आईटीआई का हिंदी में क्या अर्थ होता है? ITI Full Form In Hindi

ITI Full Form In Hindi दोस्तों हम सभी को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अच्छे एजुकेशन की जरूरत होती है और अगर हम अच्छा एजुकेशन नहीं लेते तो हमें जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अच्छा एजुकेशन लेना भी जरूरी है। तो आज हम इस लेख में हम आईटीआई के बारे में जानने वाले है। तो आईटीआई आखिर क्या होता है? और हम आईटीआई कैसे कर सकते हैं? इस बारे में इस लेख में हम सविस्तर से चर्चा करेंगे। अगर आपको आईटीआई के बारे में सारी जानकारी जानेंगे। तो इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। ताकि आपके दिमाग में आने वाले हर सवालों का जवाब आपको मिल सके तो चलिए जानते हैं आईटीआई के बारे में:

ITI Full Form In Hindi

आईटीआई का हिंदी में क्या अर्थ होता है? ITI Full Form In Hindi

आईटीआई फुल फॉर्म: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute)

  • कोर्स का साल: 6 महीने से 2 साल तक
  • पात्रता: 8वीं, 10वीं और 12वीं पास
  • एज लिमिट: 14 – 40 वर्ष
  • कोर्स फीस: 1000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए
  • सैलेरी: 8000 – 15,000 रूपए तक
  • प्रमाण पत्र: NCVT

Iti kya hai?

आखिर आईटीआई होती क्या है और हम आईटीआई कैसे कर सकते हैं यह सवाल बहुत से छात्रों के दिमाग में चल रहा होता है तो इसका जवाब ऐसा है कि जब आप अपने दसवीं या 12वीं पूरी करने के बाद कंफ्यूज हो जाते हैं और अपने आने वाले भविष्य में कोई कैरियर दिखाई नहीं देता इसलिए काफी छात्रा आईटीआई को चुनते है क्योंकि इसमें अच्छा खासा कैरियर बन जाता है जब आप अपनी 10वीं और 12वीं पास करते हैं तो आप आईटीआई के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईटीआई यह भारत में सबसे अच्छा और लोकप्रिय कोर्स होने का कारण यह कि इस कोर्स को 8वीं और 10वी के बाद किया जा सकता हैं। आईटीआई कोर्स को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ एंप्लॉयमेंट और ट्रेनिंग में वो ऑफिस में ट्रेनिंग और स्किल बढ़ाने के लिए वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट को पूरे देश में लागू कर दिया है। ताकि छात्र इस इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ सके और एक नया मोड़ दे सके।

आईटीआई यह एक ऐसी इंडस्ट्री हैं जिसमें करियर की ग्रोथ की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं। जिन विद्यार्थी छात्रों ने आठवीं पास की है वह इस इंडस्ट्री का फायदा उठा सकते हैं। आईटीआई यह कोर्स सरकारी या प्राइवेट से दोनों संस्थानों से आईटीआई का कोर्स किया जा सकता है। 17 आठवीं या फिर दसवीं पास विद्यार्थी आईटीआई करने के बाद डिप्लोमा करके बेहतर कैरियर बना सकते हैं.

ITI का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है। आईटीआई हमारे देश में काफी लोकप्रिय और एक अच्छा कैरियर माना जाता है आईटीआई का हिंदी में अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।

आईटीआई का हिंदी में फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है और आईटीआई का इंग्लिश में फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है।

आख़िर आईटीआई क्या है?

आईटीआई की शुरुआत 1950 में डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग (Directorate General Of Training) के द्वारा भारत सरकार द्वारा आईटीआई के शुरू कर कर आ गया था आईटीआई का मुख्य उद्देश्य इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक पीटर इलेक्ट्रिशियन मशीनरी इन सब में छात्रों को ट्रेन करना होता है जिसे करने के बाद उन्हें बहुत से कंपनी में अच्छे काम के ऑफर्स मिलते हैं। और वह अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं।

आईटीआई का कोर्स का समय 6 महीने से लेकर 2 साल तक होता है इस ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत लगभग 130 विभिन्न प्रकार की टॉपिक पर शिक्षा प्रदान की जाती है।

