Death quotes in hindi

Death quotes in hindi दोस्तों आप सभी जानते हैं जीवन के बाद मृत्यु का आना स्वाभाविक होता है। कहा जाता है की किसी इंसान की जब मृत्यु होती है तब आत्मा का मिलन परमात्मा से होता है। मृत्यु तो जीवन का कड़वा सत्य है। जिस भी जीव ने पृथ्वी पर जन्म लिया है उसकी मौत पहले से ही सुनिश्चित है। इसलिए अपने जीवन में सत्कर्मो पर विशेष ध्यान दो। जीवन तो मात्र कुछ दिनों की देन है।

तो दोस्तों आज की पोस्ट डैथ कोट्स में आप पढ़ेंगे इन्हे आप अपने करीबी किसी खास के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

“मृत्यु अटल है, इसे कभी बदल नहीं सकते।”

“एक परम सत्य है की जाना एक दिन सबको है, किसी को जल्दि तो किसी को देर से।”

“सारे जग में उजाला और अंधियारा है, किसी के घर में एक नया आता है, किसी का अपना जाता है।”

“साँझ सवेरे एक आस है के जब भी मरण हो सालीन हो।”

“इस जग में देखा है प्यार और नफ़रत, मृत्यु के बाद कौन किसका होगा ये देखना बाकी है।”

“मौत कड़वा है पर सच है, ज़िंदगी का बस एक यही सच है।”

“मौत के अलावा इस दुनिया में कोई और सच्चा नहीं है।”

“मौत से ज्यादा रास्ता और किसी के पास नहीं है, वो कहीं से आ सकता है।”

“मौत का काम ही है ज़िंदगी का रंग फीका करना।”

“पूरी दुनिया बस मौत की तैयारी में लगी हुई है।”

“मौत बस उन्हें नहीं मिलती, जो देश के नाम पर शहीद होते है।”

“मौत साथ छोड़ देती है, पर कुछ रिश्ते नहीं।”

“इस दुनिया में ना माया मरती है, और ना मन मरता है।”

“कोई किसी के साथ और ना आता है ना जाता है, फिर ये मुक़ाबला ज़िंदगी को मुश्किल बनाने के लिए चल रहे है।”

“खुदखुशी करूँगा तो कायर बन जाऊँगा, ऐ हादसा तू ही कुछ मेरा उपाय कर।”

मौत सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ तो सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है!

मौत कड़वा है पर सच है, ज़िंदगी का बस एक यही सच है।

हर एक पल इस कदर जिया करो ज़िंदगी को,
की मौत भी आ जाए तो शिकवा न हो ज़िंदगी को।

मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता है
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है।

ज़िन्दगी मिली है तो मरना भी तय है।

इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है,
वह समाप्त होती है,
उसके लिए रोना नहीं चाहिए।

मृत्यु थकावट के सदृश है, परंतु सच्चा अंत तो अनंत की गोद में है।

मृत्यु से डरना क्यों?
यह तो जीवन का सर्वोच्च साहसिक अभियान हैं.

जीवन तो केवल क्षण मात्र है
जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है !

मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है।
जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका स्वागत करो और चरणों में हृदय-धन सौंप अभिवादन करो।

मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है।
यदि उसके नेत्र और कान होते तो जगत में
बहुत से विनाश के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते।

मृत्यु के समय आत्मा का
मिलन परमात्मा से होता है
इसलिए विलाप करना व्यर्थ है !

जैसे सुबह होती है तो
शाम भी होती है
वैसे ही जीवन मिला है
तो मृत्यु भी होगी !

तुम जब पैदा हुए थे तब तुम रोए थे,
जब कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ।

पैसे से सब ख़रीदा जा सकता हैं, लेकिन मरे हुए इंसान की जीवन नहीं ..!

हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्तिथ है
उसका अंत उसके जन्म से
पहले ही निश्चित हो जाता है।

मौत कभी अंत या बाधा नहीं है,
बल्कि अधिक से अधिक नए कदमों की शुरुआत है।

मृत्यु वह सोने की चाभी है, जो अमरत्व के भवन को खोल देती है।

जब ऊपर से बुलावा आता है, तो सबको जाना पड़ता है।

उसने ना जाने कौन सी आह भरी होगी, जाते जाते उसने आवाज तो दी होगी।

मौत ही है इस दुनिया में जिसका कोई निश्चित वक्त नहीं होता, वो कभी भी और किसी को भी आ सकती है।

ज्ञानी व्यक्ति कभी नहीं मरते और जो नासमझ हैं,
वे तो पहले से ही मरे हुए हैं।

हमारे जीवन का हर एक
दिन हमें मृत्यु के निकट
लेता जा रहा है !

इंसान मिट्टी से बना है
और मिट्टी में ही मिल जाना है
तो गुरुर किस बात का
किस चीज का दिखावा करना है !

मृत्यु से डरना क्यों? यह तो जीवन का सर्वोच्च साहसिक अभियान हैं।

जीवन रूपी राह
मृत्यु तक का सफर है
जिसने किया इसे पार वस्तुतः
वह एक निडर है !

कुछ भी हमेशा के लिए, मौजूद नहीं रह सकता ….।।

मृत्यु से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं!!

जिंदगी की पहली
किस्त जन्म होती है और
आखिरी किस्त मृत्यु होती है !

ऋण चुकाना पड़ता है सांसो का भी
इसलिए मौत से बैर ना करो कोई
मोक्ष चाहते हो तो ऋण चुका दो कोई !

मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति साफ हो जाती है,
जन्मभर की घटनाएँ एक – एक कर सामने आती हैं,
समय की धुंध बिल्कुल उन पर से हट जाती है।

कुछ यू आज मैंने
अरमानों की अर्थी सजाई है
खुद की लाश गले
लगाकर आंख भर आई है !

