बकरी की पूरी जानकारी Goat Information In Hindi

Goat Information In Hindi  हॅलो ! आज की पोस्ट में हम बकरी के बारे में जानकारी लेने वाले हैं । बकरी एक पालतु पशु हैं । बकरी को अंग्रेजी में Goat बोलते हैं । बकरी को दूध और मांस के लिए पाला जाता है ।

Goat Information In Hindi

बकरी की पूरी जानकारी Goat Information In Hindi

इसके अलावा बकरी का उपयोग चर्म , बाल , रेशा , खाद के लिए भी किया जाता है । बकरी का उपयोग मानव सदियों से करता आया हैं । भारत के गांवों में ज्यादातर बकरी को पाला जाता हैं ।

बकरी पुरे संसार में रोजगार का एक जरिया हैं । बकरी की 300 से ज्यादा प्रजातियां संसारभर में पायी जाती हैं। ये दिखने में लगभग एक जैसी होती हैं । इनका रंग अलग अलग होता हैं । बकरी का रंग सफेद , काला , लाल , भूरा ऐसा होता हैं ।

बकरी की शारीरिक संरचना –

बकरी चार पाय होनेवाला प्राणी हैं । बकरी को चार पाय , दो ऑंखे , दो सिंग , एक पुंछ , दो लम्बे कान होते हैं । कुछ बकरीयोंको दो सिंग नहीं होते । बकरी का रंग सफेद , काला , भूरा , लाल होता हैं । बकरीयोंके चार पेट होते हैं ।

रूमेन रेटिकुलम , ओमासुम और एबोमसुम । उनका भोजन पेहेले रूमेन में चला जाता हैं । फिर रेटिकुलम बाद में ओमासुम और अंत में एबोमसुम में चला जाता हैं । बकरी की लंबाई 85 सेमी तक हो सकती हैं । और वजन 60 किलोग्राम तक हो सकता हैं ।‌

बकरी का खाना –

बकरीयोंको अलग अलग भोजन बहुत पसंद होता हैं । बकरी को खाने कू तलाश में घुमना अच्छा लगता हैं । बकरी के खाने में चारा , अंगूर , सूखी घास , पेड़ , अनाज शामील हैं ।‌‌बकरी पेडों पर चढ़कर विभिन्न फल और सब्जियां खा सकती हैं ।दूध वाली बकरी का खाना मांस वाली बकरी के आहार से अलग होता हैं ।

मांस वाली बकरीयां चारा , सूखी घास , फल खाती हैं । दूध वाली बकरियां अनाजों का मिश्रण खाती हैं । सामान्यतया: बकरीयाॅं एक दिन में तीन से लेकर चार किलो तक हरा चारा खाती हैं । बकरी को सडी हुई चीजें खाना पसंद नहीं  है ।

बकरी का उपयोग –

बकरी का‌ पालन मुख्य रूप से दूध मांस और रेशों के लिए किया जाता है । चमड़े माॅंस और बालों से कमाई की जा सकती है । इसके खाद मुत्र से खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती हैं । बकरी से पूरे साल भर की कमाई की जा सकती हैं । बकरी के चमड़े से जैकेट , कोट , पर्स , जुते यह सब बनाकर बेचकर कमाई की जा सकती हैं ।

बकरीयों से बाल और रेशा प्राप्त होती है । उससे उन्हें वस्त्र बनाए जाते हैं । बकरी का दूध त्वचा के लिए उपयोगी होता है । यह मुॅंहासे और ब्लैकहेड्स कम करने में मदद करता है । बकरी के दूध का उपयोग वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है ।

बकरी के प्रकार

1 ) जमुनापरी –

यह बकरी मथुरा , इटावा आदि जगहों पर देखने को मिलती है । यह बकरी बकरीयोंके जाती में से सबसे बड़ी है । यह बकरी से दूध और मांस दोनों मिलता है । यह बकरी सफेद रंग की होती है । और शरीर पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं । इस बकरी के कान बहुत लंबे होते हैं । जमुनापरी बकरी का वजन 90 कलोग्राम होता है ।

इनका वजन ज्यादा होता है जिस कारण इनकी किंमत बहुत मिल जाती हैं ।‌ इनके मेमने भी अच्छी किंमतो पर बिक जाते हैं । इनके बकरे दो सालमें मास देने के लिए तैयार हो जाते हैं । यह बकरी बहुत अच्छा दूध देती है । इस बकरी के दूध को बाजार में बिका जा सकता है।

2) बरबरी –

यहां बकरे आगरा , एटा , अलीगढ़ जिलों में देखने को मिलती है । यह बकरी आकार में छोटी होती है । इस बकरी के रंग अलग-अलग होते हैं । इस बकरी का उपयोग मांस और दूध उत्पादन के लिए किया जाता है ।इस बकरी के छोटे कान और छोटे सिंग होते हैं । इस बकरी का वजन 45 किलो तक होता है ।

3 ) बीटल –

यह बकरी भारत के पंजाब में ज्यादा पायी जाती हैं । इस बकरे का उपयोग दूध , मांस और चमड़ी के लिए किया जाता है । चमड़े के मदद से जूते , बॅग बनाये जाते हैं । इन बकरियों का वजन अच्छा होता है । इन बकरियों का वजन 70 किलोग्राम तक होता है ।

4 ) ओस्मानाबादी –

यह बकरी महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में देखने को मिलती हैं । यह बकरी दूध और मांस के लिए पाली जाती है । इस बकरी का रंग काला और भूरा होता हैं ।

5 ) सूरती –

यह बकरी सूरत में देखने को मिलती है । इन बकरियों को दूध और मांस दोनों के लिए पाला जाता हैं ।इस बकरी का नाम गुजरात के सुरत जिले से पड़ा । इसके शरीर का रंग सफेद होता हैं ।

6 ) कच्छी –

यह बकरीया गुजरात के पाटन , मेहसान , कच्छ , बनासकांठा इन जगहों पर देखने को मिलती हैं ।इस बकरी का नाम गुजरात के कच्छ से पड़ा ।‌ इसका रंग काला होता हैं और गले , कान और मुंह पर सफेद धब्बे होते हैं ।इस बकरी का नाम 47 किलोग्राम होता हैं ।

7 ) मारवारी –

यह बकरी दूध , माॅंस और बाल के लिए पाली जाती हैं । यह बकरी राजस्थान के मारवार जिले में देखने को मिलती हैं । यह बकरी पूर्णतः काले रंग की होती हैं । इसके कान सफेद होते हैं ‌। यह बकरी मध्यम आकार की होती हैं ।

8 ) सिरोही –

यह बकरी राजस्थान के सिरोही जिले में देखने को मिलती हैं । यह बकरी का उपयोग दूध और मांस के लिए होता हैं । यह बकरी का रंग भूरा होता हैं और शरीर पर हल्के भूरे रंग के या सफेद रंग के चकते होते हैं । यह बकरी मध्यम आकार की होती हैं ।

9 ) गद्दी –

यह बकरी हिमाचल प्रदेश के काॅंगडा कुल्लु घाटी में देखने को मिलती हैं । यह बकरी पश्मीना के लिए पाली जाती हैं । इसके कान 8 – 10 सेमी लंबे होते हैं । इसके सींग बहोत नुकीले होते हैं ‌।

हमने आज की पोस्ट में बकरी के बारे में जानकारी दी । आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर किजिए । धन्यवाद !

यह भी जरुर पढ़े :-


एक बकरी की आयु कितनी होती है?

15-18 year


सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी है?

जमुनापारी 

सबसे ज्यादा बच्चे देने वाली बकरी कौन सी है?

इनकी अन्य खूबी यह भी है कि यह एक बार में तीन से पांच बच्चे देती है। अगर कोई व्यवसायिक रूप में बकरी पालन शुरू करना चाहता है तो बरबरी बकरी सबसे अच्छी नस्ल है। जमुनापारी नस्ल 22 से 23 महीने में, सिरोही 18 महीने में गाभिन होती है वहीं बरबरी 11 महीने में बच्चे देने के लिए तैयार हो जाती है।

बकरी कितने महीने की गर्भवती होती है?

बकरियों में गर्भावस्था की औसत अवधि 150 दिन या पाँच महीने होती है

Leave a Comment