Mother day quoter in hindi मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। मदर्स डे मां के त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का बेहद खास दिन होता है। इस दिन लोग परिवार समाज और अन्य क्षेत्र में मां की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है।
हमारे खुशियों में ही अपनी खुशियां तलाश लेती है एक मां ही तो है इस जहां में जो अपने बच्चे पर जां लूटा देती है ।
“मां से बड़ा हमदर्द और
पिता से बड़ा हमसफर
इस दुनिया में कोई और नहीं होता।”
“ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे आसमां कहते हैं
और नीचे जिसका अंत नहीं
उसे माँ कहते हैं।”
“मां की ममता का कोई मोल नहीं होता
मां के प्यार की कोई तोल नहीं होता।”
“माँ बाप की सच्ची ख़ुशी तो
उनके सन्तान की ख़ुशी में ही होती है।”
“जिन्हें कभी देखा नहीं हमनें,
उसकी जरुरत भी क्या होगी,
हे माँ तेरी सूरत से अलग
उस भगवान की मूरत भी क्या होगी ?
“मां ही जन्नत है,
मां ही मन्नत है।
मां के बिना सब कुछ सुना है।”
“हर रिश्तों में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
सालों साल से देखा है मां को
ना चेहरे पर थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी ।”
“बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती
जो झुक जाए मां बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती।”
“मां न होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक भी अदा कौन करेगा।
भगवान! हर एक मां को सलामत रखना
वरना, हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।”
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे
तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ कि माँ की सेवा करोगे
तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा.”
“लोग कहते है कि पैसा रखों
बुरे वक्त में काम आएगा।
मैं कहता हूँ माँ बाप का ख्याल रखो
बुरा वक्त ही नही आएगा।
“उस शख्श से दोस्ती कभी मत करो
जो अपनी माँ से ऊँची आवाज में
बात करता हो,
क्योकि जो माँ की इज्जत नहीं करता
वो भला दोस्त की इज्जत क्या करेगा।”
मां के दुआओं को क्या नाम दूं।
हाथ सर पर रखते ही मुकद्दर जाग उठता है।
“हर चिंता को दूर करने वाली
वाकई में मां होती है सबसे निराली।”

दुनिया में सबसे अनमोल होती है मां।”
“यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ
पर मां ने जब गोद में उठाया तो आसमान को छूआ।”
“जब भी चलती है
कभी आंधी गम की
मां की ममता आज भी
छुपा लेती है अपनी बाहों में।
“हजारों ग़म है फिर भी
खुशी से झूम जाता हूं
जब हंसती है मेरी मां
हर ग़म भूल जाता हूं।”
“वो रोज ख़्वाब में जन्नत को देखते होंगे,
जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते होंगे।”
“इस दुनिया में
बिना किसी स्वार्थ के प्यार
सिर्फ माँ ही कर सकती हैं.”
“मां ही हमारी पहली गुरु होती हैं
जो हमें जीवन के मूल्यों की
शिक्षा देती हैं।”
“पता नहीं कैसे
पत्थर की मूर्ति के लिए
लोग घरों में जगह बना लेते हैं,
लेकिन माता–पिता के लिए उनके दिल में
कोई जगह नहीं होता।”
नफरत हैं मुझे हर उस इंसान से
जो छोटी–छोटी बात में
अपनी माँ की कसम खा कर
उसे दाव पर लगा देते हैं.
“माँ की ममता का कोई मोल नहीं होता, जो हमेशा जीवन का सहारा बनता है, उसका प्यार अद्वितीय होता है।”
“मैंने माँ की हथेली पर
एक काला तिल देखा,
और कहा कि “यह दौलत का तिल हैं ”
माँ ने अपने दोनों हाथो में मेरा चेहरा थामा
और कहा, हाँ बेटा देखो
मेरे दोनों हाथों में कितनी सारी दौलत हैं ?
“पूछा था मैंने भगवान से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर
भगवान ने माँ की बाहों में सुला दिया।
“किसी ने माँ के कंधे पर सर रख के पूछा,
माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी,
माँ ने कहा, जब तक तू मुझे
अपने कंधे पर ना उठा ले।
“जिस के होने से
मैं खुद को मुक्कमल मानता हूँ,
मैं रब से पहले,
अपनी माँ को मानता हूँ।
“आज, मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
वो सब मेरी माँ की बदौलत है।”
“दुआओं की रोशनी से
हर रास्ता रोशन होता है
पर जब साथ होती है मां
तब सारा संसार रोशन होता है।
माँ ही है जिसने सबसे पहले मुझे गले लगाया था
अपने खून से सींचकर मुझे इस दुनिया में लाया था..!!

