Good Night Quotes In Hindi हमें भूख लगने के बाद जैसे खाना जरुरी है वैसे ही सपने पूरे करने के लिए रात को सोना जरुरी है । इसी लिए सपने देखो जरुर देखो लेकिन उन सपनो को पूरा करने के लिए रात को सोना जरुरी है । इसी लिए हम आज लायें है Good Night Quotes in Hindi जिनको पड़ने के बाद आपके अंदर भी एक जोश आएगा और आप अपने दोस्तों को भी सोते समय यह शुभ रात्रि सुविचार भेज सकतें हैं ।
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये !
जीवन में प्यार भी उतना ही महत्वपूर्ण है,
जितना की भोजन !
शुभ रात्रि !
अपने सपनों के ऊपर भरोसा रखो,
भविष्य सुनहरा रहेगा !
Good Night
निराशा हमेशा आशा से पहले आती है,
और रात का अंधेरा सुबह से पहले आता है,
अब उम्मीद मत खोना क्योंकि चीजें,
नए दिन के साथ उज्जवल होंगी !
यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम,
पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो !
यकीन रखिये ऊपर वाले का फैसले,
हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं !
Good Night
सूरज का ढलना भी जरुरी है,
चाँद का निकला भी जरुरी है,
वक्त रुकता कहाँ है किसी के लिए,
इसी लिए आगे बढ़ना भी जरुरी है ।
ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु
इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है !
शुभ रात्रि !
इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई !
गुड नाइट !
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो !
Good Night
मन की खुशी सबसे बड़ा श्रृंगार है,
जिसकी चमक और झलक,
चेहरे पर साफ नजर आती है ।
जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं,
संगती का भी योगदान होता है !
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !
आगाज तो कर आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी !
Good Night
हर रात मुझे याद कर सोया करो,
दरवाजा थोड़ा खुला छोड़कर सोया करो,
हम भी आएंगे आपसे मिलने,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर,
सोया करो !
सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि,
सपने वह होते जो सोने नहीं देते !
Good Night
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो,
क्योंकि लौटकर सिर्फ यादें आती है वक्त नहीं !
जिस चीज में दिल ना लगे,
उसमें जान लगा दो !
शुभ रात्रि !
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना,
नई उम्मीदों के साथ उठना !
Good Night
ये शामे भी अब सूनी लगने लगी हैं, अब इनमे तेरे जैसा कोई बाकी लगने लगा है।
Good Night
आज रात का भी काम खत्म हो गया, अब मैं सुकून से सो सकूंगा।
शुभ रात्रि
तुम्हारी यादों के सहारे सोने जा रहा हूँ, इस में भी छोड़ के मत चली जाना।
Shubh Ratri
आती है नीन्द तुम्हे तो मुझसे बात करने के लिए नीन्द क्यों तोड़ते हो, सो जाओ, दिन भर मैं व्यस्त रह कर भी तुम्हारे लिए खाली रहता हूँ।
Good Night
आज फिर से उनसे मुलाकात होगी, ख्वाबों में अब रात फ़िर से आ गई।
Shubh Ratri
सुना है अब सुकून नहीं है, यहाँ अब तो मन भी उदास हो चुका है।
शुभ रात्रि
लोगों का काम है हमें रोकना, हम तो अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं।
Good Night
अब सुकून की नींद सो जाओ, अब तुम्हें सताने वाले यहाँ कोई नहीं।
Shubh Ratri
आंख है तेरी भरी भरी सी अब, इसे भी आराम दे दे, अब तो रात भी सोने जा रही है।
शुभ रात्रि
तुझसे दूर मेरी तनहाई तुझे इन अंधेरी रातों में पुकारती है।
Good Night
लगता है डर अब तुझे सोच भर लेने से रातों में।
Shubh Ratri
ऐ मेरे हमसफ़र ये बता की मेरी हसीन शामे कब आएंगी।
शुभ रात्रि
सारी दुनिया पीके पागल हुई है और मैं पीने के बाद भी होश में हूँ।
Good Night
जाने क्यों डर सा लगता है मुझे अब तुझसे, दूर मुझे दूरिया भी सताने लगी हैं।
शुभ रात्री
ये रात बड़ी काली है यहाँ मैं कैसे रहूं, ये सोच मुझे खाए जा रही।
शुभ रात्री
तेरे ख्वाबों का मंजर शानदार हो, ऐसी PRAY है ईश्वर से।
Good Night
ईश्वर तेरे जीवन में खुशियां भरपूर दे, ऐसी ईश्वर से कामना है मेरी।
शुभ रात्री
तुझे चाँद कि चाँदनी मुबारक, तुझे हर कुछ मिले जीवन में, तुझे जीवन का हर पल मुबारक।
शुभ रात्री
दुनिया की सारी खुशी तुझे नए शुरुआत के साथ मिले, ऐसी प्रार्थना है इश्वर से।
Good Night
ये दीपक कि लौ है जो मुझे नीन्द मे भेजती है, वरना रात ने तो सताने का ठान हि लिया था।
Shubh Ratri
इत्तेफाक कि बात है कि वो मुझमे समाती नहीं, मैं रातो को उसके ख्वाबो मे आता जा रहा।
शुभ रात्री
बिना मुझसे बात किए सो रहे हो, इसका भी हिसाब लिखा जाएगा याद रखना।
Good Night
प्यार करना है तो करो न इंतज़ार किसका, अब तो ये रात भी ढलने आई।
Shubh Ratri
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना प्रवत्ति है,
सुधारना संस्कृति है I
Good Night
बदलाव ही एक मात्र ऐसी मार्ग है जो जीत की ओर जाता है I
Shubh Ratri
जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते I
शुभ रात्री
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है,
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं I
Good Night
वक्त पर अपनी गलती ना मानना बहुत बड़ी गलती हैI
Shubh Ratri
जिद्द करना सीखो!
जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे पाना सीखो I
शुभ रात्री
वक्त मुझे नहीं मैं वक्त को बदलूंगा I
Good Night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो अपने हिसाब से जीने के लिए दो बार क्यों सोच रहे हो?
Shubh Ratri
जंग हथियार को लगता है,
इरादों को नहीं I
शुभ रात्री
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है I
Shubh Ratri
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ लिए इस दुनिया के भीड़ में I
शुभ रात्री
खुद का शिक्षक बन कर खुद को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है I
Shubh Ratri
दूसरों को सोता देख कर जो आँखें पढ़ती हैं वही इतिहास रचती हैं I
Good Night
चलो एक सुविचार लिख दो, अब रात आ गई।
Shubh Ratri
एक खत लिख रहा हूँ तुझे, सो जाना अच्छे से और सुबह वो खत दोहराना सुकून मिलेगा।
Good Night
ये सर्द मौसम भी क्या गजब रंग दिखाता है, हर बार आता है और रात सूनी कर जाता है।
शुभ रात्रि
ज़िन्दगी का एक दिन यूं ही बता दिया पर अभी रात बाकी है।
Shubh Ratri
लगता है दिन बीत गया, रात काली आने वाली है, और फ़िर से याद तेरी आने वाली है।
Good Night
कल तो बीत गया अब आज का क्या? ये रात भी यूं ही बीत जाएगी अब तेरी बातों का क्या?
शुभ रात्रि
सुकून रातों में मिलती है, दिन में तो मैं बस अंधेरे में रहता हूँ।
Shubh Ratri
सिवा तेरे मेरा कोई नहीं, इन अंधेरी रातों में तुझ सा मेरा कोई नहीं।
Good Night
Single तकिया लेके न सोया करो, मैं भी आउन्गा ख्वाब में तुम्हारे।
Shubh Ratri
कितनी प्यारी है ये रात और रातों में आने वाले ये सपने।
Good Night
हर पल याद आता है दोस्त मेरा, जब भी रात में मैं अकेले रहता हूँ।
शुभ रात्रि
गलती किया करो फिर भूल जाया करो, नींद अच्छी आएगी।
Shubh Ratri
कोई इंतज़ार कर रहा है आपका, कम से कम ख्याल मे हि उनसे मिल आइये।
Good Night
ये रात अच्छी आई है, कम से कम सूकून तो दे रही है।
शुभ रात्रि
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ।
Good night…
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िए,
क्योंकि सूरज डूबने के बाद ही
दुबारा सवेरा होता है।
शुभ रात्रि
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
शुभ रात्री
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि
नींद भी क्या गजब की चीज है,
आए तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आए तो
सब कुछ याद दिला देती है।
शुभ रात्रि
वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
GOOD NIGHT
जीवन में कभी आस मत छोड़े,
क्योंकि आप कभी ये नहीं जान सकते,
कि आने वाला कल,
आपके लिए क्या लाने वाला है।
Good night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
शुभ रात्रि
जिंदगी एक हसींन रात है,
जिसमे न जाने कितने ख़्वाब है।।
जो मिल गया वो अपना है,
और जो टूट गया वो सपना है।।
Good night
मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो रात को सोने ना दे।
शुभ रात्रि
रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो।
शुभ रात्रि
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती
Good Night
कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही
बिना जरूरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं.
शुभ रात्री
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
शुभ रात्रि
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है
शुभ रात्री
इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से
शुभ रात्री
देखो फिर रात आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
“Good Night”
चाँदनी बिखर गयी सारी
रब से दुआ है हमारी।
जितनी प्यारी है हमारी यारी
आपकी नींद भी हो उतनी प्यारी।।
शुभरात्रि
अपने सपनों के ऊपर भरोसा रखो,
भविष्य सुनहरा रहेगा !
GOOD NIGHT
पूरे दिन की मस्ती,
रात की यादों में ताजा हो जाती है,
दोस्त एक तेरे होने से मेरी,
हर खुशी ज्यादा हो जाती है ।
“शुभ रात्रि”
लोग कहते है जिंदगी छोटी होती है,
लेकिन जिंदगी छोटी नहीं होती भाई,
बस ख़्वाहिशें बढ़ जाती है।
Good night
ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
” स्माइल कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं।
Good night…
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता।
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ज़नाब,
पर हर कोई आप जैसा अनमोल नहीं होता।।
शुभरात्रि
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.
शुभ रात्री
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि
बहुत ख़ूबसूरत होते है वो पल,
जब दोस्त साथ रहते है।
लेकिन उससे भी अच्छे होते है वो लम्हे,
जब वो हमें याद करते है।।
शुभरात्रि
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
शुभ रात्री
रिश्ता वो नहीं होता, जो
दुनिया को दिखाया जाय ।
रिश्ता वो होता है, जो
दिल से निभाया जाय ।
शुभरात्रि
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि
इस दर्द भरी जिंदगी में सुकून ढूंढिए जनाब
जरूरत तो कभी खत्म नहीं होगी..!
शुभ रात्री
अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !
शुभ रात्री
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है,
जो निभाए वो फरिश्ता है।।
शुभ रात्रि
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !