मड़ीखेड़ा बांध की पुरी जानकरी Madikheda Dam Information In Hindi

Madikheda Dam Information In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको मड़ीखेड़ा बांध के बारे में जानकारी देने वाले हैं। मड़ीखेड़ा बांध भारत में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित हैं। यह बांध बहु उद्देश से बनाया गया है। मड़ीखेड़ा बांध को मोहिनी सागर बांध इस नाम से भी जाना जाता है। इस बांध का कामकाज 1978 में शुरू हुआ था। इस बांध को 2008 में खोला गया था। यह बांध सिंध नदी पर बनाया गया था। मड़ीखेड़ा बांध की ऊंचाई 62 मीटर हैं और इस बांध की लंबाई 1070 मीटर हैं। इस बांध में 10 द्वार हैं। मड़ीखेड़ा बांध को अटल सागर बांध, अटल सागर परियोजना शिवपुरी, सिंध परियोजना इन नामों से भी जाना जाता है। यह जगह शिवपुरी जिले का मुख्य पर्यटन स्थल हैं। मड़ीखेड़ा बांध के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरुर पढ़िए।

Madikheda Dam Information In Hindi

मड़ीखेड़ा बांध की पुरी जानकरी Madikheda Dam Information In Hindi

मड़ीखेड़ा बांध के बारे में जानकारी –

मड़ीखेड़ा बांध भारत में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित हैं। मड़ीखेड़ा बांध की ऊंचाई 62 मीटर हैं और इस बांध की लंबाई 1070 मीटर हैं। इस बांध में 10 द्वार हैं। यह बांध बहु उद्देश से बनाया गया है। मड़ीखेड़ा बांध को मोहिनी सागर बांध इस नाम से भी जाना जाता है। मड़ीखेड़ा बांध को अटल सागर बांध, अटल सागर परियोजना शिवपुरी, सिंध परियोजना इन नामों से भी जाना जाता है। इस बांध का कामकाज 1978 में शुरू हुआ था। इस बांध को 2008 में खोला गया था। यह बांध सिंध नदी पर बनाया गया था। यह जगह शिवपुरी जिले का मुख्य पर्यटन स्थल हैं।

मड़ीखेड़ा बांध के जल का उपयोग बिजली के उत्पादन, मछली पालन और सिंचाई के लिए भी किया जाता है। मड़ीखेड़ा बांध के पास ही एक गार्डन हैं। इस गार्डन में आप कुछ समय बैठ भी सकते हैं। इस गार्डन के चारों तरफ पेड पौधे लगाए हुए हैं। इस जगह पर बहुत ही शांती हैं। अगर आप कुछ समय शांती में बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत ही अच्छी हैं। बारीश के मौसम में जब इस बांध से पानी बहने लगता हैं तब यह दृश्य बहुत ही अच्छा दिखता है। इस बांध के चारों तरफ पहाड़ियां हैं।

मड़ीखेड़ा बांध तक कैसे पहुंचे ?

मड़ीखेड़ा बांध मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित हैं। अगर आप मड़ीखेड़ा बांध पर जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शिवपुरी जिले में जाना होगा। शिवपुरी जिले से आप कार, बस या बाइक से मड़ीखेड़ा बांध तक पहुंच सकते हैं।

मड़ीखेड़ा बांध के आसपास घुमने के लिए जगह –

  • माधव नॅशनल पार्क –

माधव नॅशनल पार्क शिवपुरी जिले में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। इस उद्यान की स्थापना 1958 में की हैं। माधवराव सिंधिया के नाम पर इस पार्क का नाम रखा गया हैं। इस उद्यान में आपको बहुत प्रकार के पशु और पक्षी देखने को मिलेंगे। इस उद्यान में आपको हिरण की बहुत प्रजातियां देखने को मिलेगी। इस उद्यान में मगरमच्छ भी हैं। इस उद्यान में प्रवेश‌ करने के लिए आपको शुल्क देना पड़ता हैं‌। इस उद्यान में दो झील भी हैं। यह उद्यान बहुत ही सुंदर और अच्छा हैं।

