Holi quotes in hindi होली भारत में मनाएं जाने वाले सबसे बड़े और रंगों से भरे त्योहारों में से एक है। भले ही ये त्योहार हिंदू धर्म के लोगों द्वारा मनाएं जाने की प्रथाओं हो, लेकिन आज के समय में सभी धार्मिक समुदाय के लोग बड़े ही उत्साह के साथ होली उत्सव में भाग लेते हैं और पूरा इन्जोय करते है।अधिकांश हिंदू त्योहारों की तरह होली भी किसी निश्चित दिन पर नहीं आती है, ये त्योहार भी हर पर्व की तरह तिथि पर ही मनाया जाता है।
होली का त्योहार फागुन के हिंदू कैलेंडर महीने (मार्च में कभी-कभी) के दौरान पूर्णिमा के दिन आता है। गौरतलब है कि होली सर्दियों के अंत और गर्मी के मौसम के आगमन का प्रतीक है। होली को लेकर बधाई संदेश और शुभकामनाओं के दौर काफी लंबे समय पहले शुरु हो जाता है। लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भेज कर अपने प्रेम और सम्मान का इज्हार एक दूसरे को करते है। इस लेख में हम आपको होली से जुड़े कोट्स प्रोवाइड करेंगे , जो आप एक दूसरे को भेजने के लिए यूज कर सकते है वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट के कैप्शन के तौर पर भी इस्तमाल कर सकते है।
होली के दिन बुरी भावना से किया गया हर काम असफल होता है।।
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी , रंग जितना पक्का उतना पक्का तू मेरा यार है ।।
होली है और धूम मची है फागुन की मस्ती सब ओर छायी है ।।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी पिचकारी मारकर।।
तुम भी झूमो मस्ती में ,हम भी झूमे मस्ती में , मुबारक हो होली भीगी मस्ती में ।।
होली तो बस एक बहाना है रंगों का आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का ।।
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना , रंग दे मुझे अपने रंग में ।।
लाल हो या पीला ,हरा हो या नीला आप सभी को हैप्पी होली ।।
गिले शिकवे भुला देने का त्योहार है होली,
सबको गले लगाने का दिन है होली का ये त्योहार ।।
स्नेह के रंगो से रंग दो दुनिया को, सबको मुबारक हो खुशियो का ये त्योहार ।।
रंगो के इस पावन त्योहार होली
पर्व की आप सभी
को हार्दिक शुभकामनाएं !।
रंगों और भाईचारे के इस पर्व की
आप सभी को एक अद्भुत शुभकामनाएं,
आशा है कि आप अपने दिन का आनंद लेंगे
होली की शुभकामनाएं..!।
इस साल रखेंगे सबसे अच्छा व्यवहार
मुबारक हो सबको होली का त्यौहार..!।
जो छूपते है आज उनको ढूढ़कर रंग लगाएंगे
कुछ इस तरह से इस बार हम होली मनाएंगे
हैप्पी होली..!।
होली प्रेम और एकता का पर्व है
इस दिन का भरपूर आनंद उठाएं
आपको होली की शुभकामनाएं..।।
सदाचार की धार हो जिसमें
अपनों का उद्धार
मुबारक हो सबको ऐसा
पावन होली का त्यौहार!।
आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाइयां
आनंद उमंग हर्ष और उल्लास का यह पर्व
आपके जीवन की झोली को खुशियों से भर दे!।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली।।
होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है।।
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।।
होली आई, होली आई,
अनगिनत रंग अपने संग लाई,
घरों में पकते पकवान और मिठाई,
मेरी तरह से सबको होली की बधाई।।
खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।।
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।।
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।।
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।।
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।।
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।।
ये रंगों का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग हमने सबसे पहले भिजवाया है।।
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण, खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।।
खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग।।
रंगों तुम रंग दूँ मैं,
रंग दे ये सारा ज़हान,
बस हँसे और गले लगें,
और भूले दुश्मनी की निशान।।
आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेले होली,
बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली,
बचपन की दोस्ती और होली याद आती है,
काश, एक बार फिर हम तुम मिल कर खेंले होली।।
देते हम आपको तहदिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाए,
आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें।।
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए,
एक तारीख आने का भी इंतजार नहीं करते।।
सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो,
जैसी हँसते है फुल, दुनिया के सरे गम भुला दो
और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।।”
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।।
“सोचा किसी अपने को याद करें अपने किसी खास को
याद करे किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने
का दिल ने कहा क्यूं आप से शुरुवात करे ।।”
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार ।।
तेरे रंग में क्या रंगा….
