Life Motivational Quotes In Hindi

Life motivational quotes in hindi आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त और तन्हा है आज के इस दौर में लोग तन्हा और दुखी हैं विशेष रूप से आज का युवा वर्ग सबसे ज्यादा तन्हा, निराश और हताश हैं आज का युवा वर्ग अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहता है बहुत से युवा अपने जीवन में बहुत कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन ऐसी बहुत सी परिस्थितियां आती है जो उन्हें अंदर तक तोड़ कर रख देती है उस समय समझ में नहीं आता कि क्या करना चाहिए क्या नहीं ऐसे समय में हर किसी को नहीं थोड़े से मोटिवेशन की जरूरत होती है क्योंकि मोटिवेशन हमारे लिए एक ऊर्जा की तरह काम करते हैं ।

तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।

मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।

कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।

आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं अक्सर वहीं अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।

असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।

वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !

अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय को दे क्योंकि समय इंसान को सफल नहीं बनात समय का सही उपयोग इंसान को सफल बनाता हैं।

जहां तक दिखाई दे वहां पहुंच तक पहुंचने की कोशिश करो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखाई देने लग जाएगा।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।

एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा…

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

कठिण परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ती विकसित होती हैं जिसका नाम है “आत्मबल’…

शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखें तो डिग्री एक कागज का टुकड़ा है!

शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये.
लाज़वाब मोती कभी किनारों पे नहीं मिलते…

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!

आपकी कमज़ोरियों में से ही आपकी ताकत आएगी…

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

हर किसी पर भरोसा करना मतलब धुँए के बादल से बरसात माँगने जैसा हैं…

दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है.

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।

ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और
कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते!

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है..

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो!!

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं

मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

डूबकर मेहनत करो अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता।

तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता
दुनिया को जितने का हौसला रखो..एक बार हारने से कोई फ़क़िर नहीं बनता
और एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता!!

कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है…
भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरने है..

कहते है काला रंग अशुभ होता है। पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है

बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो..!

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं…

बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी जारी रखिए

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें…

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

जीस व्यक्ती ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं कि।

मुश्किल कोई आ जाये तो ड़रने से क्या होगा, जीने की तरकिब निकालो मर जाने से क्या होगा।

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर।
चलते वक्त के साथ चल, उसमें सिमटने की कोशिश न कर।
मन में चल रहे युद्ध को विराम दें, खामख्वाह खुदसे लड़ने की कोशिश न कर..

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दुसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

वज़ीरों से मत डर ए शहंशाह तूं हुकूमत का सरताज हैं,
हारा भले ही तूं वक्त से है, दिलो में आज भी तेरा राज है!!

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…क्योंकि
दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं, कोशिशों को नहीं!!

सफ़र में मुश्किलें आये तो जुर्रत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

सम्भव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असम्भव से भी आगे निकल जाना..

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए..

जो तुफानों में पलते जा रहे हैं, वहीं दुनिया बदलते जा रहे है- जिगर मुरादाबादी

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है
तो, समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है..

उस तरह से चलने से बचो जिस तरह से डर आपको चलाए,
बल्कि उस तरह से चलिए जिस तरह से प्रेम आपको चलाए.

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें.. तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार

उच्च विचार सेना से अधिक बलवान है।
जिसके पास सिद्धांतों की शक्ति है, वह कहीं भी हारता नहीं।

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं..
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है, दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो..

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…

दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी।

परिंदो को मंजील मिलेगी यकिनन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है।

आप जैसे विचार करेंगे वैसे हो जायेंगे, अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे
और यदी जो आप अपने आप को समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है, मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।

जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं

अगर आपको लगता है कि आपके दुश्मनों की संख्या ज़्यादा नहीं है तो बस
थोड़ा कामयाब होना पड़ेगा, फिर देखिये कितनी बड़ी फौज़ तैयार हो जाती है

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता

किसी की निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को नहीं छोड़े,
क्योंकि अक्सर लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए..

लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए, हात खाली ही सही उपर उठाये रखिए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है..!

संयम हमारे चरित्र की कीमत बढाता है, परंतू मित्र और परिवार हमारे जीवन की कीमत बढाते हैं।

जो दर्द आज सह रहे हो, आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा!!

मुसीबत में अगर मदद मांगना तो सोच कर मांगना क्योंकी
मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान ज़िंदगी भर का.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों ना हो.

काबिल-ए-तारीफ होने के लिए, वाकिफ़-ए-तकलीफ़ होना पड़ता है।

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता

अनुभव केवल नाम है जो आदमी ने अपनी ग़लतियों को दिया है।

एक श्रेष्ठ व्यक्ती कथनी में कम और करनी में ज्यादा होता है।

तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं।

जमाने में आये हो तो जिने का हुनर भी रखना, दुश्मनों का कोई खतरा नही बस अपनों पे नजर रखना…

माता-पिता जानते हैं कि, वो रह तो रहे हैं बेटों के घर में मगर वैसे नहीं जैसे बेटे रहते थे उनके घर में!

