Love Quotes In Hindi अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करनेसे डरते हो तो यह दिल को छू जाने वाले लव कोट्स Love Quotes in Hindi आपकी मदद करेंगे. अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है तो तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें. अपने प्यार का इज़हार करने के लिए यह लव कोट्स आपकी मदद करेंगे.
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार.
हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.
समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने.
कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर.
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने.
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.
दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.
वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,
की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से.
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं.
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये.
काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो,
की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो.
मैं तेरा हो जाऊं तू मेरी हो जाये
ओर इसी बीच रब करे
मोहब्बत की बरसात हो जाये..!!
प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है
इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है..!!
दिल्लगी तुमसे कुछ इस कदर होने लगी है
ये दीवानी अब तेरी दिलरुबा होने लगी है..!!
जनाब जिस रिश्ते में विश्वास अटूट होता है
रिश्तो में प्यार बहुत गहरा होता है..!!
हसरते यू अपनी ना बेकार कीजिए
मिलिए हमसे और प्यार बेशुमार कीजिए.!!
मैंने तुमको इतना चाहा कि
इश्क ने मुझे खुद में डुबो दिया
मैं खुद को भूल गया ओर
जज्बातो ने दिल को भिगो दिया.!!
तेरी कातिल नजरों को देख कर
ही में पागल हो गया
पहले ये मजनू सीधा था
अब तेरी मोहब्बत से दीवाना हो गया.!!
सौ बार भी टूट कर
बिखर जाना मुझे मंजूर है
बसते बिखरू मैं हर बार
जब एक ही शख्स दुआ
और शिकायत में हो तो
समझ लीजिए जनाब
आपको मोहब्बत हो गई..!
उनके प्यार में कुछ
इस तरह से मगरूर हूं
जिधर देखूं बस
वही नजर आती है..!
तेरे इश्क का हो दायरा
तो कौन चाहे छुटकारा
ताउम्र रह लूंगी बंध कर इसमे
अगर साथ हो बस प्यार तुम्हारा..!
इंतजार कितना है हमे
तुम्हे जवाब मिल जाएगा
इश्क कितना है हमे तुमसे
तुम्हे हिसाब मिल जाएगा..!
बाहो मे उनके मे होने
लगा है प्यार हमको
बेपनाह होने लगा है !
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।
जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए,
और आप सिर्फ मेरे लिए।
नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर।
याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,
तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,
कैसे पता चले प्यार क्या होता है।
क्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यूँ किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद।
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।
सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।
कभी सोचा ना था,
तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,
तुझे सोचना मेरी जिंदगी।
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।
उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्योंकि तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए पूरी दुनिया हो।
हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,
क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।
काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल मे नही।
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं
फिर भी
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसलिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है।
एक ख्याल उनका और मुस्कुराहट लबों से जाती नहीं
कैसे बताये क्या जादू हैं,
ये हर बात लफ्जों से कही जाती नहीं।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।
एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।
ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे,
खुश रहो जहाँ रहो,
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
गम ने हंसने ना दिया,
ज़माने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ना दिया।
सब खुश है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है,
दुसरो को खुश करने में।
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता।
एक दिन तुझसे में सब कुछ बोल दूंगा,
खुद से जो कहता हूं वो राज़ मैं खोल दूंगा,
तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है
पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।
तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे,
तुम आज भी हमारे हो।
मै काबिल न थी तेरे इश्क के तूने मुझे तेरे इश्क के काबिल बनाया है,
मै काबिल न थी तेरे दिल के तेरे दिल में सिर्फ मेरा नाम आया है,
मैंने सोचा तो था जिंदगी जीने के लिए दिल की जरूरत होती है,
मेरी सांसो ने मुझे बताया की धड़कन के बिना दिल कुछ नहीं
और तुम्हारे बिना मै कुछ नहीं।
जो तुम्हें खुशी में याद आए
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो
वह तुमसे मोहब्बत करता है।
खामोशियाँ बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क़ वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।
प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाइश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
प्यार का मतलब ये नही होता
की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,
प्यार का मतलब ये होता है
कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे
और जिसे आपकी फिक्र हो।
टूटा हुआ फूल खुशबू देता है,
बीता हुआ पल यादें देता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी,
तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आप से समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उससे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे।
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते है,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है।
सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
एक तो किसी के दिल में
और एक किसी की दुआओं में।
इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो,
और जरूरत क्या है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।