Himachal Pradesh Information In Hindi हिमाचल प्रदेश भारत में स्थित एक राज्य हैं । हिमाचल प्रदेश को देवभूमी भी कहा जाता हैं । यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं । हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल 56,019 वर्ग किमी हैं । क्षेत्रफल के अनुसार हिमाचल प्रदेश भारत का 17 वां राज्य हैं । हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 6,85,6509 हैं ।
हिमाचल प्रदेश की पूरी जानकारी Himachal Pradesh Information In Hindi
जनसंख्या के अनुसार हिमाचल प्रदेश भारत का 21 वा राज्य हैं । हिमाचल प्रदेश का सबसे बडा शहर शिमला हैं । हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक भाषा हिंदी हैं । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पहरी , पंजाबी , डोंगरी यह भाषा भी बोली जाती हैं । हिमाचल प्रदेश में 12 जिले हैं ।
हिमाचल प्रदेश का भूगोल –
हिमाचल प्रदेश के पूर्व में तिब्बत , दक्षिण पूर्व में उत्तराखंड , दक्षिण में हरियाणा , उत्तर में जम्मू काश्मीर और पश्चिम में पंजाब हैं । यह राज्य पहाड़ी क्षेत्र हैं । हिमाचल प्रदेश में यमुना , रावी , सतलुज , व्यास , चंद्रभागा यह नदीयां प्रमुख हैं । हिमाचल प्रदेश के सीमा की लंबाई 1170 किमी हैं । हिमाचल प्रदेश के 64 % क्षेत्र जंगलों का हैं ।
हिमाचल प्रदेश का आहार –
हिमाचल प्रदेश में गेंहू की रोटी और लाल मांस ज्यादा खाया जाता हैं । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में तुडकिया भात , धाम , मदरा , सिद्धू , बबरू , आलू पलड़ा , यह व्यंजन भी खाए जाते हैं । तुकडिया भात चंबा जिले में ज्यादा खाया जाता हैं ।
इसमें चावल , प्याज , आलू , दही , दाल , लहसून , दालचीनी , इलायची और टमाटर होते हैं । धाम यह व्यंजन हिमाचल प्रदेश में त्यौहारों पर किया जाता हैं । यह प्रसाद के रुप में भी बाटा जाता हैं । इसमें चावल , राजमा , मूंग , दाल , चावल , दही बूर किकडी , मैथ दाल शामिल होते हैं ।
हिमाचल प्रदेश के त्यौहार –
1 ) हलदा त्यौहार –
यह त्यौहार जनवरी महिने में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । यह त्यौहार धन की देवी ‘ शिस्त्र आपा ‘ के सम्मान में मनाया जाता हैं। यह त्यौहार हिमाचल प्रदेश में चंद्रभागा घाटी में मनाया जाता हैं । यहां गांव के सभी लोग मशाले जलाकर एकत्रित होते हैं । यह त्यौहार दो दिनों तक चलता हैं । इसमे लोग पेय और व्यंजन बनाते हैं ।
2 ) कुल्लू – दशहरा –
यह हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय त्यौहार हैं । यह त्यौहार अक्टुबर महिने में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार धौलपुर मैदान में मनाया जाता हैं । यह दशहरा सात दिनों तक मनाया जाता हैं । इसमें हजारों लोग शामिल होते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता हैं।
3 ) हिमाचल विंटर कार्निवाल –
यह त्यौहार हिमाचल प्रदेश के आकर्षक त्यौहारों में से एक हैं । इस त्यौहार में दुनियाभर से बहोत लोग आते हैं । यह त्यौहार 2 जनवरी से 6 जनवरी तक मनाया जाता हैं । इसमें स्थानीय बैंड भी होता हैं । इसमें साहसिक खेल और नाटकों का आयोजन किया हुआ होता हैं ।
4 ) बैसाखी –
यह त्यौहार 13 अप्रैल को मनाया जाता हैं । यह त्यौहार फसल से जुड़ा हुआ है । इस दिन हिमाचल प्रदेश के लोग नदीयों में जाकर स्नान करते हैं । इस दिन शिमला और सिरमौर जिले में माला नृत्य करते हैं ।
5 ) शिवरात्री –
इस दिन लोग शिवजी की पुजा करते हैं । इस दिन लोग शिवजी के पिंडी पर दुध और बेलपत्र चढ़ाते हैं और व्रत रखते हैं । यह त्यौहार फरवरी महिने में कृष्ण पक्ष के चौदहवें दिन मनाया जाता हैं ।
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में महाशिवरात्री का उत्सव सात दिनों के लिए मनाया जाता हैं । इस मेले में यात्रा और जुलुस होता हैं । ऐसे माना जाता हैं की इस उत्सव पर यहां 200 से अधिक पहाड़ी देवी – देवता एकत्र आते हैं । यहां पर बहोत लोग इस त्यौहार के लिए आते हैं ।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल –
1 ) शिमला –
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी हैं । यह बहोत ही लोकप्रिय पहाड़ी इलाका हैं । शिमला में समर हिल्स पहाड़ हैं । इधर हरियाली बहोत हैं । यहां का नजारा बहोत अच्छा हैं । शिमला में द रिज यह जगह खुली जगह हैं । यहा एक बड़ा जलाशय हैं । यह बर्फ वाली जगह हैं । यहां पर कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं ।
2 ) मनाली –
यह लोकप्रिय पहाड़ी स्थल हैं । यहां जंगली फूल और सेब के बगीचे हैं । आप यहां ट्रैकिंग , हाइकिंग , कायकिंग , राफ्टिंग , पैराग्लाइडिंग का आनंद भी ले सकते हैं । मनाली में तिब्बती मठ हैं । यह जगह बहोत लोकप्रिय हैं ।
यहां के तिब्बती कला और वस्तु देखने के लिए हैं । नेहरु कुंड एक दर्शनीय स्थल हैं । यह थंड पानी का झरना हैं । यहां आसपास हरियाली हैं । मनाली शहर में माल रोड नाम का एक क्षेत्र हैं । यहां लकड़ी के हस्तशिल्प और ऊनी कपड़े खरीदते हैं ।
3 ) स्पीती घाटी –
यह हिमाचल प्रदेश की खुबसुरत घाटी हैं । यह भारत के सबसे ठंडे रेगिस्तान के लिए प्रसिद्ध हैं । यह प्राचीन मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध हैं ।इधर लोग बाईक राइडिंग और एडवेंचर करते हैं । यह अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं ।
4 ) कसौली –
यह हिमाचल प्रदेश का छोटासा शहर हैं । इधर का कसौली ब्रुअरी यह स्थान विदेशी शराब और पेय पदार्थों के लिए प्रसिद्ध हैं । क्राइस्ट चर्च यह भी कसौली में बहोत लोकप्रिय स्थल हैं । इसके अलावा कसौली में सनसेट पाॅइंट , कृष्ण भवन , गोरखा किला , टिम्बर ट्रेल यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
5 ) कुल्लु –
यह हिमाचल प्रदेश का छोटासा जिला हैं । यह जगह पहाडों , नदीयों और जंगलों के लिए प्रसिद्ध हैं । इसके अलावा यह जगह ट्रेकिंग , पैराग्लाइडिंग , पर्वतारोहण , राफ्टिंग के लिए भी लोकप्रिय हैं । इधर मंदिर , पार्क और झरने भी हैं । कुल्लु के बिजली महादेव मंदिर में शिवलिंग हैं ।
इधर के लोगों का यह मानना हैं की 12 साल में इस मंदिर के शिवलिंग पर बिजली गिरती हैं और शिवलिंग के तुकडे होते हैं इसके बाद मंदिर के पुजारी शिवलिंग को मक्खन के मदद से जोड़ते हैं । कुछ समय बाद यह शिवलिंग अपने पुराने स्वरुप में आ जाता हैं । इसके अलावा कुल्लु में मणिकरण साहिब , भृगु झील और वैष्णौ देवी मंदिर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।