IAS Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका। आज के इस लेख में हम आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है? (IAS Ka Full Form) और आईएस किसे कहा जाता है? (IAS Kaun Hain) इस बारे में हम इस लेख में जानने वाले हैं। तो आप इस लेख को अंतत पढ़े ताकि आपको आईएएस से जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से समझ में आए।
आईएएस का फुल फॉर्म क्या होता है? IAS Full Form In Hindi
आईएएस किसे कहां जाता है? IAS kya hai?
दोस्तों आईएएस अधिकारी की एग्जाम को भारत की सबसे बड़ी एग्जाम माना जाता है और आईएएस अधिकारी की पोस्ट को सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) के माध्यम से पास किया जाता है। जो कोई UPSC की एग्जाम को पास कर लेता है। वह IAS, IPS और IRS अधिकारी बनता है। आईएएस (IAS) का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS Full Form Indian Administrative Services) होता है।
हर साल यूपीएससी द्वारा अनेक गवर्नमेंट एग्जाम निकाले जाते हैं और लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन उनमें से बहुत कम लोगों का इस एग्जाम के लिए Selection होता है। इस एग्जाम में बहुत कम लोगों का सिलेक्शन होने का कारण ऐसा एक ही एग्जाम भारत की सबसे कठिन एग्जाम (Toughest Exam) में से एक है और इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार अप्लाई करते हैं और उनमें से कुछ लोगों का सिलेक्शन होता है। कुछ उम्मीदवार छूट जाते हैं तो कुछ पास हो जाते और कई लोग 1 या 2 Marks से पास होने से छूट जाते हैं।
UPSC Exam में वैसे भी उम्मीदवार होते जो प्रीलिम्स (Prelims) एग्जाम फेल हो जाते कई लोग प्रीलिम तो पास हो जाते है। लेकिन वह मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं और ऐसे भी उम्मीदवार होते जो Prelims, Mains एग्जाम पास हो जाते हैं, लेकिन वह इंटरव्यू (Interview) में फेल हो जाते हैं। जो लोग इन 3 स्टेज को पार कर लेते हैं वह अधिकारी बन जाते हैं।
आईएएस की सैलेरी कितनी होती है? IAS Ki Salary Kitni Hoti Hain?
दोस्तों एक आईएएस अधिकारी की सैलरी है 56100 रुपए Basic Pay जोकि एक Assistant Secretary और IAS Officer की Salary 250,000 सैलरी Cabinet Secretary की होती हैं।
आईएएस होने के लिए क्या पात्रता आवश्यक हैं?
दोस्तों आईएएस अधिकारी होने के लिए आपको UPSC एग्जाम देनी पड़ेगी। उसके लिए उम्र 21 साल होने चाहिए।
UPSC परीक्षा देने के लिए आपकी डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए और वह भी एक अच्छी यूनिवर्सिटी से आपने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हो। यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 37 साल तक होती है हैं।
आईएएस क्या काम करता हैं?
एक आईएएस अधिकारी का प्रशासन विभाग में महत्वपूर्ण रोल होता है। एक आईएएस अधिकारी पूर्णा जिला को संभालने का काम करता है।
एक आईएएस अधिकारी का काम उसे दिए गए Assign के आधार पर अलग प्रकार का होता है और एक आईएएस अधिकारी को तीन प्रकार के काम दिए जाते हैं। इसमें राज्य सचिवालय क्षेत्र या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और केंद्रीय सचिवालय के काम शामिल है।
एक IAS अधिकारी की भूमिका में सरकार के मामलों को संभालना शामिल है। जिसमें नीतियों का मसौदा तैयार करना, लागू करना और उसकी समीक्षा (Review) करना शामिल है। एक आईएएस अधिकारी को अलग अलग विभागों से परामर्श करना पड़ता और प्रतिनिधियों का चुनाव करना आवश्यक होता है।
एक आईएएस अधिकारी सरकारी योजनाओं और नीतियों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए जिम्मेदार होता है। एक आईएएस अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं, दंगों और बड़ी दुर्घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए जिम्मेदार होता है। वह राहत गतिविधियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है।
आईएएस अधिकारी बनने के लिए क्या वयोमर्यादा होनी चाहिए?
दोस्तों आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्र 21 साल से लेकर 40 साल तक होती हैं
आईएएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
अगर आपको आईएएस अधिकारी बनना है तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है और आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि आप इस एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं। आईएएस अधिकारी की परीक्षा आप 6 बार 32 साल तक General Category वाले उमेदवार दे सकते हैं। OBC कैटेगरी के उम्मीदवार 35 साल तक नो Attempt दे सकते हैं और Reserve Candidate यानी SC/ST के उम्मीदवार से 37 सालों तक Unlimited Attempts दे सकते हैं।
आईएएस अधिकारी का वेतन कितना होता है?
IAS Officer की सैलरी 56,100 रुपए महीना होती हैं और आगे चलकर जब आपका आए आईएएस ऑफिसर से प्रमोशन होता है तो आपकी सैलरी 250,000 कैबिनेट सेक्रेटरी के तौर पर होती है जिसमें आपको Seventh Pay कमिशन के बेस पर यह सैलरी मिलती है।
FAQ
आईएएस अधिकारी बनने के लिए क्या वयोमर्यादा होनी चाहिए?
एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए उमेदवार की वयोमर्यादा 21 से 32 साल तक होनी चाहिए। अगर उम्र कम हो तो वह उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।
आईएएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
OBC उम्मीदवार 9 बार IAS की परीक्षा दे सकते General Category उम्मीदवार 6 बार IAS की परीक्षा दे सकते हो और SC/ST के उम्मीदवार 37 साल की उम्र तक Unlimited Attempts दे सकते हैं।
आईएएस की सैलेरी कितनी होती है?
आईएएस की सैलेरी 56000 से ₹100,000 तक होती है।
आईएएस का फुल फॉर्म क्या है?
आईएस का फुल फॉर्म Indian Administrative Services होता है।
आईएएस एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक पात्रता क्या होनी चाहिए?
आईएएस एग्जाम देने के लिए आपका ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए बिना ग्रेजुएशन के आप इस एग्जाम को नहीं दे सकते है।