मंदिर में रखी ममता की मूरत है वो
बिना सजे सवरे सबसे खूबसूरत है वो..!!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है..!!
आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो..!!
पुरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है
जब शाम को माँ की मुस्कुराहट दिख जाती है..!!
मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है..!!
चाहे तुम संसार में कितनी भी ऊंचाइयों छूलो
लेकिन मां का प्यार और उनके संस्कार कभी मत भूलो..!!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ..!!
ना जाने कौन सी दौलत है मां के लहजे में
उनकी आवाज सुनते ही सारे गम दूर हो जाते हैं..!!
चलने को जमीन और पलने को सुरक्षित आसमा है
भगवान हर जगह होकर भी नहीं दिखते जो दिखे वह मां है..!!
मां आपका सुपुत्र मैं हर जन्म में बनना चाहूं
कह दो अगर प्यार से तो तुम्हारी पलकों में छुप जाऊं..!!
माँ को कभी दुखी मत करो
माँ की ममता से बच्चों के दर्द दूर हो जाते हैं
और दुआ से वक्त तो क्या नसीब तक बदल जाते हैं..!!
हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ
हमें तकलीफ़ हो तो एक पाँव पे खड़ी रहती है माँ..!!
पूछा था किसी ने जन्नत कैसी होती है
जैसे सर पर मां का हाथ हो बिल्कुल वैसी होती है..!!
सारी दुनिया का सुख उनके आंचल में समाता है
शब्दों में जिसे बया ना किया जाए माँ वो अनुपम गाथा है..!!
मां के चरणों में खुशियों के बादल हर रोज बरसते हैं
मां के प्यार के लिए तो फरिश्ते भी तरसते हैं..!!
मुबारक हो उन्हें जिन्हें मिल गई उनकी खुदाई
मैं खुश हूं क्योंकि मेरे हिस्से में मेरी मां है आई..!!
मां खफा तो सब खफा है खफा यह सारा
जहान है मां के लिए तो उसका बच्चा सदा ही नादान है..!!
चलो सोशल मीडिया से हटकर
थोड़ा मां का हाथ बटाया जाए
वह कितनी स्पेशल है उसको बताया जाए..!!

मेरी मां मेरे दिल में बसती है
क्योंकि मेरी मां मेरे लिए खुदा से भी बड़ी हस्ती है..!!
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते हैं..!!
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती है..!!
ना कोई लड़की ना किसी दोस्त का साथ चाहिए
मुझे पूरी उम्र मेरी मां का प्यार चाहिए..!!
किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है..!!
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है।।
माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं।💖
माँ – “सारा प्यार यहीं से शुरू और यहीं पर खत्म।”
एक फरिशता जो साथ होती है …..वो और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है..!!🌼
एक फरिशता जो साथ होती है …..वो और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है..!!🌼
मेरी जान माँ है, मेरी रक्षक माँ है, मेरी पूरी दुनिया माँ है इसलिए तो माँ मेरीभगवान है…!
ईश्वर से मिला सबसे बड़ा उपहार मेरी माँ है! i love you Maa
एक माँ है सबसे जरूरी, बाकी रह जाए चाहे सारी दुनिया अधूरी!
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा है, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती है!!
🌼मां ❤️ तुम पर क्या लिखूं… तुमने तो मुझे लिखा है।🌼
मांग लू यह दुआ की फिर……यही जहान मिले……फिर वही गोद… फिर वही माँ मिले!!
माँ❤️ ,मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो। love u माँ.. ❤️❤️
परेशान होता हूँ ,तब ❤माँ ❤ हर दर्द मिटा देती हैं। ।।।😇❤️
🌼जिसके प्यार के एहसास को शब्दों में बयाँ न किया जा सके वो होती है “माँ” ।।
माँ, आपके मार्गदर्शन और प्यार के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं आज हूँ। Love You Maa😇❤️

ada choomti rehti thi MAA
Main khush rahon is liye
sary dukh sehti thi MAA
Hoti thi srdi bht mgr
mery kpry dhoti thi MAA
LOVE YOU MOM…!
ये दुनिया है तेज़ धूप,
पर वो तो बस छाँव होती हैं |
स्नेह से सजी, ममता से भरी,
माँ तो बस माँ होती हैं ||
Us shaks se dosti mat karo jo apni maa
se unchi awaz me baat karta hai kyuki jo
apni maa ki izzat nahi karta wo dost
ki izzat kaise karega..!!
Maa aapki yaad satati hai, mere pass aa jao..
Thak gaya hun… mujhe apne anchal main chupa lo
hath apna fer kar mere balon main ek bar phir se
bachpaan ki loriya suna do…!!
” बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…”
भगवान को नहीं देखा हमने पर देखने की जरूरत क्या
होगी ए माँ तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी..!!
चलती फिरती आँखों से अदा देखी है।
जन्नत तो नहीं देखी पर मेने माँ देखी है।
Maa hai mohabbat ka naam,
Maa ko hazaron salaam,
Karde fida zindagi,
Aaye jo bachon ke kaam.!!
चूम लेना उसकी हथेलियाँ किसी आग़ाज़ से पहले..
सुना है माँ हथेली में दुआऐं रखती है..!!
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है..!
उदासी में भी सुकून के पल जी लेते हैं
जब घर आकर मां की गोद में
सर रख लेते हैं..!!
बाकि सब उसके बाद है सबसे पहले
मेरी माँ है जिसका मुझ पर आर्शीवाद है..!!
चाहे बदल जाए समय और संसार
पर कभी नहीं बदलती
मां की ममता और प्यार..!!
जब भी सुकून की बात कही जाती है
खुदा कसम मुझे सिर्फ मां याद आती है..!!
धूप में काम करने निकला तो मां की
आंचल ने दिया छांव
एक मां ही मरहम बनी मेरी बाकी
सभी ने दिए हैं घाव..!!
माँ ही है जिसने सबसे पहले मुझे
गले लगाया था
अपने खून से सींचकर मुझे इस दुनिया में
लाया था..!!
कहीं बिगड़ ना जाऊं तो उसने मुझे डांटकर रुलाया है
वह मेरी मां है जिसने मुझे अपना पेट काटकर खिलाया है..!!
आंख खुलते ही तेरी सूरत का दीदार हो
मां तेरे पैरों को छूकर मेरे दिन की शुरुआत हो..!!
मखमल के गद्दे में भी वो सुकून
कहां मिलता है जो सुकून
मां की गोद में सर रखने से मिलता है..!!
मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है..!!

पुरे दिन की थकावट
और टेंशन दूर हो जाती है
जब शाम को माँ
की मुस्कुराहट दिख जाती है..!!
मोहब्बत करनी है तो मां से कीजिए जनाब
यहां धोखा नहीं अपनापन और प्यार मिलता है..!!
चाहे तुम संसार में कितनी भी ऊंचाइयों छूलो
लेकिन मां का प्यार और
उनके संस्कार कभी मत भूलो..!!
मां मेरी इतनी औकात नहीं कि तेरे बारे में कुछ लिखूं
बस रब से दुआ है कि हर जन्म तेरे साथ जीऊ..!!
दुनिया भर की खुशियां मां पर कुर्बान है
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान है..!!
जब भी सुकून ढूंढने की बात आती है
मेरी आंखें मुझे मां की तस्वीर याद दिलाती है..!!
जैसे ईश्वर ने रचा है अनादि ब्रह्मांड को
वैसे ही मां ने भी सृजन किया है
प्रेम से संतान को..!!
सहारा ढूंढने की जरूरत नहीं है मुझे
मेरी मां का साथ ही पूरी महफ़िल के बराबर है..!!
कोई कलम नहीं कर सकती जिसका इजहार
ऐसा पवित्र और
अद्भुत होता है मां का प्यार…!!
जिंदगी के कुछ पाठ
वह आज भी पढ़ाया करती है
नजर ना लगे मुझे किसी की मेरी मां
आज भी मुझे काला टीका लगाया करती है..!!
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है
उनके सर पर हाथ रखते ही
सारे दर्द दूर हो जाते हैं..!!
मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती है..!!