Heart touching good night quotes in hindi यदि आप अपने परिवार, दोस्तों, प्रेमिका, प्रेमी को शुभकामना देने के लिए हिंदी में दिल को छूने वाले best heart touching good night quotes in hindi खोज रहे हैं तो यहां सबसे अच्छा संग्रह है| हम आपके लिए लाए hai अनोखे good night quotes hindi me.
तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं
संगती का भी योगदान होता है..!!
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है
जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और
माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाए..!!
नजरों में जमाने की बहुत बिंदास हूं मैं
आकर देख कभी रातों में कितना उदास हूं मैं..!
आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!
चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाइट
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी हैI
शुभ रात्रि!
दुनिया में सब कुछ करना दोस्तों पर
किसी की फीलिंग को इग्नोर
करके मजाक मत उड़ाना..!
बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली काली रात में।
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती I
Good Night
आगाज़ तो कर आज नहीं तो
कल जीत की सुबह होगी I
मेरी फ्यूचर पत्नी तुम जहां
भी हो जल्दी सो जाया करो
ज्यादा ऑनलाइन रहने से
आंखें खराब हो जाती है।
गुड नाइट !
मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर
सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे
ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी
जगह छोड़कर सोया करो।
शुभ रात्रि
इस प्यारी सी रात मे
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से।
शुभ रात्रि!
कहते हैं पुरे दिन में जो सोचते हैं
वह सब सपनो में आता है
हमारे सपनो में तो ना जाने
कितने ज़माने से आप
ही आ रहे हो
Good night.
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना।
शुभ रात्रि!
ख़ामोशी की सुन आहट में
रातों को सो जाता हूँ
अपनी पलको से नाता तोड़कर
अश्को सा बह जाता हूँ।
गुड नाईट !
हां में जानता हु पहरा है सख्त रातों का
मगर यकीन है यही से निकलेगा
काफिला तेरी यादो का।
शुभ रात्री।
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !
चांद में अगर नूर ना होता
यह तन्हा दिल मजबूर ना होता हम
आपको शुभरात्रि कहने जरूर आते
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
शुभ रात्रि !
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर
हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देखकर
सारी रात रोते हैं Good Night.
दुआ है तुम्हारी खुशियों को कभी
किसी की नजर ना लगे तुम्हारे
आंसू गिरे तो सिर्फ मेरे दामन में
और किसी को खबर ना लगे।
गुड नाइट !
रात हो गई है अब सोने की तैयारी है
पर नींद नहीं आ रही है
दिल कहता है शायद प्यार की बीमारी है
दिमाग कहता है यह और कुछ नहीं
सुबह लेट उठने की तैयारी है शुभ रात्रि।
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है।
शुभ रात्रि !
पूरे दिन की थकान के बाद
अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ
क्योंकी निंदीया रानी आई है।
Good Night !
“हम फुलो जैसे नही लेकिन
महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है…
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते
निभाना जरूर जानते है…!!”
– शुभ रात्रि —
“जिन्हें सपना देखना अच्छा
लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है…
और जिन्हें पूरा करना अच्छा
लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है…!!”
…..Good Night….
“ज़िन्दगी एक रात है जिसमें
न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो
मिल गया वो अपना…!!”
– शुभ रात्रि —
“चाँद पर है लाइट
अब हो गयी है नाईट…
तो बंद करो अब ट्यूबलाइट
और प्यार से बोलो गुड नाईट…!”
“ऐसा लगता है कुछ होने जा
रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा
रहा है…
धीमी कर दे अपनी रोशनी
ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने
जा रहा है…!”
— शुभ रात्रि —
“हर रात मे भी आपके पास
उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने
वाला हो…
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों
के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को
सजाने वाला हो…!”
— शुभ रात्रि —
“इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले…
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी
तरफ से शुभ रात्रि…!!”