जैसे हम पुराने कपड़े बदलते हैं वैसे
ही आत्मा भी पुराना शरीर बदलती है !

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।

मृत्यु भयानक इसलिए है
क्योंकि हमने इससे घनिष्ठ परिचय करने का प्रयास ही नहीं किया..!

जिंदगी एक बार मिलती है,
यह बात बिल्कुल गलत है,
मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।

मृत्यु कोई रहस्य नहीं है
यह एक दशा है
जो सबके जीवन में एक बार
जरूर आती है !

जीवन का नाम जीवन है,
लेकिन वास्तव में यह मृत्यु है!

काल के सामने
किसी की नहीं चलती
जब उसका बुलावा आता है
तो सबको जाना ही पड़ता है !

बना लो चाहे कितने भी महल संग मर्मर के पत्थरों से आखिर में मिलना तो सब को मिटटी में ही है।

मौत ईमानदार है वो सबकी क़िस्मत में बराबर आती है।

 मौत अपने को नहीं अपनों को दर्द देती है।

वो जो मौत से डर जाते है वो जीते-जी मर जाते हैं।

कुछ लड़कर मरते है कुछ डर कर मर जाते हैं।

जो अपने आगे किसी को खड़ा तक नहीं होने देते याद रखना मौत आएगी तो लेटा कर जाएगी।

ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,

कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी.

जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,

हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो.

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,

इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी.

उसको छूना जुर्म है तो​ मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो,

मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है​ .

कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है

चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं.

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,

‘कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है.

जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम

हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है.

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,

मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी.

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..

मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए.

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,

मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता.

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,

दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो.

ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत,

हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता हैँ.

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नही 

ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका 

“ मौत वह मेहमान है
जो अमीर और गरीब सभी
के घर का अतिथि बन जाता है…!!!

“ ज़िन्दगी चाहे कितनी
ही बड़ी बलशाली और
ताक़तवर क्यों ना हो
अंत में जीत मृत्यु की ही होती है…!!

“ मौत जीवन का अंत करती हैं,
रिश्तों का नहीं…!!!

“ शमशन की राख देख
के मन में एक ख्‍याल आया,
सिर्फ राख होने के लिए,
इंसान जिंदगी भर
दूसरे से कितना जलता है…!!

“ मौत सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ तो
सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है…!!

“ मौत कड़वा है पर सच है,
ज़िंदगी का बस एक यही सच है…!!

“ हर एक पल इस कदर
जिया करो ज़िंदगी को,
की मौत भी आ जाए
तो शिकवा न हो ज़िंदगी को…!!

“ मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता है
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है…!!

“ ज़िन्दगी मिली है
तो मरना भी तय है…!!!

“ यदि इंसान के शरीर और उसके
विचारों के बीच की तुलना की जाए
तो विचार मानव शरीर से अधिक
समय तक जीवित रह सकता है…!!

“ कायर व्यक्ति अपने मृत्यु
से पहले कई बार मरता हैं
और शूरवीर मृत्यु का
स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं…!!

“ लड़के कितने भी आहत क्यों ना हो जाए
मगर चेहरे से हंसी नहीं हटा सकते
क्योंकि घर वालों को पता चल जाता है…!!

“ अचानक हुई इस आकस्मिक
घटना के लिए हमें खेद है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
भगवान दिवंगत आत्मा को
शांति प्रदान करें…!!

“ आपके इस कष्टमय और
कठिन समय में मेरी
संवेदनाएं आपके साथ हैं
अपने हौसले को बनाए रखें
ईश्वर जो भी करता है
मृत आत्मा को शांति प्रदान करें…!!

“ जिस उंगली को पकड़कर
चलना सीखा आज उस उंगली
को हमेशा के लिए खो दिया…!!

“ मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली
को पकड़कर चलना सिखाया था…!!

“ आपकी कही हर बात मुझे याद हैं
पापा, आपके बिना
मेरा हर दिन अधूरा है पापा…!!

“ आपकी हर चीज अपने
पास रखी है सामने नही हो
आप लेकिन आपकी
मुस्कान हमे आबाद रखी है…!!!

मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है,
जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका स्वागत करो,
और चरणों में हृदय-धन सौंप अभिवादन करो।

जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।

हाथ पकड़कर दादा ने मुझे चलना,
सिखाया हर कठिनाइयों में मुझे संभलना,
सिखाया शायद मुझे अकेला छोड़कर,
जाना ही था उनको इसीलिए तूफ़ानों से,
अकेले टकराना सिखाया।

जो किसी को अपने सामने खड़ा नहीं होने देते,
उन्हें याद रखना चाहिए,
कि अगर मौत आएगी तो वह लेट हो जाएगा।

उनके निधन का सुनकर बहुत दुःख हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और,
उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

जो अपने आगे किसी को खड़ा तक नहीं,
होने देते याद रखना मौत,
आएगी तो लेटा कर जाएगी।

आपकी माताजी के निधन पर हमें बहुत अधिक पीड़ा हुई,
हम हमेशा आपकी माँ को अपने परिवार का हिस्सा मानते है,
उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से निवेदन करते है।

मेरे पास शब्द नहीं हैं, दुःखद दिन यह वास्तव में उन सभी को सिखाता है,
जो सोचते हैं कि हमारे पास बहुत समय है और उन चीजों में देरी कर रहे है,
जो वे करना चाहते हैं, जीवन बहुत अप्रत्याशित और नाजुक है।

 ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है।

ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के बीच का एक खूबसूरत सफर है।

हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्तिथ है उसका अंत उसके जन्म से पहले ही निश्चित हो जाता है।

Leave a Comment