एलएलबी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? LLB Full Form In Hindi

LLB Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका। आज किस लेख में हम एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है? (LLB Ka Full Form) इस बारे में इस लेख में जानने वाले हैं और आप एलएलबी कैसे कर सकते हैं? और आखिर एलएलबी क्या होता है? इस बारे में हम सविस्तर चर्चा इस लेख में करेंगे तो चलिए जानते हैं:

LLB Full Form In Hindi

एलएलबी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? LLB Full Form In Hindi

एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है?

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ होता है और लेटिन भाषा में “लेगम बेकालयुरेस” यह एलएलबी का संक्षिप्त नाम हैं। और एलएलबी यह एक लॉ का कोर्स हैं जिसे पूरा करने के बाद आप एक लॉयर बनते हैं याने की आप एक वकील बनते हैं। जो जो छात्र LLB पूरा कर लेते वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) मैं स्वयं को पंजीकृत करने के बाद वह कानून का अभ्यास शुरू कर सकते हैं। लैटिन भाषा में “लेगम बेकालयुरेस” एलएलबी का संक्षिप्त नाम है।

आख़िर एलएलबी क्या होता है? (LLB Kya Hota Hain)

एलएलबी यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री है जिसे कानून के विनियमों और कानून नियमों का एक समूह हैं।  दूसरे एलएलबी के हिसाब कोर्स होता है जिसमें आपको सभी लोगों के किसी भी Case को कैसे लड़ा जा सकता है इसके बारे में सिखाया जाता है। LLB Course में आप सभी लोगों को वकील (Advocate) काम क्या करता है? (What Advocate Works) इस विषय पर हर प्रकार की जानकारी दी जाती है और इसी को एलएलबी का कोर्स कहा जाता है।

अगर आपको वकील बनना है तो ऐसे में आपका दिमाग बहुत ही तेज होना चाहिए क्योंकि वकील का काम किसी भी क्लाइंट को बचाने का होता है अगर आपका क्लाइंट निर्दोष है तो आपको किसी भी हालत में उसको बचाना जरूरी अगर आप इन सभी काम में सफल हो जाते हैं तो आप आसानी से वकील बन सकते हो और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हो

अगर हमें एलएलबी कोर्स की बात करें तो यह हमारे देश में 3 से 5 साल का होता है जिसमें स्कूल 6 से 8 सेमेस्टर होते हैं। इन पूरे सेमेस्टर को आप सभी लोगों को पूरी ध्यान से पढ़ना होता है क्योंकी कुछ काफी आसान मिल जाते हैं और कुछ ऐसे भी मिल जाते जिन को समझना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है और कुछ ऐसे भी मिल जाते जीने समझना आसान होता है इसके लिए आपको कोचिंग भी लगाना पड़ता है आप इन सभी चीजों को अपने ध्यान में रखे आसानी से वकील बन सकते हैं।

एलएलबी कोर्स क्यों करना चाहिए?

दोस्तों सबको एलएलबी कोर्स क्यों करना चाहिए इस बारे में हमने नीचे कुछ पॉइंट्स दिए हैं जिसकी वजह से यह clear हो जाएगा की आपको एलएलबी क्यों करना चाहिए?

दोस्तों लॉ कंप्लीट करने के बाद हमारे पास बहुत सारे करियर के ऑप्शन से रहते हैं जैसे कानून और मीडिया. पॉलिटिक्स कॉमर्स और सामाजिक कार्य बिजनेस और बहुत कुछ लॉ क्षेत्र में करने के लिए होता है।

Job Security: लॉ की डिग्री कंप्लेंट करने के बाद आपको अच्छी सैलरी और तुरंत सफलता देने की गारंटी नहीं दे सकता है। अगर आप लॉक कंप्लीट करने के बाद एक अच्छे लॉयर बनते हैं तो आपको आपकी फीस के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

सम्मान और प्रतिष्ठा: कई लोग ग्रेजुएट ऐसे होते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो जाते हैं और कुछ विश्व नेता बन जाते जिन्हें बहुत ज्यादा सम्मानित किया जाता है।

स्ट्रांग रीजनिंग, एनालिटिकल स्किल्स और मास्टर इन क्रिटिकल थिंकिंग:- जब आप अपनी लॉ की पढ़ाई पूरा कर लेते हैं और अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर लेते है। तो आपको अच्छी नौकरी मिल जाती हैं।

रेलवे बनने के लिए कौन से स्किल्स होने चाहिए?