“रात है काफी, ठंडी हवा चल
रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान
खिल रही है…
उनके सपनों की दुनिया में आप
खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से
सो जाओ…!!”
— गुड नाईट —
“सपनों से प्यार करने वालों
को
अक्सर रात को नींद नहीं
आती…!!”
— Good Night —
“ये चांदनी आपके सपने मे आये
ये तारे आपको गीत सुनाये…
इतना सुंदर हो सपने आपका
की नींद मे भी आप मुस्कुराये…!!”
— शुभ रात्रि —
“रात खामोश है चाँद भी
खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है…
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा
सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो
रहा है…!!”
“चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता
आया है…!!”
— शुभ रात्रि —
“दीपक रात भर अँधेरे से
लड़ता है
तभी उजाला करता है…
तुम भी लड़ो और उजाला
करो…!!”
— Good Night —
“खुद हम कुछ इस तरह खो
जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही
हो जाते है…
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के
लिए सो जाते है…!!”
— Good Night —
हर जरूरी कुछ पाने से पुरा
नही होता
कोई किसी के बिना अधूरा
नही होता…
बहुत सपने आते है ख्वाबो मे
हर सपना पुरा हो ये जरूरी
नही होता…!!”
— शुभ रात्रि —
“सारा दिन लग जाता है
खुद को समेटने में…
फिर रात को यादों के झोंके
से फिर बिखर जाते हैं…!!”
“बहक जाती है नींद आखिर
उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली
काली रात में…!!”
“ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन
में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर
आपको सुलायें…
इतने प्यारे और मीठे हों सपने
आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा
मुस्कुराएं…
— शुभ रात्रि —
“होंठ कह नही सकते जो फसाना
दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए..
इस उम्मीद मे करते है इंतजार
रात का,
की शायद सपनों मे आपसे
मुलाकात हो जाए…!!”
“खुब सुरत वो पल होता है
जब दोस्तो का साथ होता है…
उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है
जब वे दूर होकर
भी अपने दोस्तो को याद करते है…!!”
– शुभ रात्रि —
“रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है…
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है…!!”
— Good Night —
“चाँद के आंगन मे तारों बिस्तर
लगाया है
ये बिस्तर बड़े प्यार से
सजाया है…
ऐ हवा जरा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को
प्यारी सी नींद आयी है…!!”
— शुभ रात्रि —
“जाने उस शख्स को कैसे ये
हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में
उतर आता है…
मैं उस के खयालो से बच के
कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे
नजर आता है…!!”
“तुमसे कभी हम रूठा नही
करते हैं
हम वादे के ब
लेकिन हम तुझे याद किये बिना
कभी सोया नही करते हैं…!!”
— शुभ रात्रि —
“आगाज़ तो कर,
आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी…!!”
— Good Night —
“हर रात मेरा नाम बोल कर
सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के
सोया करो…
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों
में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के
सोया करो..!!”
चाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाए
आपकी नींद में प्यारे-प्यारे खवाब आए
और आप रात में भी धीरे-धीरे से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि!
“हो चुकी रात अब सो भी
जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों
में खो जाइए…
कर रहा होगा कोई इंतज़ार
आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल
तो आइये…!!”
“चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए…
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का
पैगाम तुम्हारे लिए…!!”
“ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना
तारो के संग रोशनी भी देना
हटा देना…
अंधेरा का छाया रात के
बाद एक सुंदर सा सवेरा
देना…!!”
— शुभ रात्रि —
“जाने कब आपकी आँखों से
इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए
प्यार होगा…
गुजर रही है ये रात आपकी
याद में,
कभी तो आपको भी हमारा
इंतज़ार होगा…!!”
— शुभरात्रि —
“मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है…
जिस दिन मेरी आँख
ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो
जायेगी…!”
“हम अपनों से खफ़ा हो
नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो
नहीं सकते…
तुम हमें भुला कर भले ही
सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो
नहीं सकते…!!”
“सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रत को नींद नहीं आती…!!”
