करीना कपूर का जीवन परिचय Kareena Kapoor Biography In Hindi

Kareena Kapoor Biography In Hindi करीना कपूर भारतीय फ़िल्म उद्योग बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है। करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है। करीना कपूर खानदान से अभिनय करने वाली 4थी पीढ़ी है। सिनेमा जगत की फर्स्ट फैमिली की इस लाड़ली बेटी का प्यार का नाम या कहें निक नेम बेबो है। इन्होने कॉमेडी, रोमांटिक, क्राइम और ड्रामा सभी तरह के किरदार निभाए है। अपने करियर में करीना ने कई तरह के चैलेंजिंग रोल किए हैं। करीना कपूर सिर्फ़ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक डिजायनर और लेखिका भी है।

Kareena Kapoor Biography In Hindi

करीना कपूर का जीवन परिचय Kareena Kapoor Biography In Hindi

करीना कपूर का जन्म एवं परिचय :-

करीना कपूर बॉलीवुड की एक भव्य, जीवंत और बहुमुखी अभिनेत्री हैं जो प्रसिद्ध कपूर परिवार से हैं। उनका जन्म 21 सितंबर, 1980 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता के घर हुआ था। वह प्रसिद्ध अभिनेत्री करिश्मा कपूर की छोटी बहन हैं। उन्होंने वेलहेम गर्ल्स हाई स्कूल में अपना नामांकन कराया। करीना का मन ज्यादा पढाई में नहीं लगता था, इस इंस्टिट्यूसन में वे अपनी माँ को खुश करने के लिए जाया करती थी। करीना की बहन करिश्मा कपूर भी हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है। करीना का पूरा खानदान ही सिनेमा से जुड़ा हुआ है। साल 2000 में करीना कपूर के फिल्मी सफर की शुरुआत ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से हुई।

करीना कपूर की शिक्षा :-

करीना कपूर की शुरुआती पढाई मुम्बई के ही एक नर्सिंग स्कुल में हुई है, जिसका नाम जमनाबाई नरसी स्कूल है। फिर वह देहरादून चली गई जहाँ पर उन्होंने वेलहेम गर्ल्स हाई स्कूल में अपना नामांकन कराया। करीना का मन ज्यादा पढाई में नहीं लगता था, इस इंस्टिट्यूसन में वे अपनी माँ को खुश करने के लिए जाया करती थी। गणित को छोड़कर और किसी भी विषय में उनकी ज्यादा रूचि नहीं थी।

स्नातक की पढाई करने के बाद विले पारले जो की मुम्बई में है के मिथिला बाई कॉलेज से कॉमर्स से स्नातक के लिए दो वर्ष की पढाई की।
यूनाइटेड स्टेट के हारवार्ड समर स्कूल में 3 महीने के ग्रीष्मकालीन सत्र में माईक्रो कम्प्यूटर की पढाई के लिए नामांकन कराया ।
एफटीआईआई के सदस्य किशोर नामित से अभिनय सीखने लगी।

करियर की शुरूआत :-

करीना कपूर की पहली फिल्म 2000 में रिलीज़ हुई जे. पी. दत्ता की रिफ्यूजी थी जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ अभिनय किया था। यह फिल्म हिट नहीं थी, लेकिन एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाने के लिए उसके अभिनय कौशल की बहुत प्रशंसा की गई थी। उन्होंने रिफ्यूजी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड लक्स फेस ऑफ द ईयर जीता।उनकी अगली फिल्म मुझसे कुछ कहना है जो बहुत हिट हुई। सन 2000 में ही इनकी फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ आई, जिसमे इनके हीरो तुषार कपूर थे यह फ़िल्म हिट रही.फिर इनकी सुभाष घई द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘यादें’ आई, जिसमे इनके हीरो ऋतिक रोशन थे।

करीना कपूर की कुछ बहुप्रशंसित भूमिकाओं में “पूजा” मेगा हिट कभी खुशी कभी गम, संतोष सीवान की अशोका में योद्धा “कौरवकी” और चमेली में भूमिका शामिल है, जहां वह एक वेश्या की भूमिका निभाती हैं।

  • सन 2006 में करीना कपूर की तीन फिल्मे आई, एक थी ‘36 चाइना टाउन’ जोकि एक थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमे उनके हीरो शाहिद कपूर थे।
  • सन 2009 में उनकी फ़िल्म आई ‘कम्बक्ख्त इश्क’, जिसमे उनके सहयोगी कलाकार अक्षय कुमार थे।
  • सन 2011 में फिर उनकी फिल्म आई बॉडीगार्ड जिसमे उनके हीरो सलमान खान थे।
  • करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 में पटौदी खानदान के इकलौते वारिश सैफ अली खान से शादी करके करीना कपूर बन गईं करीना कपूर खान।
  • हालांकि बॉलीवुड ने अपनी चहेती बेबो को एक और प्यारा सा नाम दिया, सैफीना। कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान के बेटे की इस शादी को जमकर कवरेज मिली।
  • करीना ने अपने पति सैफ अली खान के साथ भी ‘कुर्बान’ और ‘एजेंट विनोद’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है, हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
  • आदित्य पौडवाल का जीवन परिचय

करीना कपूर एक लेखक :-

  1. ‘Don’t Lose Your Mind, Lose Your Weight’
  2. ‘Women and The Weight Loss Tamasha’
  3.  ‘The Style Diary of a Bollywood Diva’

मशहूर फिल्में :-


करीना कपूर के पति का नाम क्या है?

सैफ़ अली ख़ान 

करीना कपूर का जन्म कब हुआ

21 September 1980

करीना कपूर की सगी बहन कौन है?

 करिश्मा कपूर

Leave a Comment