पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का जीवन परिचय Imran Khan Biography In Hindi

Imran Khan Biography in Hindi इमरान खान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर थे जिन्होंने दो दशकों तक क्रिकेट खेला. राजनिति में आने के पहले कई सामजिक कार्य भी कर चुके है. जब भी पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटरों की बात होती है तो इस सूची में सबसे पहला नाम इमरान खान का आता है.आज हम उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें जानेंगे कि उनका जन्म कब और उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या किया……..

Imran Khan Biography In Hindi

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का जीवन परिचय Imran Khan Biography In Hindi

इमरान खान का आरंभिक जीवन –

इमरान खान का जन्म 25 नवम्बर 1952 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ. इनके पिता का नाम इकारमुल्लाह खान नियाजी और इनकी मां का नाम शौकत खानम था. जो साइकोलॉजिस्ट हैं. इनके पैत्रक पश्तून जाती के है जो कि नियाजी जनजाति से संबंधित है. इनकी चार बहने थी . इमरान खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं.

शिक्षा –

इन्होने अपनी शिक्षा लाहोर एचिसन कॉलेज और इंग्लैंड के रॉयल ग्रामर स्कूल से प्राप्त की. इमरान को उनके पिता ने इंग्लैंड में रॉयल ग्रामर स्कूल वॉरसेस्टर में पढ़ाई करने भेजा.इमरान अपने युवावस्था में एक शांत और शर्मीले लड़के थे. आगे की पढाई के लिए इन्होने  1972 में इंग्लैंड ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. इमरान ने क्रिकेट खेलने की अपनी काबिलियत और अपने आकर्षक व्यक्तित्व से जल्द ही इंग्लैंड में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली.

लव लाइफ और मेरिज लाइफ-

आठ साल के लंबे अफेयर के बाद यह जोड़ी 10 जनवरी 2011 को शादी के गठबंधन में बंध गयी. 1995 में पारंपरिक इस्लामी समारोह में एक पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई. इनके दो पुत्र है सुलेमान और कासिम. न 2004 में इनका तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए .हालांकि, जेमिमा को पाकिस्तान का खान-पान और रहन-सहन रास नहीं आ रहा था.

इस बीच जेमिमा ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया. 2015 में इन्होने दोबारा शादी की इस्लामाबाद में अपने घर पर ब्रिटिश पाकिस्तानी तलाक शुदा महिला रहम खान से गुप्त तरीके से शादी की. 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया. 2018 में रेहम खान ने अपनी आत्मकथा में इमरान खान पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए.

इमरान खान का क्रिकेट कैरियर –

  • बेहतरीन तेज गेंदबाज  के तौर पर जाने जाते हैं.
  • इमरान ने 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
  • उन्होंने अपना पहला टेस्ट 3 जून 1971 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला.
  • ये दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते है .
  • 976 – 1977 में इन्हें राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना शुरू किया .
  • इमरान खान ने ही पाकिस्तान को अब तक का एकमात्र एक दिवसीय फार्मेट का विश्व कप दिलवाया है.
  • इन्होने 75 टेस्ट मैच में 3000 रन और 300 विकेट प्राप्त किए .
  • इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 362 विकेट लिए.
  • 30 साल की आयु में 1982 में इन्हें क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया.
  • संन्यास के बाद के कई वर्षों में इमरान खान ने क्रिकेट कमेन्ट्री के साथ-साथ जानी-मानी पत्र पत्रिकाओं में क्रिकेट पर अनेकों लेख लिखे.

कैसे चुना जाता है पाकिस्तान में  प्रधानमंत्री-

  • 1992 में ये क्रिकेट से राजनीती में आ गए.
  • पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं
  • पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन इन्हें सफलता प्राप्त नही हुई और इनकी पार्टी दुसरे स्थान पर रही .
  • हालांकि 2018 में इमरान की पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं  मिला.

इमरान से जुड़े कुछ विवाद-

  • इमरान का क्रिकेट करियर कई विवादों से घिरा रहा है, इनपर मैदान में बॉल से छेड़छाड़ करें के आरोप लगे.
  • जब क्रिकेट खेलते थे तब उन्हें प्लेबॉय कहा जाता था
  • इन्होने ब्रिटिश अरबपति जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी जमीमा से निकाह किया

यह लेख अवश्य पढ़े –


इमरान खान क्यों प्रसिद्ध है?

क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले खान को बाद में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की स्थापना करते हुए, खान ने 2002 के आम चुनाव में नेशनल असेंबली में एक सीट जीती और 2007 तक मियांवाली से विपक्षी सदस्य के रूप में काम किया।


इमरान खान को कौन सा पुरस्कार दिया गया?

7 दिसम्बर, 2005 को ख़ान ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति नियुक्त किये गए, जहां वे बॉर्न इन ब्रैडफोर्ड अनुसंधान परियोजना के संरक्षक भी हैं। अंग्रेज़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रमुख ऑल-राउंडर होने के कारण ख़ान को 1980 और 1976 में द क्रिकेट सोसायटी वेदरऑल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


इमरान खान ने इस्तीफा कब दिया?

इमरान खान 11 अप्रैल, 2022 को प्रधानमंत्री के रूप में बदलने के लिए शरीफ को चुने जाने से कुछ मिनट पहले, 131 पीटीआई सांसदों ने इस्लामाबाद में संसद भवन में सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया.

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का नाम क्या है?

Pakistan Tehreek-e-Insaf

Leave a Comment