अगर आईटीआई की ट्रेनिंग सेंटर की बात की जाए तो यह पूरे भारत में लगभग 12000 ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेंटर 12000 इंस्टिट्यूट सेंटर में लगभग 2300 गवर्नमेंट सेंटर और 9700 प्राइवेट सेंटर मौजूद है।

और आईटीआई का यह आंकड़ा पिछले काफी सालों से लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि लगभग 20000 के करीब अभी के समय में पहुंच गया है साल 2022 से लेकर 2030 से आए थे से ट्रेनिंग कोई विद्यार्थी की संख्या 40% भारत में बढ़ चुकी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आईटीआई में कैरियर करने की बहुत सारे आपके पास ऑप्शन नहीं तो आप भी आईटीआई में अपना भविष्य बना सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

ITI कितने प्रकार के होते है?

आईटीआई के कोर्स में दो प्रकार उदय एक ऐसा कि जो इंजीनियरिंग का रेट होता है और एक बिना इंजीनियरिंग का ट्रेड होता है।

बिना इंजीनियरिंग ट्रेड के नाम | ITI NON ENGINEERING TRADE NAMES

  • Dress Making
  • Desktop Publishing Operator
  • Commercial Arts
  • Computer Operator and Programming Assistant
  • Cutting and Sewing
  • Photography
  • Food Production
  • Needle Work
  • Fashion Designing
  • Health Inspector
  • Hair and Skincare
  • Textile Designing
  • Office Assistant in Computer Operator
  • Secretarial Practice
  • Hospital House Keeping
  • Agro-Processing
  • Resource Person

आईटीआई की इंजीनियरिंग ट्रेड के नाम | ITI ENGINEERING TRADE NAMES

  • Radio Mechanic
  • TV Machanic
  • Draughtsman Civil
  • Production and Manufacture Sector
  • Mechanic Ref. and Air Conditioning
  • Mechanist Grinder
  • Information Technology
  • Electronic system Maintenance
  • Electronic Mechanic
  • Radiology Mechanic
  • Surveyor
  • Draughtsman Mechanical
  • Electrician
  • Electricals sector
  • Automobiles Sector
  • Information Technology Sector
  • Wire Man
  • Turner
  • Mechanist
  • Fitter
  • Architectural Assistant
  • Automotive Body Repair
  • Auto Electrician
  • Carpenter
  • Automotive Paint Repair
  • Computer in Hardware and Networking
  • Mechanic Diesel
  • Spray Painting
  • Mechanic Tractor
  • Interior design and Decoration
  • Plastic Processing Operator
  • Plumber
  • Welder
  • Sheet Fabricator
  • and many more

ITI का कोर्स करने के लिए योग्यता होनी चाहिए?

  • ITI का कोर्स करने के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य हैं।
  • 12 वीं पास होना आईटीआई के लिए अच्छा माना जाता है।
  • भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य हैं।
  • टेक्निकल में बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य हैं।

ITI का कोर्स कैसे करे?

आईटीआई का कोर्स कैसे करना है इस बारे में हमने नीचे कुछ पॉइंट्स दिए हैं। उनके हिसाब से आप आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको जिस आईटीआई का ट्रेड करना है उसका चुनाव करें।
  • सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से एडमिशन लेने के लिए आईटीआई की एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करें।
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करके आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आईटीआई किस कोर्स करने के लिए डाक्यूमेंट्स और फीस इन सभी की जानकारी आपको एप्लीकेशन पढ़ते वक्त विस्तार से दी गई होती हैं। तो आप उसके अनुसार आईटीआई की फीस बन सकते और अपने डॉक्यूमेंट को जमा कर सकते हैं।

FAQ

आईटीआई का कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई का कोर्स 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक होता है।

आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यह आईटीआई का फुल फॉर्म होता हैं।

आईटीआई को हिंदी में क्या कहा जाता है?

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई को हिंदी में कहा जाता है।

आईटीआई का कोर्स कब किया जाता है?

आठवीं और दसवीं कक्षा के बाद या फिर 12वीं के बाद आईटीआई का कोर्स किया जाता है।

Leave a Comment