Emotional Quotes In Hindi अगर आप भी इस समय उदास हैं, डाउन महसूस कर रहे हैं और अपने इमोशंस को जाहिर करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Emotional Quotes in Hindi. इन Emotional Quotes और Status को आप Social Media पर शेयर करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। ये इमोशनल कोट्स हैं प्यार करने वालों के लिए, पिता के लिए, दोस्ती के ऊपर, और ज़िन्दगी के ऊपर।
इतना हंसता था मैं अब मुस्कान भी नहीं आती, बोलनेमें कितना माहिर था अब तो खुद को भी मेरी आवाज़ भी नहीं आती।
सपने में भी आ जाती हो मेरे, जैसे हकीकत में रुलाया थावैसे सपने में भी रुला जाती हो मुझे।
जरुरत थी मुझे उसकी, शोर करते हुए दिल में आई थी, चुपके से बिन बताए चली गई।
कितने इम्तिहान लेगी ये किस्मत, हर मोड़ पे तूफ़ान दे जाती है।
अब तो मैं सपने में भी दर्द से कहने लगा हूँ, के अब तू कोशिश न कर, मैं खुद ही मौत तक तेरे साथरहूंगा।
कैसी हो गई है ज़िन्दगी, सुबह होती है काम करना सिखाती है, फ़िर शाम को रोना सिखाती है।
ठोकर मारा था मुझे पत्थर समझ के, आज उन्ही पत्थरों की पूजा करना चाहते हो।
मैं चुप चाप था वो आए, और मेरे बिना कुछ बोले मुझे गलत समझ गए।
उसके घर गया था, कदर नहीं की उसने, मैने भी वही समझा उसे जो उसने।
झुक गया था उनके आगे एक दिन मैं, उन्होने सोचा लाचार हूं मैं।
तुम रूठा न करो, मेरे बाद तुम्हे मनाने वाला कोई न होगा।
कोई कसक नहीं बाकी रही अब, बाकी है तो बस एक तेरी याद।
ये दर्द भी सबको समझ नहीं आता जब तक ये आपबीती न हो।
ये दिल भी तेरे बगैर जी रहा है, बिना कुछ सोचे समझे तेरे लिए मरता जा रहा।
मेरे रिश्तो का सच मुझे तब समझ आया जब मेरे पर मुसीबते आई।
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे, मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता।
जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का, उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे न होने का।
जो लोग चुप होते हैं उनका दिल सबसे बड़ा होता है।
प्यार एक ऐसा इमोशनल सफर है जो अपने आगे हर मंजिल को तुच्छ महसूस करवा सकती है।
कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है, बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।
अगर आप किसी लड़की को हसाते हो तो इसका मतलब वो आपको पसंद करती है, अगर आप किसी लड़की को रुला दो तो इसका मतलब वो आपसे प्यार करती है।
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों में परेशान करती हैं, जिन्हें आप अपना कहते हैं।
जब आप अपनी कहानी किसी को सुनाओ और आपको रोना न आए तो समझ जाना आपके जखम भर गए हैं।
गले से लगाते थे, जो आज दूर से ही हाथ जोड़ देते हैं।
जिन्दगी में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है, लेकिन यादें कभी नहीं बदलती।
अपने दर्द भरे इमोशंस को अगर कोई रो के बयान कर दे, तो जरुरी नहीं की वो नाटक कर रहे हैं।
काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन मेरे emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे।
दिल से तो भुला ही दिया होगा, वरना इतनी देर कौन गुस्सा रहता है।
कहाँ मिलता है आजकल हमें समझने वाला, जो भी आता है समझाकर चला जाता है।
तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है, वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिसमें मेरी जान थी।
अपनी नीयत पर थोड़ी गौर करके देख, मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितना।
समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें, मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं।
भगवान् के रंग भी न्यारे हैं, कई करते हैं हमसे नफरत खूब, कईओं के लिए जान से भी प्यारे हैं।
मेरे गुनाह ही मुझे आज भी रुलाते हैं, हर समय मुझे तेरी याद दिलाते हैं।
मैं किसी की याद में नहीं लिखता, पर जब लिखता हूँ तो किसी की याद जरूर आ जाती है।
जब तक खुद पर न बीते, किसी का दर्द समझ नहीं आता।
तू करके देख किसी से प्यार सच्चा, फिर पता चलेगा हमने मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया।
जब तेरा दिल किया रख लिए जब दिल किया छोड़ दिया, ये मेरा दिल है कोई बिकाऊ चीज नहीं।
यहाँ कौन किसी को भूलता है, बस अकड़ ही है, जो रिश्ते ख़तम कर देती है।
ये दो बातें रिश्तों में कड़वाहट डाल देती हैं, एक एहम और दूसरा वहम।
टूट गया दिल, बिखर गए अरमान, मरने से पहले तुम्हें आखरी सलाम।
असल में कोई busy नहीं है। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप उनकी priority List में किस नंबर पर हैं।
Friendship का मतलब समझ है, समझौता नहीं। इसका अर्थ है क्षमा करना, भूलना नहीं। इसका मतलब है एक दुसरे को याद रखना, भले ही आप कितने भी दूर क्यों न हों।
कुछ लोग आपके प्रति वफादार नहीं होते। वे अपनी जरूरतों के प्रति वफादार होते हैं। एक बार उनकी ज़रूरतें बदल जाती हैं, तो उनकी वफादारी भी बदल जाती है।
जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह है आपकी संवेदना और विनम्रता। आप जिस ग्लैमरस फैशनिस्टा के साथ हैं, उस पर कायम रहें। मेरे सबसे अच्छे दोस्त मै तुम्हे प्यार करता हूं।
