क्रिसमस त्यौहार की पूरी जानकारी Christmas Information In Hindi

Christmas Information In Hindi क्रिसमस ईसाई लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार हैं । यह त्यौहार ठंड के मौसम में 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं । इसी दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्म हुआ था । इसलिए भारत में इस दिन को बड़ा दिन कहा जाता हैं । यह त्यौहार पूरी दूनिया में मनाया जाता हैं । प्रभू ईसा मसीह यह ईसाई लोगों के भगवान हैं और इन्होंने इसाई धर्म की शुरूआत की थी । क्रिसमस का त्यौहार लोगों में प्यार और विश्वास बनाये रखने का संदेश देता हैं ।

Christmas Information In Hindi

क्रिसमस त्यौहार की पूरी जानकारी Christmas Information In Hindi

क्रिसमस त्यौहार कैसे मनाया जाता हैं –

क्रिसमस पूरी दूनिया का लोकप्रिय त्यौहार हैं । इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था । यह त्यौहार पूरी दूनिया में बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । इस दिन पूरी दूनिया में छुट्टी होती हैं । इस दिन लोग एक दूसरे को उपहार , फ्लाॅवर्स और कार्ड देते हैं । इस दिन क्रिसमस के साॅंग गाये जाते हैं ।

इस दिन सांता की प्रथा का अनुसरण किया जाता हैं । रात को परिवार का कोई सदस्य सांता बनकर बच्चे जहां सो जाते हैं उस जगह गीफ्ट रखता हैं । गीफ्ट को देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं । बच्चों द्वारा सांता को नये गिफ्ट के लिए विश की जाती हैं और सांता उनकी विश पूरी करते हैं । क्रिसमस के दिन लोग चर्च जाते हैं ।‌

क्रिसमस के दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाते हैं । छोटे बच्चे क्रिसमस ट्री के आसपास गाने गाते हैं और खेलते हैं । इस दिन लोग बाइबल पढ़ते हैं और मैडिटेशन करते हैं । इस दिन लोग उपवास भी करते हैं । इस दिन घर में अच्छे व्यंजन बनाये जाते हैं । लोग कैंडल जलाते हैं । लोग केक काटते हैं और इसके बाद उत्साह से यह त्यौहार पूरा होता हैं ।‌

क्रिसमस क्यों मनाया जाता हैं –

ईसाई मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था । इसलिए यह दिन क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता हैं ।‌ ऐसी मान्यता हैं की , इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने मरीयम के घर जन्म लिया था । प्राचीन कथाओं के अनुसार मरीयम को एक सपना आया था । इस सपने में ऐसी भविष्यवाणी की गई थी की वह यीशु को जन्म देगी ।

इस सपने के बाद मरियम गर्भवती हुई । वह गर्भावस्था में बेथलहम में रहती थी । एक दिन ज्यादा रात हो गई थी । उस वक्त मरियम को ऐसी जगह पर रूकना पड़ा था जहां पशूपालन करते थे । इस दिन के अगले दिन 25 दिसंबर को मरियम के प्रभु यीशु को जन्म दिया था । इसलिए इस दिन को क्रिसमस त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं ।

किस जगह पर क्रिसमस कैसे मनाया जाता हैं –

1 ) कनाडा –

कनाडा में क्रिसमस का त्यौहार लोकप्रिय त्यौहार हैं । कनाडा में क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर का भी बहोत महत्व होता हैं ।‌ कनाडा में अलग अलग शहर क्रिसमस को अलग अलग तरीके से मनाते हैं ।‌ कनाडा में क्रिसमस के पेड़ों को और घरों को सजाया जाता हैं । ऐसे कहा जाता हैं की सैंटा क्लाॅज का घर कनाडा में ही हैं । यहां के लोग पोस्ट के जरिये सेंटा को चिट्ठी भेजते हैं और लोग उसके जवाब का इंतज़ार करते हैं ।

2 ) ऑस्ट्रेलिया –

ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस का त्यौहार गर्मियों में मनाया जाता हैं । ऑस्ट्रेलिया दक्षिणी गोलार्ध में स्थित हैं ।‌ दिसंबर ऑस्ट्रेलिया का पहला गर्मी का महिना होता हैं । ऑस्ट्रेलिया के लोग शहर के बीच में किसी पार्क में मोमबत्ती की रोशनी के साथ इकट्ठा होते हैं और गीत गाते हैं ।‌

