Dussehra Information In Hindi दशहरा हिंदू लोगों का प्रमुख त्यौहार हैं । दशहरा को विजयादशमी और आयुध पूजा नाम से भी जाना जाता हैं । दशहरा त्यौहार अश्विन मास की दशमी तिथि को मतलब सितंबर या अक्टूबर महिने में मनाया जाता हैं । भगवान राम ने इस दिन रावण का वध किया था । दशहरा को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवे दिन मनाया जाता हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं ।
दशहरा त्यौहार की पूरी जानकारी Dussehra Information In Hindi
दशहरा कैसे मनाया जाता हैं –
दशहरा भारत में बहोत धुमधाम से मनाया जाता हैं । दशहरा वर्ष के अत्यंत शुभ तिथियों में से एक हैं । इस दिन लोग नये कार्य की शुरुआत करते हैं । इस दिन शस्त्र पुजा की जाती हैं । दशहरा का त्यौहार मनाने के लिए कुछ जगहों पर मेलों का आयोजन किया जाता हैं । इन मेलों में विविध वस्तु , चूड़ियां , खिलौने और कपड़े बेचे जाते हैं ।
इस मेलों में बहोत प्रकार के व्यंजन भी होते हैं। दशहरे के दिन लोग घर , कार्यालय और दूकानों के द्वार पर फूलों के हार लगाते हैं । लोग अपने वाहनों को इस दिन फूलों के हार लगाते हैं ।
रावण का बड़ा पुतला बनाकर उसे जलाया जाता हैं । यह त्यौहार शस्त्र पुजन , हर्ष और उल्लास का पर्व हैं । दशहरे के दिन गांव या शहर के बड़े मैदानों पर रामलीला का आयोजन भी किया जाता हैं । इस दिन कलाकार श्रीराम के जीवन की मुख्य घटनाओं को नाटक के माध्यम से प्रर्दशित करते हैं ।
दशहरा क्यों मनाया जाता हैं –
हिंदू ग्रंथों के अनुसार , रावण ने भगवान राम की पत्नी सीता का अपहरण किया था । इसके बाद भगवान राम ने लंका की यात्रा की और रावण का वध किया था । इसलिए यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी माना जाता हैं ।
इस दिन माता दूर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था । इसके बाद यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में भी माना जाता हैं ।
दशहरे का महत्व –
दशहरा यह त्यौहार बहोत महत्वपूर्ण त्यौहार हैं । दशहरा यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाया जाने वाला भी त्यौहार हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । इस दिन लोग अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करते हैं और नये जीवन की शुरूआत करते हैं ।
लोगों की ऐसी मान्यता हैं की इस दिन स्वामी के पत्तों को घर में लाना शुभ होता हैं । इस दिन लोग नये कार्य की शुरूआत करते हैं । इस दिन नये कार्य की शुरूआत करना शुभ माना जाता हैं ।
दशहरा किस राज्य में कैसे मनाया जाता हैं –
1 ) महाराष्ट्र –
महाराष्ट्र में नौ दिन नवरात्री का त्यौहार मनाते हैं और दसवे दिन दशहरा मनाने जाता हैं । इस दिन माता सरस्वती और माता सरस्वती के तांत्रिक चिन्हों की पूजा की जाती हैं । इस दिन लोग घर , कार्यालय और दूकानों के द्वार पर फूलों के हार लगाते हैं ।
लोग अपने वाहनों को फूलों के हार लगाते हैं । किसी भी चीज का प्रारंभ करने के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं । विद्या आरंभ करना के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं । इस दिन विवाह , गृह – प्रवेश , नए घर खरीदने के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं ।
2 ) मैसूर –
मैसूर का दशहरा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं । मैसूर में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता हैं । मैसूर में दशहरा की शुरुआत विजयनगर राजाओं के साथ 15 वी शताब्दी में हुई थी । मैसूर के दशहरे का मुख्य आकर्षण मैसूर पैलेस हैं । इस त्यौहार के सभी दिनों में मैसूर पैलेस हररोज शाम सात से दस बजे तक लगभग 1,00,000 बल्बों से रोशन होता हैं । पैलेस के सामने सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं ।
इस त्यौहार पर मैसूर शहर की सड़कों पर दशहरा जुलूस होता हैं । इसे जंबो सवारी के रूप में भी जाना जाता हैं । इस जुलूस का मुख्य आकर्षण चामुंडेश्वरी देवी की मूर्ती हैं । इसे सजे हुए हाथी के शीर्ष पर स्वर्ण मंतप पर जो लगभग 750 किलोग्रॅम सोने का हैं उस पर रखा गया हैं । जुलूस में नृत्य समूह , संगीत बैंड , सजे हुए हाथी , घोड़े और उंट होते हैं ।
3 ) हिमाचल प्रदेश –
हिमाचल प्रदेश का कुल्लू दशहरा बहोत प्रसिद्ध हैं । इस त्यौहार के लिए हिमाचल प्रदेश के लोग पारंपारिक वस्त्रों में तैयार होते हैं । लोग ढोल , नगाड़े , तुरही , बिगुल लेकर बाहर निकलते हैं ।
लोग अपने ग्रामीण देवता का धूमधाम से जुलूस निकालते हैं और पूजा करते हैं । पालकी में देवताओं की मूर्ती को अच्छे से सजाकर रखते हैं । इस दिन लोग अपने मुख्य देवता रघुनाथजी की भी पूजा करते हैं ।
4 ) पंजाब –
पंजाब में दशहरा के नौ दिन उपवास रखकर नौ दिन माता के नौ अवतारों की पूजा करते हैं । इस त्यौहार पर लोग मिठाई और उपहार देते हैं । इस त्यौहार पर रातभर जागरण का आयोजन करते हैं और माता के भक्त भजन गाते हैं । नवरात्री के नौवे दिन घर में नौ छोटी लड़कियों को आमंत्रण देकर उनको माता का प्रसाद खिलाते हैं और व्रत तोड़ा जाता हैं ।
5 ) राजस्थान –
राजस्थान के कोटा में दशहरा बहोत धूमधाम से मनाया जाता है । इधर का दशहरा देखने के लिए बहोत लोग आते हैं । दशहरे के दिन इधर भजन , किर्तन और प्रतियोगिताओं का आयोजन होता हैं । इस दिन राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम मनाये जाते हैं ।
6 ) उत्तर भारत –
उत्तर भारत में दशहरा में रामलीला का आयोजन किया जाता हैं । इसमें गायन और संगीत होता हैं । सबसे ज्यादा आकर्षक रामलीला अयोध्या , वृंदावन , रामनगर , बनारस , अलमोडा , मधुबनी में होती हैं । ज्यादा से ज्यादा रामलीला रामचरितमानस पर आधारित होती हैं ।
7 ) मंगलोर –
मंगलोर में दशहरा बहोत भक्तों को आकर्षित करता हैं । इधर के दशहरे का टाइगर डांस और बीयर डांस आकर्षण का केंद्र हैं । इस त्यौहार के लिए शहर दस दिनों के लिए रोशनी से सजाया जाता हैं । यहा पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता हैं ।
यह लेख अवश्य पढ़े –
विजयादशमी का अर्थ क्या है?
असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है।
दशहरा पर कौन सी पूजा करनी चाहिए?
सरस्वती पूजा
रावण दहन की शुरुआत कब हुई?
1948 में विजयादशमी के दिन
दशहरा के दिन क्या खरीदें?
दही और चांदी का सिक्का
रावण लंका अभी कहां है?
पश्चिमी उड़ीसा में सोनपुर नामक स्थान के पास