EWS Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका। आज EWS का हिंदी मे फुल फॉर्म क्या होता है? (EWS Ka Hindi Full Form) और ईडब्ल्यूएस क्या है? यह हम इस लेख मे जानने वाले है। तो आप इस लेख को आखिरी तक पढ़े ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।
ईडब्ल्यूएस आखिर होता क्या है? EWS Full Form In Hindi
ईडब्ल्यूएस क्या होता है? EWS Ki Hindi Me Jaankari
ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म नाम Economically Weaker Sections होता है इसका मतलब जो लोग पिछड़ी जाति से आते हैं और जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित होते हैं उन लोगों को बराबरी का समान अधिकार दिलाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। परंतु अधिकतर आरक्षण का लाभ एसटी (ST), एससी (SC) और ओबीसी (OBC) वर्ग लोगों को ही दिया जाता है।
Ews Ka Full Form | EWS फुल फॉर्म इन हिंदी
दोस्तों हमारे भारत देश में आरक्षण की व्यवस्था काफी पुराने सालों से है। क्योंकि आरक्षण के माध्यम से पिछड़े हुए लोग और वंचित लोग जो मुख्यधारा से अलग हुए होते हैं। उन लोगों को सहायता दी जाती हैं। और इन लोगों को गवर्नमेंट जॉब्स और गवर्नमेंट की योजनाओं के माध्यम से अनेक तरह के लाभ दिए जाते हैं।
परंतु इस आरक्षण का लाभ बहुत कम सामान्य वर्ग के जो गरीब लोग होते है। उनको यह अधिकार नहीं मिल पाता था। जिस कारण से आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोग अपने आप को थका हुआ महसूस करते थे। और इस तरह की समस्या को दूर करवाने के लिए भारत सरकार ने जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं । उनके लिए 1 उपक्रम जारी किया और 10 जनवरी 2019 को मोदी सरकार ने ईडब्ल्यूएस कानून को बनाया।
जिसमें ईडब्ल्यूएस के लोगों के लिए 10% आरक्षण (Reservation) की व्यवस्था की गई है। हम आपको बता दें कि ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म (EWS Ka Full Form) इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Econmically Weaker Section) होता है। इसका मतलब जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें Economically Weaker कहां जाता है और वह लोग Economically Weaker Section में आते हैं।
आखिर ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट होता क्या है? EWS Ka Certificate Kya Hota Hain | What Is EWS Certificate In Hindi
दोस्तों भारत सरकार के द्वारा बनाए गए ईडब्ल्यूएस कानून का लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्र (Certificate) जरूरी होता है इसकी बहुत आवश्यकता होती है। इसे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कहां जाता हैं। EWS certificate यह सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों की आर्थिक स्थिति को दर्शाने वाला एक प्रमाण पत्र है। इसके माध्यम से कमजोर और सामान्य वर्ग के जो लोग होते वह इसका आरक्षण का फायदा उठा सकते हैं।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यह बहुत आवश्यक होता है। बिना इस सर्टिफिकेट के आपको लाभ नहीं मिल सकता हैं। जैसा कि आप लोग जानते हैं की आप जब भी किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो उस वक्त आपको अपना रिजर्वेशन मतलब कैटेगरी आपको सिलेक्ट करना पड़ता है तो अगर आपकी कैटेगरी अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) या फिर पिछड़ी जाति (OBC) से आते हैं।
तो आपको आरक्षण तय होता है। और अभी सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10% आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन अगर आपको इस आरक्षण का लाभ उठाना है तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक होगा। बिना इस सर्टिफिकेट के आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा सबसे पहले आपको साबित करना होगा कि आप वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर है और यह साबित करने के लिए आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक है।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट उद्देश्य आखिर क्या है? | (What is the Purpose of EWS Certificate in Hindi)
दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को नरेंद्र मोदी के द्वारे शुरू किया गया। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको आरक्षण का लाभ मिलेगा और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक आरक्षण की योजना हैं। भारत सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विविध योजनाओं में और सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण दिया जाता है।
जिस तरह से ओबीसी कैटेगरी (Other Backward Class Category) एससी कैटेगरी (Scheduled Caste Category) एसटी कैटेगरी (Scheduled Tribe Categor के स्टूडेंट्स को आरक्षण का फायदा (Reservation Benefits) मिलता है उसी तरह से ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स (EWS Students) को अब ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Certificate) के माध्यम से होने शिक्षा के क्षेत्र में 10% का आरक्षण का लाभ मिलेगा।
आखिर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को कैसे बनाया जाता है?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुई है वर्तमान समय में आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एक आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने तहसील जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय या फिर अपर जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, तहसीलदार या फिर उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय में आपको जमा करना होगा। Form की जाँच करने के बाद लगभग 21 दिनों में आपका ईडब्ल्यूएस सार्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। जिसे आप अपने संबंधित कार्यालय में जाकर अपना EWS Certificate प्राप्त कर सकते हैं।
आखिर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या होते है? (Benefits EWS Certificate in Hindi)