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों के बड़े संगीत कार्यक्रम होते हैं ।‌ इसका प्रसारण पूरे देश में टीवी और रेडियो के माध्यम से किया जाता हैं । ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा से ज्यादा लोग अपना क्रिसमस का दिन समुद्र के तटों पर बिताना पसंद करते हैं ।

3 ) इंग्लैंड –

क्रिसमस इंग्लैंड का सबसे बड़ा त्यौहार हैं । इंग्लैंड में क्रिसमस के त्यौहार में फादर क्रिसमस बच्चों के साथ उपहार लाते हैं । बच्चे अपनी इच्छा को एक चिट्ठी में लिखते हैं और उसे चिमणी में फेंक देते हैं । धुंए की मदद से बच्चों की इच्छाओं की सूची क्रिसमस फादर के पास जाती हैं ।

क्रिसमस की पूर्व संध्या को बच्चों को प्रार्थना के बाद बिस्तर पर लिटाकर क्रिसमस की कहानीयां सुनते हैं । इंग्लैंड में दोपहर में दोस्त , रिश्तेदार घर आते हैं और बधाईयां और उपहार देते हैं । उत्सव के दिन रात्री के भोजन से पहले लोग चर्च में जाते हैं । दूसरे दिन इंग्लैंड में सेंट स्टीफंस डे मनाया जाता हैं । इस दिन जरूरतमंद लोगों को पैसे दिये जाते हैं ।

4 ) लंदन –

लंदन में क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं । लंदन में क्रिसमस के कुछ दिन पहले ही छुट्टीयां होती हैं । इस दिन लंदन रोशनी से जगमगाता हैं । लंदन में क्रिसमस ट्री बहोत अच्छे से सजाया जाता हैं । लंदन का हाइड पार्क क्रिसमस के मेलों में से एक हैं । इस मेले में फूड स्टाॅल , गेम्स , राइड्स होते हैं ।

5 ) अर्जेंटीना –

अर्जेंटीना में क्रिसमस के त्यौहार पर लोग पेपर की लालटेन जलाकर आसमान में छोड़ते हैं । इन्हें पैराशूट बलून कहा जाता है । ऐसी मान्यता हैं की अपने मन की कोई भी इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से भगवान अपनी इच्छा पूरी करते हैं । अर्जेंटीना में रात का आसमान में छोड़े हुए बलून‌ का नजारा बहोत अच्छा दिखता हैं ।

6 ) ग्रीनलैंड –

ग्रीनलैंड में क्रिसमस ट्री को सजाना क्रिसमस त्यौहार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं ।‌ ग्रीनलैंड में क्रिसमस ट्री नहीं उगते इसलिए डेनमार्क और अन्य देशों से क्रीसमस ट्री आयात किये जाते हैं । ग्रीनलैंड में एक ऐसी प्रथा हैं की क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुरूष घर की महिलाओं को भोजन और काॅफी देते हैं । क्रिसमस में ग्रीनलैंड के लोग एक दूसरे से मिलते हैं , उपहार देते हैं, नृत्य करते हैं और क्रिसमस कैरोल गाते हैं । क्रिसमस में लोग घरों को सजाते हैं ।

7 ) बेल्जियम –

क्रिसमस के कुछ दिन पहले लोग खरेदी के लिए जाते हैं ।‌ लोग घर स्ट्रिंग लाइट से सजाना शुरू करते हैं और क्रिसमस ट्री भी सजाया जाता हैं । क्रिसमस के दिन लोग एक दूसरे को ‘ व्रोलिज्क केर्स्टफेस्ट ‘ और ‘ जोयस नोय ‘ कहकर शुभकामना देते हैं ।‌ इस दिन लोग घर में रहकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं और टीवी देखते हैं ।‌

यह लेख अवश्य पढ़े –


क्रिसमस क्या है और क्यों मनाया जाता है?

जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।


क्रिसमस का इतिहास क्या है?

ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है

क्रिसमस पर क्या क्या किया जाता है?

इस दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाते हैं, एक दूसरे को गिफ्ट देते है.

क्रिसमस की शुरुआत कैसे हुई?

रोमनों ने 25 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति के रूप में चिह्नित किया था। बताया जाता है कि सबसे पहले क्रिसमस उत्सव 25 दिसंबर, 336 ईस्वी को रोम में मनाया गया था।

Leave a Comment