~Good Night~
“बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज़ जरूर है इस काली
काली रात में…!!”
चांदनी रात की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाईट
सूरज का ढालना भी जरुरी है,
चाँद का निकलना भी जरुरी है,
ए वक्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरुरी है।
शुभ रात्रि!
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्रि का पैगाम तुम्हारे लिए।
दया है तुम्हारे खुशियों को कभी
किसी की नज़र ना लगे तुम्हारे
आंसू गुरे तो सिर्फ मेरे दामन में
और किसी को खबर ना लगे।
गुड नाईट !
पुरे दिन की थकन के बाद
अब ये खूबसूरत रत आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योकि,निंदिया रानी आई है।
Good Night !
“ज़िन्दगी एक रत है जिसमें न जाने कितने ख्वाब है
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना..!!”
–शुभ रात्रि–
“इस प्यारी की रात में,
प्यारी सी नींद से पहले..
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को मेरी ‘
तरफ से शुभ रात्रि…!!”
“चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता
आया है…!!”
–शुभ रात्रि–
“दीपक रत भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है…
तुम भी लड़ों और उजाला करो..!!”
–Good Night–
“सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है…!!”
-Good Night-
में क्या चीज हूँ यह
वक्त आने पर बताऊंगा ब्रो
फ़िलहाल तो आप सिर्फ wait करो..!!
Oye भटकती आत्माओं Phone
रख कर सो जाओ चुपचापगुड नाईट !
आज बड़े दिनों के बाद मुकम्मल रात होगी
आज फिर ख्वाबों में तुमसे मुलाकात होगी !
Good Night????
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफ़िल में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
शुभ रात्रि !
तू ये मत समाज तुझ से जुड़ा होकर
हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देखकर
साडी रात रट है Good Night.
जो बाँदा आँखों से सपने देखते है उन्हें रातें छोटी लगती
है, और जो खुली आँखों से सपने देखते है उन्हें दिन
छोटे लगते हैं। Good Night
अच्छे सपनों के साथ सोना,
नई आशाओं के साथ उठना.
“????????आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा न करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हे चाहे वह सदा आपके पास रहे.????????”
“????????छोटी सी, ज़िन्दगी है हंस कर जियो
“”क्योकि””लौटकर सिर्फ यादें आती है। वक्त नहीं।????????”
“सबसे बड़ी ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी से बड़ा प्यार है।,
प्यार से बड़ी दोस्ती है।,
दोस्ती से बड़ा रिश्ता है।,
निभायो तो अपना है और,
भूल जाओ तो सपना है।”
“कभी सोचते है एक गुलाबभेज दे,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें…
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दे…!!”
-शुभ रात्रि-
काम करो ऐसे की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे की निशान बन जाए,
अगर दम है तो, जिओ ऐसे की
मिसाल बन जाओ।
Good Night
कभी कभी ज़िन्दगी यूँ भी सताती है,
जैसे शाम तक आ कर…
रात लौट जाती है !
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है।
Good Night
Good Night कहना तो एक
बहाना होता है, हमारा लक्ष्य तो
आपको जगाना होता है…
पहचान सबसे रखिये,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर.
Good Night
Good Night रिश्ते कभी,
ज़िन्दगी के साथ नहीं चलते…
रिश्ते तो, एक बार बनते है…फिर ज़िन्दगी रिश्तों के साथ चलती है..!
हो मुबारक आपको यह खूबसूरत रात
मिले ख्वाबो में भी मेरा साथ
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशिया हो आपके पास
अच्छा इंसान अपने कर्मो से ही पहचान जाता है
क्योकि अच्छी बातें तो दीवारों
पर भी लिखी होती है।
अरे! मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब,
में एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ।
वो कहता था की मुस्कान
बेहद खास है तुम्हारी,
सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया।।
Good Night कहना तो एक
बहाना होता है, हमारा लक्ष्य तो
आपको जगाना होता है…
पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है।
Good Night
कभी कभी ज़िन्दगी यूँ भी सताती है,
जैसे शाम तक आ कर…
रात लौट जाती है !
