Importance of wife in husbands life quotes in hindi पति-पत्नी का असली रिश्ता सबसे अच्छे और दीर्घकालिक संबंधों में से एक होता है, कभी मीठा मना होता है तो कभी खट्टा होता है, लेकिन अंत में वे एक खुश जोड़े की तरह साथ आते हैं, पत्नी के लिए प्रेम शायरी हिंदी, पति के लिए प्रेम संदेश हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव हिंदी शायरी,लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी इन स्टेटस की मदद से आप एक मिनट में अपने पति या पत्नी को इंप्रेस कर देंगे और अगर वो आपसे नाराज हैं तो ये कोट्स उनकी सोच बदल देंगे।.
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
हमशे नाराज मत होना कभी, यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है.
बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ.
मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा”.
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है.
तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है.

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.
जब-जब तेरी याद आई है,
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है.
जहाँ टकरार होता है,
वहाँ प्यार भी होता हैं.
हम कहें तुम जान जाओ,
ये भी कोई मुहब्बत है
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
ये जब-जब कहता हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो.
इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ,
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू
मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.
जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,
उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.
प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,
और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में.
मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.

प्यार करो तो ऐतबार भी करों,
वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है.
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.
मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें.
मेरे इश्क की जान तुम हो,
मेरे इश्क की पहचान तुम हो,
मेरे इश्क की भाषा तुम हो,
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो.
रिश्तें हमारा पति पत्नी का है,
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो.
पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी।
बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज।
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा।
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते,
जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते।
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
तब भूल के सारी दुनियादारी,
एक को दिखानी चाहिए समझदारी।
आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत,
जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत।
पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,
जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,
ये सारा आसमां है मेरा।
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
पति-पत्नी के प्यार को मुश्किल है बयां करना,
ये उतना ही पाक है जैसे मस्जिद में नमाज अता करना।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती,
जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती।

पति-पत्नी की खुशहाल जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,
तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत।
बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,
ये गुलामी नहीं, है रिश्ते को खुशहाल बनाना।
जो शादी में सात जन्मों तक साथ रहने का देते हैं वचन,
ऐसे पति-पत्नी की जिंदगी में नहीं आती कोई अड़चन।
पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा,
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता।
विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता,
दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता।
नई बहू बनकर आए तो लगती है एक पहेली,
रिश्ता सुलझ जाए, तो पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली।
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी।
दो पहियों के बिना नहीं चल सकती है गाड़ी,
परिवार में भी जरूरी है, पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी
है हिम्मत तो निभाओ एक दिन पत्नी का किरदार,
बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का दीदार।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार झुकना पड़े तो रुक जाओ।
रिश्ता टूटने लगे, तो उसे फिर से संवार लेना,
साथ देने वाले मुश्किल से मिलते हैं यारों,
बात बन जाए, तो नजर उतार लेना।
वो बात ही क्या जिसमें तेरा जिक्र न हो,
वो एहसास ही क्या जिसमें तेरी खुशबू का इत्र न हो।
पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए।
पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,
और न मोतियों का हार,
चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार।
इस पाक रिश्ते में न आने पाए कोई शिकवा-गिला,
बड़ी मिन्नतें मांगी हैं तेरे लिए,
अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला।
जब शादी करके तू आई थी,
जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया,
यही दुआ तो मांगी थी।
अपनी नाराजगी किसे दिखाएं,
प्यार भी भला किसे जताएं,
अब रिश्ते में न रहा भरोसा,
उन पर हक भी कैसे जताएं।

आज मन कर रहा है कि तुझसे नाराज रहूं,
लेकिन ये दिल बार-बार तेरी वकालत कर रहा है।
पत्नी का अटूट विश्वास कर देता है मुझे भाव-विभोर,
अब दिल कहता है कि उसे अपना लूं और न रहूं दूर।
तेरे बारे में ही सोचते गुजर जाता है ऑफिस में सारा दिन,
घर लौटते ही प्यार में डूब जाता है यह दिल।
मेरे टूटे दिल की पूरी हर आस कर दी,
मेरी जिंदगी में आकर रंगीं हर शाम कर दी।
तू अगर पीहर गई तो गम में डूब जाऊंगा,
जो तू वापस न आई, तो जिंदगी से रूठ जाऊंगा।
इस विश्वास की डोर में खिंचाव होने लगा है,
संभल जा ए साजन, टूट गई तो गांठ अच्छी नहीं लगेगी।
सात जन्मों का साथ था तेरा-मेरा,
बांट लिया हर दुख था तेरा-मेरा,
इतनी बेरुखी कबसे दिखाने लगा मेरे हमदम,
क्या इरादा बदल रहा है तेरा-मेरा।
तेरे धोखे के बाद भी मैं तुझसे नफरत न कर पाऊंगा,
बस इतना जरूर करूंगा कि दुनिया छोड़ जाऊंगा
मैं भंवर में फंसा हूं तू बन जा मेरी शौकत,
समंदर पार कर लूंगा, है तेरे प्यार में इतनी ताकत।
तू मायके से कब लौटेगी, ये बता दे मुझे,
नींद नहीं आती है रातों में,
जरा सहला के सुला दे मुझे।
मेरी नादां हरकतों को माफ कर दिया करना,
मेरे दर्द का इलाज कर दिया करना,
अब तो सात जन्मों का साथ है हमारा,
कोई बात पसंद न आए तो आंखों से इकरार कर दिया करना।
न चांद की, न तारों की, मेरी नहीं कोई फरमाइश,
बस हर जन्म तू ही मिले, यही है मेरी ख्वाहिश।
बस दो ही वक्त तेरा साथ चाहिए था,
तू ही तू हर ख्वाब चाहिए था,
न मिले मुझे आज और न ही कल,
तेरा ही ऐतबार एक बार चाहिए था।
तू आसमां में उड़ती चुनर सतरंगी-सी,
तेरे बिना मेरी जिंदगी हो गई बेरंगी-सी।
झटककर अपने बालों को नींद से जगाया करती थी मुझे,
अब तो सपनों में ही तेरा दीदार होता है मुझे,
हो सके तो माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरे आने की आहट का इंतजार रहता है मुझे।

मेरी जिंदगी में आए और छा गए,
अब जा रहे तो लगता है,
बिन मौसम बादल आ गए।
दुल्हन के जोड़े में अप्सरा का दीदार हुआ था,
सालों बाद एहसास हुआ, वो तो लक्ष्मी का अवतार हुआ था।
जिधर देखूं उधर तू रहती है,
तेरे बिना ये सांसें रुकी रहती हैं।
बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,
अब एक रुमाल भी तेरे बिना हाथ में नहीं आता।
राधा नहीं मैंने तुम्हें रुकमणी बनाया,
अपनी सारी ख्वाहिशों को पीछे छोड़ आया,
तू साथ न निभा सकी मेरा तो क्या,
तुझे अपना बनाकर चार दिन का गुरूर तो आया।
तू कम बोलती मैं ज्यादा,
यूं ही कट जाता सफर आधा,
पास नहीं तू साथ है मेरे,
जरा बता तो क्या है इरादा।
लौट आएगी तो हर जिद पूरी करूंगा तेरी,
नहीं मना करूंगा अगर जान भी मांग ली मेरी।