Friendship Quotes In Hindi दोस्ती दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है। ये वो रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है। हर इंसान के जीवन कुछ बहुत ख़ास दोस्त होते हैं जिनसे वो अपने दिल की हर बात शेयर करता है। कहा जाता है वो इंसान दुनिया सबसे गरीब इंसान होता है जिसके दोस्त नहीं होते। दोस्ती जीवन का वो रिश्ता होता है जो जीवन भर हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ रहता है। हर मुश्किल हर परेशानी में दोस्त ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं। आज हम इस पोस्ट में दोस्ती के ऊपर कुछ बेहतरीन विचार लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आयेंगे। तो चलिए Friendship Quotes in Hindi के बारे में जानते हैं। अपने दोस्तों को इस फ्रेंडशिप डे इन बेहतरीन Friendship Quotes in Hindi के जरिये विश करें।
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
हर पल हम आपके साथ हैं,
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें,
आपकी कमी का हर पल अहसास है
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं.
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है.
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है.
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
ना लड़कियों में INTEREST था ना पढाई का जज्बा था.
बस 34 यार मिल गए और LAST BENCH पर कब्जा था.
सपने तो बस मन को शांति देते हैं
बाकी किस्मत तो दोस्तों से ही बदली जाती है.
STYLE ऐसा करो की दुनिया देखती जाये
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती..
दोस्ती एक #Jackpot# हैं,
जो हर किसी को नहीं लगती..
रखते हैं मूँछो को ताव देकर
यारी निभाते हैं जान देकर
खौफ खाती है दुनिया हमसे
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर.
दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं तब दोस्ती होती
#दोस्ती के # दीवाने है, इसीलिए # हाथ_फैला दिया
#वर्ना हम तो # खुद के लिए भी # #दुआ नहीं करते…
#दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
#जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास 👲बन जाते है !
Love u My Friend…
कोई कहेता हे दोस्ती प्यार है,
कोई कहेता हे दोस्ती ज़िन्दगी है,
But दोस्ती, दोस्ती है,
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है..
#लड़कियों 👩से क्या #दोस्ती 💑करना ,,,,👫
जो ☝#पल भर में छोड़ 🚫जाती है ,..💃
#दोस्ती😍 करनी है तो #लड़को👦 से करो ,…👬
जो #मरने😴 के बाद भी कंधे पे ले जाते है …..🚶
जलते है दुश्मन मुझसे
क्योकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं XX भाई मानते हैं.
न किसी से दुश्मनी है
सबसे अपनी यारी
तेरी सौतन तो पट गयी
चल अब तेरी बारी.
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास 👲बन जाते है !
मैने तो सोचा 😴था पूरी ज़िन्दगी🔮 साथ रहेंगे
मुझे क्या पता था दोस्त की
तुम 👷भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे.
दोस्ती शब्द का ‘अर्थ’ बड़ा ही मस्त होता है ( दो+हस्ती )
जब दो हस्ती मिलती हैं तब दोस्ती होती है..
जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं दोस्तों.
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है.
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है.
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
#दोस्ती तो वो है…
जो #बारिश मे भीगे #चेहरे पर भी,
गिरे हुये #आँसू पहचान लेती है.
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
#दोस्ती #शब्द_का_अर्थ ☝
#बड़ा ही #मस्त_होता ☺ है, (दो+हस्ती)
जब #दो_हस्ती #मिलती हैं,☝तब #दोस्ती_होती ☺
दिल❤ बड़ा कर💖 पगली
बाते तो मेरे कमीने DOST भी बड़ी👅 बड़ी कर लेते हैं.
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले.
हमारी यारी गणित के ZERO जैसी है
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे.
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही
दोस्ती के लिये दुश्मन 👤को तोड़ने वाले हम है.. ..😡
जिंदगी में इतना भी अमीर मत हो जाना
कि तुम दिल से ❤ दोस्तों को ‘ भूल ‘ जाओ.
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।
मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त.!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना…
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।💕
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था।
साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं
दोस्त नही..
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते।
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!
छू ना सकूं आसमान,
तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं,
बस इतनी सी तमन्ना है।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
ishq और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
कितने भी नए
दोस्त आ जाए पर तेरी
जगह कोई और नहीं ले
सकता।❤️
जब यार मुस्कुराते हैं
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही
यारों से सजती है।
भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.!!
मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,
ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
मुझे नहीं पता कि
मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है
वे बहुत बेहतरीन हैं।
हजारों दोस्त आए और
हजारों दोस्त गए लेकिन.!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते हैं…
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं रब का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
दोस्तों के साथ
जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के
बाद भी रह लेंगे।
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
मिली तो जिंदगी
हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों
ने भरे हैं..!!
हाथ थामा है तो भरोसा भी
रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा…
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है
इसलिए आज भी साथ खड़ी है.!
दोस्त अपना प्यार
मुसीबत के समय दिखाते हैं
ना कि खुशी के समय पे।