हर पेड़ छाया दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया भी बड़ा सुकून देती है..

सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ..अगर तूझमें नहीं तो कहीं नहीं

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं! उसके लिए दिनभर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं।

अपनी कमियों को सिर्फ हम दूर कर सकते है और कोई नही;
बाकी सब केवल इनका फायदा उठाना जानते है।

समय के पास इतना समय नहीं कि आपको दोबारा समय दे सकें।

जो बदला जा सकें, उसे बदलिये जो बदला न जा सकें, उसे स्वीकारियें
और जो स्वीकारा न जा सकें, उससे दुर हो जाईये लेकिन खुद को खुश रखिये… वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है

जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते तब वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है..

आसमानों से फ़रिश्ते जो जाए, वो भी इस दौर में सच बोलें तो मर जाए.

जो आपकी बुराई करते हैं, उन्हे करने दो क्योंकी बुराई वहीं करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते..!

झुठ भी कितना अजीब है खुद बोलो तो अच्छा लगता है और दुसरे बोले तो गुस्सा आता है

खुश रहना चाहते हैं तो लोगों की बातों पर कम और अपने विचारों पर ज़्यादा ध्यान दें।

बोलना तो सब जानते है पर ‘कब’ और ‘क्या’ बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते है।

किसी को कमज़ोर मत समझो। 5 रुपये का पेन भी 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है..

कभी-कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते हैं, जिनसे हमारा कोई रिश्ता तक नहीं होता.

अहंकार कभी सच को स्वीकार नहीं करता और सच को जानने वाला कभी अहंकार नहीं करता

भलाई करते रहिये पानी की तरह, बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं, वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तब उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है

किसी में कोई कमी दिखाई दे तो उससे बात करें मगर हर किसी में कमी दिखाई दें तो खुद से बात करें

“जुनून” आपसे वो करवाता है, जो आप नहीं कर सकते।
“हौसला” आपसे वो करवाता है, जो करना चाहते है।
“अनुभव” आपसे वो करवाता है, जो आपको करना चाहिए

जब ज़मीर गुलामी का आदि हो जाएं, तब ताक़त कोई मायने नहीं रखती

हवा में सुनी हुई बातों पर यकिन न करें के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते है।

आपको सच्चाई जाननी होगी। सत्य आपको मुक्त कर देगा.

हम सभी एक दुसरे से अलग है, इसीलिए चिसी को Judge करना गलत है।

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों मिठी लगने लगे तब समझ लिजीए कि जीना आ गया..

अपना दर्द सबको ना बताएं क्योंकी सबके घर मरहम नहीं होता मगर नमक हर एक का घर होता है

हारता वह है जो हिम्मत गँवा बैंठता है..

सफल रिश्तों के यही उसूल हैं.. बातें भूलिए जो फिजूल हैं!

वक़्त गूंगा नहीं बस मौन हैं, वो आने पर बता देता हैं किसका कौन हैं…

बहुत कमियाँ निकालते है हम दुसरों में अक्सर..आओ एक मुलाकात जरा आईने से भी कर लें…

किसी को लात मारने से पहले हम खुद कहाँ खड़े है इसका पता होना चाहिए..

अदब सिखना है तो कलम से सिखो जब भी चलती है, सिर झुकाकर चलती है।

किसी कि एक भूल पर नाराज़ होने से पहले अपनी दस भूलों को भी गिन लेना चाहिए।

न कद बड़ा न पद बड़ा, मुसिबत में जो साथ खड़ा, वो सबसे बड़ा।

दुसरों के बारें में उतना ही बोलो जितना खुद के बारें में सुन सकों

वक्त दिखाई नही देता, पर दिखा बहुत कुछ देता है।

गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते है।

अगर नियत अच्छी हो, तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

अरब खरब धन जोड़िये करिये लाख फरेबइसे रखोगे तुम कहाँ, नहीं कफ़न मैं जेब…

कभी किसी को कम मत आँकना आप शक्तिशाली हो पर समय आप से भी अधिक शक्तिशाली है।

गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते है।

अगर नियत अच्छी हो, तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पड़ता है
और गुणवान बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पड़ता है।

न किसी के अभाव में जियो, किसी के प्रभाव में जियो ये ज़िंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो

रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो,
कभी “मान” लिया करो कभी “मना” लिया करो

सर पर चढ़ कर बोल रहे है पौधे जैसे लोग,

पेड़ बनें खामोश खड़े है कैसे-कैसे लोग…

भगवान से ना ड़रो तो चलेगा लेकिन कर्मों से जरूर ड़रना,
कि किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है।

ये रोटी भी सस्ती नहीं है यारो, कोई इसे कमाने को दौड़ता है तो कोई इसे पचाने को..

