ईडी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? ED Full Form In Hindi

ED Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका। आज के इस लेख में  ईडी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? इस बारे में जाने वाले हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको ED Full Form In Hindi के बारे में हर जानकारी अच्छे से समझ में आए। आखिर ईडी होता क्या है? इस बारे में हम इस लेख में जानेंगे तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

ED Full Form In Hindi

ईडी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? ED Full Form In Hindi

आखिर ईडी क्या होता है?

दोस्तों ED यह भारत में आर्थिक कानून को लागू करने के लिए और आर्थिक मामलों से लड़ने के लिए यह एक कानून की एजेंसी और खुफिया एजेंसी ED भारतीय रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अंदर आते हैं। वीडियो इंडियन रेवेन्यू सर्विस (Indian Revenue Services), इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Services), इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Services) और इंडियन कॉरपोरेट लॉ सर्विस के अधिकारियों से बना हुआ है।

बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, पंजी, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जालंधर, लखनऊ , पटना, कोलकाता तथा श्रीनगर हैं। जिनके प्रमुख संयुक्त निदेशक है। निदेशालय में क्षेत्रीय कार्यालय हैं और इनमें भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला आदि शामिल हैं। जिनके प्रमुख उप निदेशक हैं।

ED का full form यह Enforcement Directorate होता हैं और इसका और एक फुल फॉर्म होता हैं जो की Directorate General of Economic Enforcement होता हैं। ED का हिंदी में फुल फॉर्म आर्थिक प्रवर्तन निदेशालय होता है और इंडिया भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन वित्तीय एजेंसी जांच एजेंसी जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके पास क्षेत्रीय कार्यालय हैं जिनमें कोलकाता चंडीगढ़ दिल्ली चेन्नई और मुंबई शामिल है।

ED का इतिहास क्या है?

ED की स्थापना 1 मे 1956 को हुई थी जब Foreign Exchange Regulation Act, 1947 (FERA, 1947) साल के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक कार्य विभाग के नियंत्रण में एक प्रवर्तन इकाई गठित की गई थी। साल 1957 में इस इकाई का प्रवर्तन निदेशालय के रूप में नामकरण कर दिया गया था तथा मद्रास में इसकी एक और शाखा खुल गई थी।

ED के अधिकार (Rights Of ED)

ED pl प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम 1973 के अंतर्गत कार्य करता था और इस अधिनियम को फेरा के नाम से जाना जाता था। 1 जून 2000 को FEMA को लागू कर दिया गया था फिर कुछ ही Time के बाद FEMA से संबंधित (Related) सभी कामों को ED के अधिकार क्षेत्र में कर दिए गए। अभी के समय में ED FEMA 1973 और FEMA 1999 के अंतर्गत यह कार्यवाही करता है।

ईडी के कार्य (Work Of ED)

ईडी  फेमा यह 1999 के उल्लंघन से संबंधित सूचना को प्राप्त करता हैं। और यह सूचनाएं इसे राज्य सूचना और केंद्र सूचना शिकायतों अभिकरणों आदि से प्राप्त होती है।

इसका हवाला फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग का निर्यात प्रक्रियाओं का नव पूरा होना और विदेशी विनिमय का गए इस तरह से प्रत्यावर्तन तथा FEMA का 1999 के तहत उल्लंघन करने पर मामले की जांच और निर्णय लेता है। ED यह न्यायिक निर्णय के कार्यवाही के अंतर्गत दंड को वसूल कहता है इसके लिए वह नीलामी इत्यादि प्रक्रियाओं का अनुपालन करता है। ED यह पर्वती फेरा के 1973 के तहत न्याय अभियोजन अपील न्यायनिर्णयन के मामलों का प्रबंध करता है। प्रवर्तन निदेशालय विदेशी तस्करी और मुद्रा निवारण अधिनियम के संरक्षण (COFEPOSA) के अंतर्गत कार्यवाही तथा सिफारिश करता है।

ED का फुल फॉर्म क्या है? ED Ka Hindi Full Form

ED का Full Form DIRECTORATE OF ENFORCEMENT होता हैं और इसको हिंदी में  प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन आने वाला एक विशेष वित्तीय भारत सरकार की जांच की Agency है।

भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यह एक आर्थिक खुफिया एजेंसी (Economic Private Agency) और एक कानून प्रवर्तन एजेंसी (ED) हैं जोकि भारत में आर्थिक कानूनों को लागू करवाते हैं इसके आर्थिक कानून कुछ इस प्रकार से हैं:

• फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 (FEMA) Foreign Exchange Management Act 1999

• प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 (PMLA) Prevention Of Money Laundering Act, 2002

• Prevention Of Money Laundering Act, 2002 ( PMLA ), Foreign Exchange Management Act , 1999 ( FEMA ) अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो ईडी को उसके खिलाफ जांच करने का और उसको गिरफ्तार (Arrest) करने का भारत सरकार के माध्यम से वीडियो को दिया जाता है।

संयुक्ता अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय कॉरपोरेट सेवा के अधिकारी इस विशेष ED की एजेंसी में काम करते हैं।

ईडी का उद्देश्य ED ( Enforcement Directorate)

ED याने की इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट इनकी आधिकारिक वेबसाइट कुछ Targets  को सूचीबद्ध करती है और विशेष रूप से में मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ लड़ाई से सम्बंधित है।

1999 फेमा और पीएमएलए 2002 जैसे दो प्रमुख भारतीय सरकारी कानूनों को लागू करना एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का उद्देश्य हैं। और यही ईडी का प्राथमिक उद्देश्य हैं

ईडी यह विशेष रूप से खोजी के निकाय के रूप में काम करता है और सार्वजनिक तरक्की डोमेन पर पूरी जानकारी प्रदान करता है

FAQ

ED का फुल फॉर्म क्या होता है?

ईडी का फुल फॉर्म डायरेक्टर ऑफ़ एनफोर्समेंट डायरेक्टर जनरल ऑफ इकोनॉमिक एनफोर्समेंट होता है।

हिंदी भाषा में ईडी को क्या कहा जाता है?

ED का हिंदी में अर्थ आर्थिक प्रवर्तन निदेशालय होता है।

मनी लॉन्ड्रिंग में ED क्या है?

मनी लॉन्ड्रिंग में ED याने की Enforcement Directorate भारत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले और आर्थिक मामलो की जांच करने का कार्य करता है।

Leave a Comment