ICICI बँक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे? ICICI Bank Credit Card In Hindi

ICICI Bank Credit Card In Hindi आज की इस दुनिया में हम बैंकों के बिना अपने व्यवहार सोच भी नहीं सकते, लेकिन 100 साल पहले लोग इन बैंकों पर विश्वास नहीं रखते थे और अपनी राशि या धन रखने के लिए वह अपना घर ही सबसे अच्छा और सुरक्षित स्थल मानते थे । लेकिन जैसे-जैसे भारत में शिक्षा का प्रसार हुआ, बैंकों के बारे में जागृति हो गई वैसे वैसे लोगों को पता चला कि बैंक हमारे फायदे के लिए ही है।

ICICI Bank Credit Card In Hindi

ICICI बँक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे? ICICI Bank Credit Card In Hindi

घर में पड़े तो हमारे पैसे बढ़ते नहीं लेकिन बैंक हमें बैंक में पैसे रखने पर कुछ परसेंट ब्याज देती है। शादी ही साथ अगर हमें नया व्यापार शुरू करना हो तो बैंक हमें कर्ज भी मुहैया करवा देती है। वक्त के साथ साथ सैकड़ों बैंक भारत में स्थापन हुए । अगर आप भारत के निवासी है तो आपने, ICICI बैंक का नाम जरूर सुना होगा आज हम इसी बैंक की एक खास सुविधा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है यह जानने वाले हैं । ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? यह जानने से पहले ICICI बैंक के बारे में हम जान लेते हैं ।

ICICI बैंक क्या है ? (What is ICICI Bank In Hindi)

5 जनवरी 1955 को इस बैंक की स्थापना हुई थी। ICICI बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।  यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

पूरे भारत में इस बैंक की 5,275 शाखाएँ और 15,589 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी उपस्थिति है।  यह बैंक 160,000 करोड़ तक हर साल रेवेन्यू जनरेट करता है । वैसे तो इस बैंक की कई सारी सुविधाएं मौजूद है लेकिन एक खास सुविधा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में आज हम जानने वाले हैं ।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? (ICICI Bank Credit Card In Hindi)

दोस्तो अगर आप हमेशा बँकिंग फॅसिलिटी का उपयोग करते है तो आपने क्रेडीट कार्ड शब्द जरूर सुना होगा. यह एक ऐसी सुविधा है जो भारत के बहुत सारे बँको द्वारा ग्राहक को प्रदान की जाती है. क्रेडिट देना याने के लोन देना. ICICI BANK क्रेडिट कार्ड का आप बहोत सारा उपयोग करके लाभ उठा सकते है.

अपने मनपसंद की चीजे खरीदना हो या शॉपिंग करनी हो, सबकुछ आप इस कार्ड की मदत से कर सकते है. वैसे तो इस कार्ड के कइ सारे प्रकार मौजूद है चलीए है एक एक करके इन सभी कार्ड को संक्षिप्त मे जान लिया जाये.

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार हैं ?  (Types Of ICICI Bank Credit Card In Hindi)

1) ICICI BANK CORAL VISA CREDIT CARD :-

इस कार्ड की जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल फीस ₹500 है। ICICI बैंक की Anniversary पर आप 10,000 तक पेबैक पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से BookMyShow और Inox पर कम से कम 2 मूवी टिकट खरीदने पर 100 रुपये तक की  25% छूट प्राप्त करें।  इसका आप एक महीने में दो बार लाभ उठा सकते हैं। आप ICICI बैंक के कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के माध्यम से डाइनिंग ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

2)  ICICI BANK PLATINUM CREDIT CARD :-

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई भी जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल फीस नहीं देनी होंगी । ICICI बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक Transaction पर पेबैक पॉइंट अर्जित करने में आपकी सहायता करेगा। आप आसानी से यात्रा, मूवी वाउचर, मोबाइल, उपकरण, और जीवन शैली उत्पादों आदि के लिए पेबैक पॉइंट्स को Redeem कर सकते हैं।

3) Make My Trip ICICI Bank Signature Credit Card :-

इस क्रेडिट कार्ड से 1,500 रुपये का My Cash Plus  एमएमटीब्लैक नामांकन प्राप्त करें, और जब आप शामिल हों तो 2,500 रुपये का MakeMyTrip हॉलिडे वाउचर भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड से आपको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे का लाउंज का एक्सेस मुफ्त मिलता है ।

4) ICICI Bank HPCL Coral Credit Card :-

इस कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹199 है. ICICI बैंक एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड के साथ आप ICICI बैंक रिवार्ड्स से 500 रुपये के ईंधन के लिए 2,000 पेबैक पॉइंट रिडीम कर सकते हैं। आप ईंधन को छोड़कर व्यक्तिगत खरीद पर खर्च किए जाने वाले प्रत्येक 100 रुपये के लिए ICICI बैंक पुरस्कारों से 2 पेबैक अंक अर्जित कर सकते हैं।

5) ICICI Bank Coral credit card against fixed deposit :-

इस कार्ड की जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल फीस ₹500 है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ICICI बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड के साथ घरेलू रेलवे और हवाई अड्डे के लाउंज में निःशुल्क विज़िट प्राप्त करें। आप प्रत्येक ऑनलाइन खर्च पर 50% अधिक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। Bookmyshow.com पर दो मूवी टिकट खरीदने पर आपको 25 % तक की छूट मिलती है । इस कार्ड का उपयोग करने पर आपको अपने खाने के बिलों पर भी काफी छूट मिलेगी।

6) ICICI Bank Manchester United signature credit card :-

इस कार्ड की जॉइनिंग और रिन्यूअल फीज लगबग rs.3000 है। मैनचेस्टर यूनाइटेड संग्रहालय और दौरे के लिए Advanced बुकिंग पर आपको 20% की छूट मिलेगी। ओल्ड ट्रैफर्ड, रेड कैफे, मैनचेस्टर में  10% की छूट आपको मिलती है। स्टेडियम में किसी भी मैनचेस्टर यूनाइटेड मेगास्टोर पर छूट के रूप में आप 10% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। BookMyShow पर ‘1 खरीदें, 1 मुफ़्त ऑफ़र पाएं’ के तहत हर महीने 2 मुफ़्त मूवी टिकट आप प्राप्त कर सकते हैं ।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करें ?

  1. आप   ICICI BANK की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । https://www.icicibank.com/Personal-Banking/credit-card/apply-online.page
  2. ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म भरें और ‘ऑफर प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
  4. आपको क्रेडिट कार्ड की एक सूची दिखाई जाएगी।
  5. एक बार जब आप अपना पसंदीदा क्रेडिट कार्ड चुन लेते हैं, तो ‘Apply Now ‘ पर क्लिक करें।
  6. ‘पुष्टि करें’ (confirm) पर क्लिक करें।

तो आज के इस लेख में हमने देखा कि ICICI  बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? ICICI  बैंक क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार है ?  और ICICI  बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे Apply करें ? हम आशा करते हैं यह लेख आपको काफी पसंद आया हो ।

यह लेख अवश्य पढ़े –

Leave a Comment