अगर उस इंसान को ढूंढ़ रहे हो जो तुम्हारी जिंदगी बदल सकता है..
एक बार आईने में देख लो क्योंकि खुद से ज्यादा हमें कोई नहीं बदल सकता।

जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए, और जो लोग मन से उतरते है उनसे संभल कर रहिये।

एक उम्मीद बार-बार आकर अपने टुकड़े तलाश करती है -गुलज़ार

अपने रिश्तों और पैसों कि कदर एक समान करें क्योकि
दोनों कमाने मुश्किल है लेकिन गंवाने आसान।

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है,
जितना कि सिखने की इच्छा ना रखना।

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है..खुद पर रखो तो ताकत और दुसरे पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है।

वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे..

कमज़ोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती है,
क्योकि वह उस समय वार करता है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते।

ज़िंदगी अक्सर नये रिश्तों की आहट से पुराने रिश्ते तोड़ देती है

अपनी तारीफ़ खुद करें क्योकि बुराई करने के लिए पुरी दुनिया मौजूद है।

क्रोध एक ऐसा तेज़ाब है जो जिस चीज़ पर ड़ाला जाता है,
उससे ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमें वो रखा है।

खुद की प्रगती में इतना वक्त लगा दो…किसी और कि निंदा करने का वक्त ही ना बचें।

क्रोधीत रहना जलते हुए कोयले को किसी दुसरे व्यक्ति पर फेंकने की इच्छा से पकड़े रहने के समान है।
यह सबसे पहले आपको ही जलाता है।

बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना…
जीस तराजू पर पर दुसरों को तोलते हो, कभी उसपर खुद बैंठकर देखना!!

इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले

जबतक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तबतक आप उपरवालें पर भी विश्वास नहीं कर सकते…

जलो वहाँ जहां जरूरत हो, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते।

किसी को हरा देना बेहद आसान है लेकिन, किसी को जीतना बेहद मुश्किल..

जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो…जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे;

संसार में शरीफ बनने से काम नहीं चलता…जितना दबो, लोग उतना ही दबाते है।

जिम्मेदारीयां इंसान को वक्त से पहले बड़ा बना देती है।

समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते है।

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं क्योकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस छोड़नी पड़ती है।

गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है, पर इन्हें
स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है।

किसी की तारीफ करने के लिए जिगर चाहिए…
बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती है!!

एक पिता ने क्या खूब कहा..कि मुझे इतनी फुर्सत कहां की मै तक़दीर का लिखा देखूं,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूं कि मेरी तक़दीर बुलन्द है।

“काम पड़ सकता है” आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे है..

जीवन में सपनों के लिये भी अपनों से दुर मत होना,
क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों कोई मोल नही है।

सोचो तो आप बिल्कुल अकेले हो!! ठीक से सोचों तो यही सत्य है।

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं, नज़रों से गिरने कोई मौसम नहीं होता

जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है,
तब सबसे पहले वो अपनी जुबान की मिठास खत्म कर देता है।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है, यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त, इसे खोना नही है.

जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है; इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब है।

तुफान भी आना जरूरी है जिंदगी में, तब जाकर पता चलता है
कौन हात छुड़ा कर भागता है और कौन हात पकड़ कर।

दिल लगाने से अच्छा है पौधे लगाऐं, वो घाव नहीं देगे कम से कम छाँव तो देंगे..

जिसे खुद की गलती नज़र नहीं आती उस इंसान से दूरी बना लेना ही बेहतर होता हैं

इंसान की समझ बस इतनी है; जब उसे जानवर कहा जाए तो वो नाराज हो जाता है,
जब उसे शेर कहा जाए तो खुश हो जाता है।

जो सबकी घड़ी में बज रहा है वह सबके हिस्से का समय नहीं है !

कभी किसी की बुराई मत करो, बुराई तुम में भी हैं और जुबान दुसरों के पास भी हैं…

ज्ञान स्वयं मे एक वर्तमान है, इंसान तो केवल उसका आविष्कार करता है।

कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए तो
शमशान का एक चक्कर लगा आना, तुमसे बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े है।

जब तक जिना तब तक सिखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

कष्ट और क्षती सहने के पश्चात मनुष्य अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है।

झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चूप करा देती है,
परंतु सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे इंसान कि जड़ें हिला देता है…!

लोग आपको नहीं आपके अच्छे वक़्त की अहमियत देते हैं..

समय जब नाच नचाता है तो सगे संबंधी कोरियोग्राफर बन जाते है।

बुरा इतना ही करो, जब खुद पर आए तो बरदाश्त कर सकों

उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों छोटी सी ज़िंदगी है, नफ़रत कब तक करोगे

जीवन में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं। अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते है।

झुकना बहुत अच्छी बात है नम्रता कि पहचान है.. पर आत्मसम्मान खोकर झुकना खुद को खोने जैसा है

Leave a Comment