अब दुनियाँ झूठी लगती है….
तेरे बिना अब तो…..
मेरी होली भी फीकी लगती है….
होली भी फीकी लगती है ।।
लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली
से गुलाबी रंग गुलाब से, तमाम खुशियाँ मिले आपको ये
दुवा करते है हम दिलसे।चांद की चांदनी अपनो
का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।।
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार ।।
रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार ।।
हैप्पी होली
“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक को आपको खुशियाँ और रंगो भरी होली।।”
फूलो ने खिलना छोड़ दिया
तारो ने चमकना छोड़ दिया
होली मे बाकी है अभी दिन
फिर आपने अभी से क्यूँ नहाना छोड़ दिया ।।
आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में ।।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!!
रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना ।।
न जुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से ।।
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो ये होली का त्यौहार ।।
रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।
श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार।।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली!
रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!।
न जुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से,
न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो,
डायरेक्ट दिल से ।।
रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार ।।
हैप्पी होली…
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग
लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |।
ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे।।
रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी
ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना…
हैप्पी होली ।।
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली।।
“आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए और
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में
खुशियों से भर जाए ।।”
हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली ।।
होली में वो लड़किया भी अपने
अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में
लड़को से अपने अंदर का
रावण जलाने को कह रही थी!!
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना ।।
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली ।।
हमद जी, सुरमा भोपाली,
देखो जी मौसी भी आली.
नाच रहे चाचा इमाम जी,
राधा भी करती सलाम जी।।
होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के
एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो।।
“गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है, सितारों ने
आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको
होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है ।।
इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है।।
“रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक
बात खास हो सब के दिल में प्यार
हो यही अपना त्यौहार हो।।
इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पोहोच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा के जाउंगा ।।
होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे ।।
“ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने
वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी,
और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय।।”
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी।।
तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
रंगों में रंग जाते हैं सब जोली,
हर फाल्गुन मास में आती है होली
रंगों की उड़ान लाती है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
प्यार के रंग हज़ार,
होली के दिन आते हैं चेहरे पर निखार,
होकर रंग से सराबोर, भीगे मेरा मन जब तक होती है भोर।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आज बहने दो इन रंगों को बहने दो चारों ओर,
गूंजने दो गलियों में होली है होली है का शोर
खाओ मिठाई और मीठा बोलों,
मिटाओ अपने मन का चोर
भुला दो सभी गिले-शिकवे,
खुशियां बांटो चारों ओर।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
ज़रा निकल कर देखो सड़कों पर,
आई कैसी बहार है,
होली सिर्फ एक त्यौहार नहीं,
यह तो रंगों का उपहार है।
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली!
किस रंग में तुमने रंगा है मुझको,
कोई और रंग तो चढ़ता नहीं
इस रंग में तुमको रंगना है मुझको,
यह रंग कभी फिर उड़े नहीं।
हैप्पी होली !
होली पर बचपन की याद है आई,
ज़िंदगी के उन लम्हों में कितने रंग थे भाई।
हैप्पी होली !
ना तितली के पंखों पर,
ना फूलों के सेहरे पर,
रंग खिलता है जब लगता है,
मेरी महबूबा के चेहरे पर।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
बेरंग ज़िंदगी में रंग भरने के लिए
एक दिन आया है,
गुझिया, पापड़, मिठाइयों के साथ-साथ,
होली का त्यौहार खुशियां लेकर आया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
होली के इस त्यौहार में,
आज फिर मुझको भीग जाना है,
रंगों के इस त्यौहार पर,
आज तुम सबको रंग लगाना है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से,
गुलाबी रंग गुलाब से
तमाम खुशियां मिलें आपको,
ये दुआ करते हैं हम दिल से
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
रंगों से भी रंगीन ज़िंदगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।
हैप्पी होली !
हर ख़ुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्योहार की तरह,
आपकी ज़िंदगी भी रंगीन रहे।
हैप्पी होली !
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्योहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
Holi ki hardik shubhkamnaye!
लाल रंग आपके गालों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आंखों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
मोहब्बत, सदभावना, सद विचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार।
Holi ki hardik shubhkamnaye!