  • भदैया कुंड शिवपुरी-

भदैया कुंड शिवपुरी यह शिवपुरी शहर में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। इस जगह पर बारीश के मौसम में बहुत ही अच्छा झरना देखने को मिलता हैं। इस झरने का पानी एक कुंड में आकर गिरता हैं। यह कुंड भी बहुत अच्छा हैं। इस जगह पर बड़ी झील भी हैं। इस झील में आपको बहुत मगरमच्छ भी देखने को मिलेंगे। इस जगह पर आकर लोगों को बहुत ही अच्छा लगता हैं। इस जगह पर प्रवेश करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं‌। इस जगह पर बहुत ही बड़ा गार्डन भी हैं।

  • बाणगंगा मंदिर शिवपुरी- ‌

बाणगंगा मंदिर यह शिवपुरी जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल हैं। यह जगह भदैया कुंड जाने के रास्ते में ही स्थित हैं। इस जगह पर बहुत सारे मंदिर स्थित हैं। इस जगह पर भगवान गणेश जी का प्राचीन मंदिर भी हैं। इसके अलावा इस जगह पर माता सीता, भगवान राम और लक्ष्मण, भगवान शंकर इनके भी मंदिर देखने को मिलेंगे। इस जगह पर एक आश्रम भी हैं। इस जगह पर एक कुंड भी हैं। इस कुंड में आप नहां भी सकते हैं। इस जगह पर बहुत ही शांती होती हैं। इस जगह पर आकर लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है।

  • सिंधिया छत्री शिवपुरी-

सिंधिया छत्री शिवपुरी यह जगह शिवपुरी जिले में स्थित बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल हैं। इस जगह पर आपको बहुत ही प्राचीन छत्रीयां देखने को मिलेगी। इस जगह की छत्री महाराजा माधवराव सिंधिया जी के याद में बनाई हुई है। इस जगह की छत्रीयां बहुत ही खुबसूरत हैं। इस जगह पर एक सफेद मार्बल से बनाई हुई बिल्डींग भी हैं‌। इस बिल्डींग पर सुंदर नक्षी बनाई हुई है। इस जगह पर एक सुंदर गार्डन भी हैं। इस गार्डन में आप कुछ समय के लिए बैठ भी सकते हैं। इस जगह पर एक छोटा झील भी हैं। इस झील के बीच से एक रास्ता गया हुआ हैं।

  • पटेल पार्क शिवपुरी-

पटेल पार्क शिवपुरी यह शिवपुरी में स्थित प्रमुख और बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल हैं। यह पार्क शिवपुरी शहर में स्थित हैं। इस जगह पर आपको अलग अलग कलाकृतियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस जगह पर अलग अलग मुर्तियां भी हैं। यह मुर्तियां बहुत ही सुंदर हैं। इस पार्क में छोटे बच्चों के लिए झुले और फिसलपट्टी भी बनाई हुई हैं। इस जगह पर आपको भगवान कृष्ण और राधा की मुर्ती भी देखने को मिलेगी। इस जगह पर आपको खरगोश, बदक और पक्षी भी देखने को मिलेंगे।

FAQ –

मड़ीखेड़ा बांध किस जगह पर स्थित हैं ?

मड़ीखेड़ा बांध भारत में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित हैं।

मड़ीखेड़ा बांध की लंबाई और उंचाई कितनी हैं ?

मड़ीखेड़ा बांध की ऊंचाई 62 मीटर हैं और इस बांध की लंबाई 1070 मीटर हैं।

मड़ीखेड़ा बांध किस नदी पर स्थित है ?

मड़ीखेड़ा बांध सिंध नदी पर स्थित है।

मड़ीखेड़ा बांध तक कैसे पहुंचे ?

मड़ीखेड़ा बांध मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित हैं। अगर आप मड़ीखेड़ा बांध पर जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शिवपुरी जिले में जाना होगा। शिवपुरी जिले से आप कार, बस या बाइक से मड़ीखेड़ा बांध तक पहुंच सकते हैं।

मड़ीखेड़ा बांध के आसपास घुमने के लिए कौन कौनसी जगह हैं ?

पटेल पार्क शिवपुरी, सिंधिया छत्री शिवपुरी, भदैया कुंड शिवपुरी, माधव नॅशनल पार्क, बाणगंगा मंदिर शिवपुरी यह जगह मड़ीखेड़ा बांध के आसपास घुमने के लिए हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको मड़ीखेड़ा बांध के बारे में जानकारी दी हैं। हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए। धन्यवाद !

Leave a Comment