काम करो ऐसे की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे की निशान बन जाए,
अगर दम है तो, जिओ ऐसे की
मिसाल बन जाओ।
Good Night
“कभी सोचते है एक गुलाबभेज दे,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें…
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दे…!!”
-शुभ रात्रि-
“सबसे बड़ी ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी से बड़ा प्यार है।,
प्यार से बड़ी दोस्ती है।,
दोस्ती से बड़ा रिश्ता है।,
निभायो तो अपना है और,
भूल जाओ तो सपना है।”
“💐🌸छोटी सी, ज़िन्दगी है हंस कर जियो
“”क्योकि”” लौटकर सिर्फ यादें आती है। वक्त नहीं।🌸💐”
“💐🌸आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा न करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे न रहे,
आप जिन्हे चाहे वह सदा आपके पास रहे.🌸💐”
अच्छे सपनों के साथ सोना,
नई आशाओं के साथ उठना.
जो बाँदा आँखों से सपने देखते है उन्हें रातें छोटी लगती
है, और जो खुली आँखों से सपने देखते है उन्हें दिन
छोटे लगते हैं। Good Night
तू ये मत समाज तुझ से जुड़ा होकर
हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देखकर
साडी रात रट है Good Night.
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफ़िल में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
शुभ रात्रि !
आज बड़े दिनों के बाद मुकम्मल रात होगी
आज फिर ख्वाबों में तुमसे मुलाकात होगी !
Good Night😴
Oye भटकती आत्माओं Phone
रख कर सो जाओ चुपचाप गुड नाईट !
में क्या चीज हूँ यह
वक्त आने पर बताऊंगा ब्रो
फ़िलहाल तो आप सिर्फ wait करो..!!
भरोसा एक ऐसी जंजीर है
जो हर रिश्ते को जोड़ के रखता है..!!
“मुझे रुला के सोना..
तो तेरी आदत बन गयी है…
जिस दिन मेरी आँख न खुली..
तुझे नीदं से नफरत हो जाएगी…!”
“हर रत मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो…
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के
सोया करो…!!”
“सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है…!!”
-Good Night-
“दीपक रत भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है…
तुम भी लड़ों और उजाला करो..!!”
–Good Night–
“चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता
आया है…!!”
–शुभ रात्रि–
“इस प्यारी की रात में,
प्यारी सी नींद से पहले..
प्यारे से सपनों की आशा में,
प्यारे से अपनों को मेरी ‘
तरफ से शुभ रात्रि…!!”
“ज़िन्दगी एक रत है जिसमें न जाने कितने ख्वाब है
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना..!!”
–शुभ रात्रि–
पुरे दिन की थकन के बाद
अब ये खूबसूरत रत आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योकि, निंदिया रानी आई है।
Good Night !
दया है तुम्हारे खुशियों को कभी
किसी की नज़र ना लगे तुम्हारे
आंसू गुरे तो सिर्फ मेरे दामन में
और किसी को खबर ना लगे।
गुड नाईट !
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए
भूल न जाना तुम हमे इसलिए
शुभ रात्रि का पैगाम तुम्हारे लिए।
सूरज का ढालना भी जरुरी है,
चाँद का निकलना भी जरुरी है,
ए वक्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरुरी है।
शुभ रात्रि!
चांदनी रात की बारात हो
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..!
गुड नाईट
“बहक जाती है नींद आखिर उनकी बात में
कुछ तो राज़ जरूर है इस काली
काली रात में…!!”
“सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रत को नींद नहीं आती…!!”
~Good Night~
“हम फूलो जैसे नहीं लेकिन
मेहकना जरूर जानते है
गम रखना नहीं भूलना जानते है…
हम किसी से मिल तो नहीं पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते
निभाना जरूर जानते है…!!”
-शुभ रात्रि-