने भाई के साथ हिल ग्रेंज हाई स्कूल, मुंबई से प्राप्त की. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, माटुंगा में दाखिला लिया और केमिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की. एमबीए करने के लिए स्टैनफोर्ड विश्विधालय ज्वाइन किया. हालांकि इन्होंने बीच में ही अपनी ये पढ़ाई छोड़ दी थी और वापस भारत में आकर अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन कर लिया था.

मुकेश अंबानी का बिजनेस करियर 

  • मुकेश ने एक पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न (PFY) निर्माण संयंत्र स्थापित करने में अपने पिता की मदद की.
  • सन् 1981 में रिलायंस में काम संभाला और रिलायंस के पुराने टेक्सटाइल कारोबार को पॉलिएस्टर फाइबर और फिर पेट्रोकेमिकल में आगे बढाया.
  • अपने पिता के साथ मिल मुकेश ने सफलता पूर्वक ये प्लांट खोला था.
  • 1980 में जब इंदिरा गाँधी सरकार ने पी.एफ.वाई. (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) का निर्माण निजी क्षेत्र के लिए खोला तब रिलायंस ने भी लाइसेंस के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
  • 2002 में धीरुभाई अंबानी का निधन होने के बाद इनकी कंपनी ‘रिलाइंस’ को दो ग्रुप में बांट दिया गया था.
  • 2008 में उनकी कंपनी Reliance Industries ने इंडियन प्रीमियर लीग में $111.9 मिलियन की क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस खरीदी.

निजी जीवन-

  • मुकेश अम्बानी का परिवार में उनकी बीवी तथा तीन बचे हैं
  • मुकेश अम्बानी का विवाह नीता अम्बानी से हुआ.
  • नीता रिलायंस इंडस्ट्रीज के सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यो को देखती हैं
  • अम्बानी की दो बेटों का नाम अनंत तथा आकाश अम्बानी है और उनकी बेटी का नाम ईशा है.
  • ईशा अम्बानी की शादी सबसे खर्चीली शादियों में से एक है.

मुकेश अंबानी को मिले अवॉर्ड और उपलब्धि

  • वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इंफ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्स
  • 2007 में मुकेश अंबानी एन डी टीवी के द्वारा “बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर” से पुरुस्कृत किये गये।
  • यू एस आई वी सी ने बाशिंगटन में “ग्लोवल विजन” के पुरुस्कार से सराहा गया।
  • 2007 में उन्हें “चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • 2004 मई  में एशिया सोसाइटी, वॉशिंगटन डी सी द्वारा मुकेश अंबानी को “एशिया सोसाइटी लीडरशिप” अवार्ड प्रदान किया गया था।

    यह भी जरुर पढ़े :-


मुकेश अंबानी जिओ से कितना कमाते हैं?

एक दिन में ही 300 करोड़ रुपए

मुकेश अंबानी किस कंपनी के मालिक हैं?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

मुकेश अंबानी के ड्राइवर की तनख्वाह कितनी है?

प्रति माह 2 लाख रुपये 


मुकेश अंबानी की 1 घंटे की सैलरी कितनी है?

यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ आ रुपए है। – यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रूपए है।

Leave a Comment