अंत में, हम अपने दुश्मनों के शब्दों को नहीं, बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी को याद रखते हैं।
कभी-कभी आपको अपने दोस्तों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए नहीं कि आप परवाह नहीं करते बल्कि इसलिए कि वो परवाह नहीं करते।
अगर आप भी प्यार, विश्वास और देखभाल में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं तो फिर आपको ज्यादा नुकसान के लिए बी तैयार रहना चाइये।
कुछ भी संभव है, जब आपके पास सच्चे दोस्त हैं आपको सपोर्ट करने के लिए।
ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं उन लोगों के न लिए कर पाऊं जो मेरे सच्चे दोस्त हैं।
समझाने के लिए दोस्ती दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है। ये कोई स्कूल जाकर सीखने वाली चीज़ नहीं है। लेकिन यदि आपने अभी तक मित्रता का मतलब नहीं सीखा है, तो आपने वास्तव में कुछ भी नहीं सीखा है।
एक अच्छा दोस्त एक नयी दुनिया के समान है और वो दुनिया आप तब तक नहीं देख पाते जब तक आपकी उस दोस्त से मुलाकात नहीं होती।
एक सच्चा दोस्त वो है जो आपके साथ है लेकिन कहीं और भी हो सकता था।
हमारे बीच कोई अलविदा नहीं। तुम जहां भी हो, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे।
जिसको आप अपने आप से भी ज्यादा प्यार करते हैं, उसको खो देने पे आप सबसे ज्यादा Emotional रहते हैं।
प्यार में अक्सर दोस्ती की उम्मीद कम रहती है। लेकिन दोस्ती में प्यार; की उम्मीद हमेशा रहती है।
जिनको पाने के लिए हम बेहद तड़पते हैं और इमोशनल रहते हैं, उनको पाने पे हम उतना प्यार नहीं कर पाते।
आप बिना किसी कारण के छोड़ कर चले गए, अब भगवान के लिए किसी बहाने से वापस न आना।
प्यार का बदला कभी चूका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे.
ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.
इंसान का दिल कितना अजीब होता है,
तकलीफ़ होने के बाद भी
लोगो से उम्मीद रखता है।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो।
रिश्ता तो दिल से बनाने चाहिए,
शब्दों से तो गैर भी
अपना बनने के लिए तैयार होते हैं।
नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्ते उलझ कर टूट जाते हैं।
मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार
करते है तुमसे !
कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि
सब्र करने से मिलती हैं.
हर कोई आपको नहीं समझेगा यही
हकीकत है और यही जिंदगी भी।
वादा तभी करो जब निभा सको,
वरना बिना वादे किए बिना भी
रिश्ते निभाए जा सकते हैं।
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.
मेरे पास वक़्त नहीं है
नफ़रत करने का उन लोगो से
जो मुझसे नफ़रत करते है,
“क्योंकि, मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है !
कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.
वक़्त अच्छा हो तो आप की ग़लती भी मज़ाक लगती है
ओर वक़्त खराब हो तो मज़ाक भी ग़लती बन जाती हैं।
जब हालात और किस्मत खराब हो
तो बहुत कुछ सुनना और सहना
पड़ता है।
कोई अगर दूर जाता है,
तो तकलीफ़ उतनी नहीं होती,
जितना कोई अपना
धीरे-धीरे दूरियाँ बनाने लगता है।
एक बार मेरी ज़िन्दगी में,
कदम तो रखो..
पुरी ज़िन्दगी तेरे कदमोंमे,
न रख दु तो बोलना !
कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है.
ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो.
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते हैं।
जो नसीब में नहीं होता ,
वो रोने से भी नहीं मिलता।
किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना
किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है।
जहाँ कदर ना हो,
वहाँ जाना फिजूल है..
चाहे किसी का घर हो,
चाहे किसी का दिल !
जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.
बहुत मजबूर हो जाता है इंसान,
जब वो, किसी का हो भी नहीं सकता,
और उसे खो भी नहीं सकता.
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।
कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए.
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.
सीख जाओ वक्त पर
किसी की चाहत की
कदर करना..
कहीं कोई थक न जाये,
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते.
इंसान कुछ चीजें को तो भूल सकता है,
पर उन्हें कभी नहीं भूल पाता,
जो लोग उनके साथ बुरा किए होते हैं।
लड़कों को ना चाहते हुए भी छोड़ना
पड़ता है अपनों को जब कुछ जिम्मेदारी
और मजबूरियां सिर पर आती हैं ।
जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने.
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले.
जो किसी का दर्द नहीं समझ सकते,
वह किसी को क्या समझेंगे।
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।
जिंदगी तेरे भी बहुत नखरे हैं एक
दिन हंसा कर महीना रुलाती है।
दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.
कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे, बस इतना याद रखो..
तुम मेरे थे, मेरे हो, और मेरे ही रहोगे !
कभी किसी को इस हद तक इग्नोर मत करना,
कि वक्त उसे तुम्हारे बिना जीना सिखा दे।
जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं।