Dussehra Information In Hindi दशहरा हिंदू लोगों का प्रमुख त्यौहार हैं । दशहरा को विजयादशमी और आयुध पूजा नाम से भी जाना जाता हैं । दशहरा त्यौहार अश्विन मास की दशमी तिथि को मतलब सितंबर या अक्टूबर महिने में मनाया जाता हैं । भगवान राम ने इस दिन रावण का वध किया था । दशहरा को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दसवे दिन मनाया जाता हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं ।
दशहरा त्यौहार की पूरी जानकारी Dussehra Information In Hindi
दशहरा कैसे मनाया जाता हैं –
दशहरा भारत में बहोत धुमधाम से मनाया जाता हैं । दशहरा वर्ष के अत्यंत शुभ तिथियों में से एक हैं । इस दिन लोग नये कार्य की शुरुआत करते हैं । इस दिन शस्त्र पुजा की जाती हैं । दशहरा का त्यौहार मनाने के लिए कुछ जगहों पर मेलों का आयोजन किया जाता हैं । इन मेलों में विविध वस्तु , चूड़ियां , खिलौने और कपड़े बेचे जाते हैं ।
इस मेलों में बहोत प्रकार के व्यंजन भी होते हैं। दशहरे के दिन लोग घर , कार्यालय और दूकानों के द्वार पर फूलों के हार लगाते हैं । लोग अपने वाहनों को इस दिन फूलों के हार लगाते हैं ।
रावण का बड़ा पुतला बनाकर उसे जलाया जाता हैं । यह त्यौहार शस्त्र पुजन , हर्ष और उल्लास का पर्व हैं । दशहरे के दिन गांव या शहर के बड़े मैदानों पर रामलीला का आयोजन भी किया जाता हैं । इस दिन कलाकार श्रीराम के जीवन की मुख्य घटनाओं को नाटक के माध्यम से प्रर्दशित करते हैं ।
दशहरा क्यों मनाया जाता हैं –
हिंदू ग्रंथों के अनुसार , रावण ने भगवान राम की पत्नी सीता का अपहरण किया था । इसके बाद भगवान राम ने लंका की यात्रा की और रावण का वध किया था । इसलिए यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी माना जाता हैं ।
इस दिन माता दूर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था । इसके बाद यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में और असत्य पर सत्य की विजय के रूप में भी माना जाता हैं ।
दशहरे का महत्व –
दशहरा यह त्यौहार बहोत महत्वपूर्ण त्यौहार हैं । दशहरा यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाया जाने वाला भी त्यौहार हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । इस दिन लोग अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करते हैं और नये जीवन की शुरूआत करते हैं ।
लोगों की ऐसी मान्यता हैं की इस दिन स्वामी के पत्तों को घर में लाना शुभ होता हैं । इस दिन लोग नये कार्य की शुरूआत करते हैं । इस दिन नये कार्य की शुरूआत करना शुभ माना जाता हैं ।
दशहरा किस राज्य में कैसे मनाया जाता हैं –
1 ) महाराष्ट्र –
महाराष्ट्र में नौ दिन नवरात्री का त्यौहार मनाते हैं और दसवे दिन दशहरा मनाने जाता हैं । इस दिन माता सरस्वती और माता सरस्वती के तांत्रिक चिन्हों की पूजा की जाती हैं । इस दिन लोग घर , कार्यालय और दूकानों के द्वार पर फूलों के हार लगाते हैं ।
लोग अपने वाहनों को फूलों के हार लगाते हैं । किसी भी चीज का प्रारंभ करने के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं । विद्या आरंभ करना के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं । इस दिन विवाह , गृह – प्रवेश , नए घर खरीदने के लिए यह दिन शुभ माना जाता हैं ।
2 ) मैसूर –
मैसूर का दशहरा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं । मैसूर में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता हैं । मैसूर में दशहरा की शुरुआत विजयनगर राजाओं के साथ 15 वी शताब्दी में हुई थी । मैसूर के दशहरे का मुख्य आकर्षण मैसूर पैलेस हैं । इस त्यौहार के सभी दिनों में मैसूर पैलेस हररोज शाम सात से दस बजे तक लगभग 1,00,000 बल्बों से रोशन होता हैं । पैलेस के सामने सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं ।
इस त्यौहार पर मैसूर शहर की सड़कों पर दशहरा जुलूस होता हैं । इसे जंबो सवारी के रूप में भी जाना जाता हैं । इस जुलूस का मुख्य आकर्षण चामुंडेश्वरी देवी की मूर्ती हैं । इसे सजे हुए हाथी के शीर्ष पर स्वर्ण मंतप पर जो लगभग 750 किलोग्रॅम सोने का हैं उस पर रखा गया हैं । जुलूस में नृत्य समूह , संगीत बैंड , सजे हुए हाथी , घोड़े और उंट होते हैं ।
3 ) हिमाचल प्रदेश –
हिमाचल प्रदेश का कुल्लू दशहरा बहोत प्रसिद्ध हैं । इस त्यौहार के लिए हिमाचल प्रदेश के लोग पारंपारिक वस्त्रों में तैयार होते हैं । लोग ढोल , नगाड़े , तुरही , बिगुल लेकर बाहर निकलते हैं ।
लोग अपने ग्रामीण देवता का धूमधाम से जुलूस निकालते हैं और पूजा करते हैं । पालकी में देवताओं की मूर्ती को अच्छे से सजाकर रखते हैं । इस दिन लोग अपने मुख्य देवता रघुनाथजी की भी पूजा करते हैं ।
4 ) पंजाब –
पंजाब में दशहरा के नौ दिन उपवास रखकर नौ दिन माता के नौ अवतारों की पूजा करते हैं । इस त्यौहार पर लोग मिठाई और उपहार देते हैं । इस त्यौहार पर रातभर जागरण का आयोजन करते हैं और माता के भक्त भजन गाते हैं । नवरात्री के नौवे दिन घर में नौ छोटी लड़कियों को आमंत्रण देकर उनको माता का प्रसाद खिलाते हैं और व्रत तोड़ा जाता हैं ।
5 ) राजस्थान –
राजस्थान के कोटा में दशहरा बहोत धूमधाम से मनाया जाता है । इधर का दशहरा देखने के लिए बहोत लोग आते हैं । दशहरे के दिन इधर भजन , किर्तन और प्रतियोगिताओं का आयोजन होता हैं । इस दिन राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम मनाये जाते हैं ।
6 ) उत्तर भारत –
उत्तर भारत में दशहरा में रामलीला का आयोजन किया जाता हैं । इसमें गायन और संगीत होता हैं । सबसे ज्यादा आकर्षक रामलीला अयोध्या , वृंदावन , रामनगर , बनारस , अलमोडा , मधुबनी में होती हैं । ज्यादा से ज्यादा रामलीला रामचरितमानस पर आधारित होती हैं ।
7 ) मंगलोर –
मंगलोर में दशहरा बहोत भक्तों को आकर्षित करता हैं । इधर के दशहरे का टाइगर डांस और बीयर डांस आकर्षण का केंद्र हैं । इस त्यौहार के लिए शहर दस दिनों के लिए रोशनी से सजाया जाता हैं । यहा पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता हैं ।