अगर आपके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट है तो आपको इसके अनेकों फायदे देखने को मिलेंगे। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ राजस्व विभाग के माध्यम से सिर्फ सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ही दिया जाएगा और इस certificate से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से होगे
1) EWS certificate जिन लोगों के पास होगा उन्हें 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा चाहे वह शिक्षा में हो या सरकारी नौकरी में उन्हें सभी जगह आरक्षण का लाभ मिलेगा।
2) जिन विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ अंक कम पड़ जाते हैं तो वह एडमिशन नहीं ले पाते। परंतु ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को 10% का आरक्षण इसमें मिलता है। जिससे वह आसानी से कम अंक में भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
3) हमारे देश में बेरोजगारी की संख्या में कमी होने के साथ ही देश के सामने वर्गों में जो लोग आते हैं। गरीब परिवारों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।
4) जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें इस सर्टिफिकेट के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं के लिए 10% का फायदा प्राप्त होगा।
5) EWS Certificate जिनके पास होगा उन्हें भारत सरकार से आने वाली हर तरह की योजनाओं का फायदा मिलेगा।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैधता कब तक होगी? | EWS Certificate Validity in Hindi
दोस्तों अगर आप अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा लेते हैं तो वह केवल 1 साल के लिए वैध होगा और उसके बाद आपको इसको रिन्यू करवाना पड़ता है। आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप वित्त वर्ष के आरंभ में ही अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाए क्योंकि वह अगले वित्त वर्ष तक मान्य होता हैं।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को आखिर कौन बनवा सकता है? | EWS Certificate Criteria in Hindi
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं और उन नियम के आधार पर ही ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट दिया जाता है तो चलिए जानते हैं इसके कुछ प्रकार:-
- आपके परिवार के पास 5 एकड़ या फिर उससे अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।
- आपके परिवार की income 8 लाख से कम होनी चाहिए
- आपके परिवार के पास 800sq या 1000sq फुट का प्लॉट नहीं होना चाहिए।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को कैसे बनवाएं? | EWS Certificate Kaise Banaye
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यह जो लोग सामान्य वर्ग से आते हैं और वह आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं। तो उन्हें ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ईडब्ल्यूएस एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में जाकर वहां के लेखपाल से संपर्क करना होगा
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए अभी कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है। तो इसके लिए आपको ऑफलाइन में तहसील में जाकर ही करना होगा। सभी राज्य सरकारों ने अपने हिसाब से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए फॉर्म अलॉट किए हैं जो आपको तहसील में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसे भरने के लिए आपको सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को उस फॉर्म के साथ लगाकर जमा करना होगा।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए? | EWS Certificate Documents Required
किसी भी सरकारी नौकरी या योजना के लिए हमें डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। वैसे ही अगर आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। जिससे यह साबित होगा कि आप वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर है आपको नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी तो चलिए जानते हैं डाक्यूमेंट्स के बारे में: –
1) बीपीएल राशन कार्ड
2) आधार कार्ड
3) पैन कार्ड
4) आय प्रमण पत्र
5) स्व-घोषणा पत्र
6) वोटर आईडी कार्ड
7) बैंक का स्टेटमेंट
अगर आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना है तो आपको इन सभी दस्तऐवज (Documents) की आवश्यकता है। अगर आपके पास इनमें से कोई एक पेपर चाहिए तो आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगा तो आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट आवश्यक है और अगर आपके पास नहीं है तो आप इन डॉक्यूमेंट को बना सकते हैं।
Conclusion – ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना यह काफी जरूरी है तभी आपको इससे जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ होगा। आपको हमारा यह ले कैसा लगा मैं कमेंट में बताएं और इसे जरूर शेयर करें ताकि जिन लोगों को भी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बनवाना है। तो उन्हें इस बारे में सारी जानकारी मिल सके
FAQ
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से कितने परसेंट आरक्षण मिलता?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से 10 परसेंट आरक्षण मिलता है।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ किन लोगों को मिलेगा?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उन लोगों को मिलेगा।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे मिलता है?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाना पड़ेगा वहां से आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का फॉर्म मिलेगा और वह फॉर्म भर के और कुछ डॉक्यूमेंट उससे जोड़कर आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मिलेगा।
आखिर ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
EWS का फुल फॉर्म इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Economically Weaker Section) होता है।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कितने साल तक मान्य होता है?
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यह 1 साल तक वैध (Valid) होता है इसके बाद आपको इसको Renew करना पड़ता है