  • समय पर प्रबंधन रखना जरूरी हैं।
  • संचार का कौशल जरूरी हैं।
  • शैक्षणिक क्षमता जरूरी हैं।
  • धैर्य बनाए रखना जरूरी हैं।
  • व्यापारिक जागरूकता होना जरूरी हैं।
  • केस पर अपनी नज़र बनाए रखना जरुरी हैं।
  • कानूनी अनुसंधान और विश्लेषण
  • आत्मविश्वास और रेसिलिएंस जरुरी हैं।

हम किसमें स्पेशलाइजेशंस किसमे कर सकते हैं?

दोस्तों किसी भी विषय में स्पेशलाइज (Specialsed) हासिल करना काफी जरूरी होता है और वह कौन सा भी कार्य हो उसमें अगर हम स्पेशल होंगे मतलब कुछ खास होगे। तो हमें बहुत सारे काम के मौके मिलते रहते हैं। उसी तरह अगर आप एलएलबी में स्पेशलाइजेशन करते हैं, तो आपको बहुत सारे केसेस मिलते हैं।

  • Political Science
  • Legal Methods
  • Plea For Trial
  • Legal Writing
  • Human Rights and International Law
  • Environmental Law
  • Family Law
  • Administrative Law
  • Jurisprudence
  • Contracts
  • Law Of Evidence
  • Intellectual Property
  • Law Of Taxation
  • Banking Law
  • Crime

भारत में लॉ करने के लिए यूनिवर्सिटी | Indian Law Universities

दोस्तों अगर हमें लॉ अच्छे कॉलेज से करना है। तो हम अच्छे कॉलेजों की खोज कर रहे हैं। तो हमने आपको लॉ करने के लिए कुछ अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी नीचे उनके नाम प्रदान किए हैं:

यूनिवर्सिटीज के नामसालाना फीस (INR)
कलिंंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University)1.30 लाख
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) 1.63 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)1.20 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ (Nalsar University Of Law)2.42 लाख
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (National Law Of Law Of India)2.13 लाख

एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • एलएलबी कोर्स को करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में अपनी 12वीं मैं कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिएं।
  • जिस छात्र को एलएलबी करना है उसने अपने बारहवीं उत्तीर्ण की हो और उसके पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी हैं
  • अगर आपको 12वीं के बाद एलएलबी की पढ़ाई करनी है जो 5 साल के होता है। और अगर आपको एलएलबी को 3 साल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आपने डिग्री का होना आवश्यक है।
  • भारत में एलएलबी करने के लिए कोई भी उम्र की सीमा नहीं है।

एलएलबी के कितने प्रकार होते हैं?

एलएलबी के तीन प्रकार होते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  • BA LLB 5 years
  • BBA LLB 5 years
  • Bsc LLB 5 years

एलएलबी के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  • अगर आपको एलएलबी के लिए एप्लीकेशन करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • सबसे पहले अपने आप की चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की तरफ से एक यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • उसके बाद Website में Sign in करने के बाद अपने चुने हुए Course को Choose कीजिए जिसे आप करना चाहते हैं।
  • जब आप कोर्स को चुन लेते हैं तब अपनी शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) वर्ग आदि के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद अपने फॉर्म को जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का पेमेंट कंप्लीट करें।

FAQ

ग्रेजुएशन पास एलएलबी का कोर्स कितने साल का होता है?

ग्रेजुएशन पास करने के बाद एलएलबी का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें अलग अलग प्रकार के Semester होते हैं।

12वीं पास के बाद एलएलबी का कोर्स कितने साल का होता है?

12th Pass करने के बाद LLB का Course लगभग 3 साल का होता हैं।

एलएलबी का कोर्स किस उम्र तक कर सकते है?

LLB का Course कोई भी कर सकता है इसके लिए कोई उम्र की आवश्यकता नहीं होती।

Leave a Comment