रंगों का त्योहार है आया,
चारों ओर रंगों की बरसात है लाया
मैं और तुम भीगे एक दूसरे के साथ,
रंगों में प्यार का इज़हार है आया।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
पीला, नीला, हरा, गुलाबी
कच्चा पक्का रंग,
आता है जब भी जीवन में होली का नवरंग,
रंग जाता है जीवन का हर पन्ना बेरंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह जो रंगों का त्योहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है।
हैप्पी होली!
राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली|
आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ|
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई|
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई|
प्यार के रंग से भरी पिचकारी,
स्नेह के रंग में डूबी साड़ी,
सुनो ना जाने कौन क्या ना बोली,
आपको मुबारक हो अपनापन होली।
होली आयी
सतरंगी रंगो की गुलजार लायी,
धेर साड़ी मिठाई और मीठा मीठा प्यार
आप की जिंदगी हो मिते प्यार और खुशियां से,
जिस्म सामाए सौतन रंग याहि शुभकामन है हमारी।
कढ़म प्रति कुशियन राधे,
गम से कबि न हो समाना,
जिन्दगी मुख्य हर पल खुशियां नसीब हो,
मेरी तराफ़ से होली की सुभकामना
“सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो,
जैसी हँसते है फुल,
दुनिया के सरे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।”
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए |
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए|
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए|
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए|”
आप का जीवन खुशियों और रंगों से भर दे
फाल्गुन का ये प्यारा सा त्यौहार
रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में..
झूमे सब होली की मस्ती में..
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में!
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली|
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली|
मुबारक हो आपको होली के गीत
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ़ से हैप्पी होली.
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हारे लाल,
मुबारक हो आपको रंगबी रंगी होली।
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी|
वृन्दावन की होली लठमार,
मथुरा की होली फुलमार|
रंगों की आई फुहार,
मुबारख हो होली का त्योहार|
जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ|
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ|
बचपन के रंगों से सजी होली,
जवानी के उल्लास से भरी होली|
बुढ़ापे के तजुर्बे से भींगी होली,
फिर से खेलो यह रंग बिरंगी होली|
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगा के रंग और कह के
हैप्पी होली!!!
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसारयही दुआ है भगवान से हमारी हर बारहोली मुबारक हो मेरे यार।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोलीखुशियों से भर जाए आपकी झोली,आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली
इस होली में आपका जीवन हंसी,
खुशियों मजे उल्लास के रंगों।
से सराबोर हो जाये,
होली की शुभकामनायें।
आपका जीवन रंगों से भरा हुआ रहे,
आपको और आपके पूरे परिवार,,
को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ जीवन के,
जश्न को मनाने का समय फिर से आ गया है।
होली के इस रंगीन त्यौहार का पूरा आनंद लें,
होली मुबारक।
रंगों के इस त्यौहार में,
सभी रंगों की हो भरमार।
ढेर सारी खुशियों से,
भर जाये आपका संसार।
हैप्पी होली ..!!
जगमगाते रंग, पानी से भरे गुब्बारे,
स्वादिष्ट गुजिया और सुमधुर संगीत।
एक जीवंत होली महोत्सव के सच्चे तत्व हैं।
आपको होली की शुभकामनाएं।
होली का शुभ त्यौहार आशा और,
सकारात्मक ऊर्जा के साथ आए।
और आपके जीवन को सफलता और,
खुशी के साथ भर दे।
सभी को होली की शुभकामनाएँ … !!
होली के रंग हर किसी के जीवन में,
शांति और खुशी का संदेश फैलाएं।
आप सभी को एक शानदार,
होली की शुभकामनाएं।
“पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली।
खुशियो से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।।”
प्यार के लिए लाल, समृद्धि के लिए हरे,
सफलता के लिए नारंगी और खुशी के लिए गुलाबी।
भगवान आपको और आपके परिवार
को इन सभी रंगों के साथ आशीर्वाद दे।।
दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
“रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए
रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की
रह निहारें होली की मंगल शुभकामनाये।।”
होली आई सतरंगी रंगो की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लाई,
आप की ज़िंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भारी,
जिसमे समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी।।
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,
यह नया रंग कोनसा हैं।।
अब मुझमें कोई रंग नहीं चढ़ता,
कुछ इस तरह बेरंग किया ही उसने।।
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यहीं है यारों होली का त्यौहार ।।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से ।।
हैप्पी होली
हर ख़ुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके हाथों,
पर सजी रहें,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहें ||