Heart Touching Love Quotes In Hindi आज कल अच्छे और दिल को छू जाने वाले Love Quotes ढूँढना मुश्किल होता है ना, अगर आप भी Heart Touching Love Quotes In Hindi की खोज में निकले है तो दोस्तों हमारा आज का ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है।इस पोस्ट में दिए गए सभी Love Quotes हमारे खुद के द्वारा लिखे गए हैं। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े और आप खुद ही जान जायेंगे की ये सभी Quotes कितने दिल से लिखे गए हैं।
मैंने वहां भी तो तुझे ही माँगा है,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते हैं..!!
छोड़ दो ना सब बहाने तुम,
मान क्यों नहीं जाते तुम मेरे लिए ही बने हो..!!
दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे..!!
मैंने कल पूछा था नाम तेरा चाँद से,
और वो शर्माकर बादलों में छुप गया..!!
तेरे बिना जीना एक सज़ा है जानी,
खुदा इस सज़ा से दूर रखे मुझे !!
दूर से दीदार कर चुका हूँ मैं,
कसम है तुम्हें अब करीब आओ मेरे !!
नज़रें तो मिल गयी हैं तुमसे,
सुनो अब ज़रा होंठों को भी मिलने दो !!
इस भाग-दौड़ वाली दुनियां में,
बड़ी फुर्सत से इश्क़ हुआ है तुमसे !!
तुम मेरे इतने क़रीब आ जाओ,
के मैं तुम्हें अपना सायाँ कह सकूँ !!
सिर्फ चेहरे से ही नहीं,
तेरी रूह से भी मोहब्बत की है मैंने..!!
इस मौसम में मेरे क़रीब आ रहे हो,
लगता है आग को बारिश में मिलना ही होगा..!!
इतनी जल्दी ना करो मिलने की,
हौसला रखो हम आपके ही हैं..!!
तुझसे शुरू हुए ये किस्से सनम,
ख़तम दोनों की मौत पैर ही होंगे..!!
मौत को भी हंसकर गले लगा लूंगा,
बस एक दफा तू कह दे
तुझे भी प्यार है मुझसे..!!
गौर से देखिये हमारी आँखों में सनम,
डूब जाओगे इतनी मोहब्बत भरी है आपके लिए !!
अजीब से इश्क़ में फस गया हूँ मैं,
उससे लड़कर भी उसी की बातें करता हूँ !!
मज़ाक में कहा किसी ने भूल गयी वो तुझे,
कसम खुदा की जान सच में निकलने को थी !!
चेहरे को इतना भी छुपाओ मत जाना
मेरी आँखों की भी कुछ ज़रूरतें हैं !!
ज़रा सी देर को देखा और कहा,
मोहब्बत का दरिया है आँखें ये तुम्हारी !!
शराब का दरिया किस काम का हमारा,
आशिक़ तो मोहब्बत से प्यास भुझाते हैं !!
होश में भी आना नहीं चाहूंगा मैं,
एक बार मुझे अपनी मोहब्बत का नशा करा दे..!!
ये भी वादा है तुमसे,
हर किया हुआ वादा निभाउंगा मैं..!!
तुम खुद को मेरे नाम करोगे क्या,
मुझे चलना है एक उम्र मेरे साथ तुम चलोगे क्या..!!
हम रूह वाले लोग हैं साहेब,
हमें जिस्मों से मोहब्बत नहीं होती..!!
सोच सोचकर एक बात सोची मैंने,
कैसा हो अगर मेरे बच्चे तुम्हें माँ कहें..!!
सारे रास्ते उसे सोचते रहा मैं,
और मंज़िल भी उसी का घर निकला..!!
मान जाओ क्यों रूठे हो,
मोहब्बत में तकरार ना हुयी हो तो क्या मोहब्बत हुयी..!!
क़ुदरत ने ही की है ये साज़िश,
वरना कोई अनजान इतना अज़ीज़ कैसे हो सकता है..!!
ये महल अटारी नहीं चाहिए,
तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!
अभी तो सूरज खामोश हुआ है,
चाँद के सोने तक साथ रहो ना तुम !!
सर्द है रात कैसे रहूँगा मैं,
मैं कह नहीं रहा पर समझ लो ना तुम !!
किसी के कहने से क्या होता है, अजी
मोहब्बत में मेहबूब ही खुदा होता है !!
नहीं चाहिए सहारा दुनियाँ का,
तेरे दिल में गुज़ारा काफी है !!
तूने सिर्फ चेहरे से पर्दा हटाया और,
जुगनू खुश हो रहे हैं तुझे देखकर..!!
थोड़ा थोड़ा देखा था तुमको,
ज़्यादा ज़्यदा मोहब्बत होने लगी तुमसे..!!
लकीरें मिले या ना मिले हमारी,
दिल मिल गए ना बस काफी है..!!
समझदारों की बस की बात नहीं है,
पागलों से पूछों मोहब्बत क्या चीज़ है..!!
मुँह बनाना आता है तुमको ना,
मूड बनना भी सीख लो अब..!!
मेरे लिए उसने छोड़ दिया घर,
कौन कहता है आज कल सच्ची मोहब्बत नहीं होती..!!
कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे,
लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें..!!
जिसे यकीन नहीं सच्ची मोहब्बत पर,
वो आकर तुझे मुझे देख ले साथ !!
दिल करता है तुम पर एक पासवर्ड लगा दूँ,
कोई तुम्हें देखे भी तो OTP मेरे पास आए !!
और कोई नहीं है ख़्वाहिश मेरी,
बस तुम मिल जाओ ख़तम बात..!!
कैसे कह दिया मुझे प्यार नहीं,
तुम्हें ना माँगा ऐसी कोई मज़ार नहीं..!!
हो ही नहीं सकता वो किसी का,
उसे इतनी शिद्दत से चाहा है मैंने..!!
मौत ही कर सकती है,
वरना किसी की ताकत नहीं हमें जुदा कर सके..!!
महसूस कर लेती है वो मुझे,
मुझे कहना ही नहीं पढता
की याद आ रही है तुम्हारी..!!
हज़ार टुकड़े कर दो चाहे मेरे दिल के,
हर टुकड़ा तुमसे एक नयी मोहब्बत करेगा..!!
अब ढूंढने से भी मिलते नहीं हो,
जब मोहब्बत नहीं थी तब रोज़ टकराते थे तुम..!!
तेरा आना भी किसी इनायत से काम नहीं,
तेरा छूना तो खुदा का छूना है..!!
वो आयी और ज़िन्दगी से चली गयी,
छोटी सी मोहब्बत थी और बड़ा सबक सीखा गयी..!!
मैंने उसे एक दफा मुस्कुराकर देखा,
और वो बेवजह मेरी गली से गुज़रने लगी..!!
कुदरत का करिश्मा है मिलना किसी का,
ये मोहब्बत है ज़िद्द से नहीं मिलती..!!
माना की मोहब्बत तुम्हें किसी और से है,
पर एकतरफा मोहब्बत भी तो मोहब्बत होती है ना..!!
बहुत ज़्यादा ज़िद्दी है ये दिल,
तुम्हारे सिवा कोई और चाहता है..!!
रोज़ मिलना ज़रूरी नहीं होता है,
दूरियों में भी इश्क़ तो होता है..!!
हम दोनों साथ में ऐसे लगते हैं जैसे,
कोई सुरमा हो आँखों में सजाया हुआ..!!
चाँद के बिना चाँदनी अधूरी होती है,
सुनो तुम मेरे क़रीब आ ही जाओ..!!
फूल और खुशबु जैसे साथ रहते हैं,
वैसे ही मेरे पास रह जाओ ना तुम..!!
मर्ज़ी है तुम्हारी मुझसे दूर जाना वरना,
मेरे जैसी मोहब्बत तुम्हें कहीं और नहीं मिलेगी..!!
ओस की बूंदों में कोई लिपटा हुआ गुलाब,
ऐसी लगती है वो बारिश में भीगी हुयी..!!
मैं ठहरा सीधा साधा सा
उसको लड़के कूल पसंद है
मेरी क़िस्मत में काँटे लिखे हैं
और उसको फूल पसंद हैं
मिलकर बताएँगे कितना चाहते हैं तुम्हें,
यूँ दूर से मोहब्बत बयां नहीं होती मुझसे !!
तुम्हें जो दिल में अब जगह दी हैं,
किसी और का अब यहाँ आना जाना नहीं होगा !!
मैं चाहता हूँ की तुम्हें मुझे चाहते रहो !!
अपनी हद से गुज़र जाऊँगा,
तुमसे बिछड़ा तो मैं मर जाऊँगा !!
मेरे अलावा तेरे दिल में कोई आ नहीं सकता,
आया भी तो मेरे जैसा कोई चाह नहीं सकता
लेने दे मुझे तू अपने ख्यालों की तलाशी..
मेरी नींदें चोरी हो गयी है और मुझे शक है तुम पे..!
अपने होंठों से कह दो के यूँ ना मुस्कुराया करे,
हम बड़े गुस्ताख़ हैं इन्हें चूम लिया करते हैं !!
उसकी आँखों ने मुझे दीवाना कर दिया
वरना मैं यूँ पिघलता ना था
कुछ तो मेरा उससे नाता था पुराना
वरना गैरों पे ये दिल भरोसा करता ना था
मिल रहे हो बड़े तपाक के साथ
मुझे यकसर भुला चुके हो क्या
मेरे सब तंज़ बेअसर हो चुके
तुम बहुत दूर जा चुके हो क्या
किसी को आसानी से मत मिल जाना,
लोग बड़ा सस्ता समझने लगते हैं !!
मेरे बाद पता चलेगा तुम्हें,
अगर अच्छा नहीं था तो बुरा भी नहीं था मैं !!
लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी,
उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं !!
अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे,
सुनो ज़रा हद में रहा करो !!
एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!
मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं,
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!
आँखें लाल और उदासी चेहरे पर,
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!
मेरी क़िस्मत से बुरे भी,
कुछ लोग देखे हैं मैंने !!
चल आ तुझे दिखाऊं मैं
अपने शहर की वीरान गलियां
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग,
आप से तुम… तुम से जान…
और जान से अनजान बन जाते हैं !!
ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले,
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!
हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये,
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!
ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में,
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!
मैंने पान मीठे और,
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!
हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से,
लेकिन वो मैं नहीं था !!
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये,
दिल, ख़्वाब, उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!
बचपन ही ठीक था साहेब,
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं !!
करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा,
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा !!
किसी को इतना भी मत सताओ,
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए !!
मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!
इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना तुम समझते थे !!
किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम,
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!
चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं !!
कभी फुर्सत मिले तो बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!
ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया,
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया !!
सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है,
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!