Christmas Information In Hindi क्रिसमस ईसाई लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार हैं । यह त्यौहार ठंड के मौसम में 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं । इसी दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्म हुआ था । इसलिए भारत में इस दिन को बड़ा दिन कहा जाता हैं । यह त्यौहार पूरी दूनिया में मनाया जाता हैं । प्रभू ईसा मसीह यह ईसाई लोगों के भगवान हैं और इन्होंने इसाई धर्म की शुरूआत की थी । क्रिसमस का त्यौहार लोगों में प्यार और विश्वास बनाये रखने का संदेश देता हैं ।
क्रिसमस त्यौहार की पूरी जानकारी Christmas Information In Hindi
क्रिसमस त्यौहार कैसे मनाया जाता हैं –
क्रिसमस पूरी दूनिया का लोकप्रिय त्यौहार हैं । इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था । यह त्यौहार पूरी दूनिया में बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । इस दिन पूरी दूनिया में छुट्टी होती हैं । इस दिन लोग एक दूसरे को उपहार , फ्लाॅवर्स और कार्ड देते हैं । इस दिन क्रिसमस के साॅंग गाये जाते हैं ।
इस दिन सांता की प्रथा का अनुसरण किया जाता हैं । रात को परिवार का कोई सदस्य सांता बनकर बच्चे जहां सो जाते हैं उस जगह गीफ्ट रखता हैं । गीफ्ट को देखकर बच्चे खुश हो जाते हैं । बच्चों द्वारा सांता को नये गिफ्ट के लिए विश की जाती हैं और सांता उनकी विश पूरी करते हैं । क्रिसमस के दिन लोग चर्च जाते हैं ।
क्रिसमस के दिन लोग क्रिसमस ट्री को सजाते हैं । छोटे बच्चे क्रिसमस ट्री के आसपास गाने गाते हैं और खेलते हैं । इस दिन लोग बाइबल पढ़ते हैं और मैडिटेशन करते हैं । इस दिन लोग उपवास भी करते हैं । इस दिन घर में अच्छे व्यंजन बनाये जाते हैं । लोग कैंडल जलाते हैं । लोग केक काटते हैं और इसके बाद उत्साह से यह त्यौहार पूरा होता हैं ।
क्रिसमस क्यों मनाया जाता हैं –
ईसाई मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था । इसलिए यह दिन क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता हैं । ऐसी मान्यता हैं की , इस दिन प्रभु यीशु मसीह ने मरीयम के घर जन्म लिया था । प्राचीन कथाओं के अनुसार मरीयम को एक सपना आया था । इस सपने में ऐसी भविष्यवाणी की गई थी की वह यीशु को जन्म देगी ।
इस सपने के बाद मरियम गर्भवती हुई । वह गर्भावस्था में बेथलहम में रहती थी । एक दिन ज्यादा रात हो गई थी । उस वक्त मरियम को ऐसी जगह पर रूकना पड़ा था जहां पशूपालन करते थे । इस दिन के अगले दिन 25 दिसंबर को मरियम के प्रभु यीशु को जन्म दिया था । इसलिए इस दिन को क्रिसमस त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैं ।
किस जगह पर क्रिसमस कैसे मनाया जाता हैं –
1 ) कनाडा –
कनाडा में क्रिसमस का त्यौहार लोकप्रिय त्यौहार हैं । कनाडा में क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर का भी बहोत महत्व होता हैं । कनाडा में अलग अलग शहर क्रिसमस को अलग अलग तरीके से मनाते हैं । कनाडा में क्रिसमस के पेड़ों को और घरों को सजाया जाता हैं । ऐसे कहा जाता हैं की सैंटा क्लाॅज का घर कनाडा में ही हैं । यहां के लोग पोस्ट के जरिये सेंटा को चिट्ठी भेजते हैं और लोग उसके जवाब का इंतज़ार करते हैं ।
2 ) ऑस्ट्रेलिया –
ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस का त्यौहार गर्मियों में मनाया जाता हैं । ऑस्ट्रेलिया दक्षिणी गोलार्ध में स्थित हैं । दिसंबर ऑस्ट्रेलिया का पहला गर्मी का महिना होता हैं । ऑस्ट्रेलिया के लोग शहर के बीच में किसी पार्क में मोमबत्ती की रोशनी के साथ इकट्ठा होते हैं और गीत गाते हैं ।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों के बड़े संगीत कार्यक्रम होते हैं । इसका प्रसारण पूरे देश में टीवी और रेडियो के माध्यम से किया जाता हैं । ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा से ज्यादा लोग अपना क्रिसमस का दिन समुद्र के तटों पर बिताना पसंद करते हैं ।
3 ) इंग्लैंड –
क्रिसमस इंग्लैंड का सबसे बड़ा त्यौहार हैं । इंग्लैंड में क्रिसमस के त्यौहार में फादर क्रिसमस बच्चों के साथ उपहार लाते हैं । बच्चे अपनी इच्छा को एक चिट्ठी में लिखते हैं और उसे चिमणी में फेंक देते हैं । धुंए की मदद से बच्चों की इच्छाओं की सूची क्रिसमस फादर के पास जाती हैं ।
क्रिसमस की पूर्व संध्या को बच्चों को प्रार्थना के बाद बिस्तर पर लिटाकर क्रिसमस की कहानीयां सुनते हैं । इंग्लैंड में दोपहर में दोस्त , रिश्तेदार घर आते हैं और बधाईयां और उपहार देते हैं । उत्सव के दिन रात्री के भोजन से पहले लोग चर्च में जाते हैं । दूसरे दिन इंग्लैंड में सेंट स्टीफंस डे मनाया जाता हैं । इस दिन जरूरतमंद लोगों को पैसे दिये जाते हैं ।
4 ) लंदन –
लंदन में क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं । लंदन में क्रिसमस के कुछ दिन पहले ही छुट्टीयां होती हैं । इस दिन लंदन रोशनी से जगमगाता हैं । लंदन में क्रिसमस ट्री बहोत अच्छे से सजाया जाता हैं । लंदन का हाइड पार्क क्रिसमस के मेलों में से एक हैं । इस मेले में फूड स्टाॅल , गेम्स , राइड्स होते हैं ।
5 ) अर्जेंटीना –
अर्जेंटीना में क्रिसमस के त्यौहार पर लोग पेपर की लालटेन जलाकर आसमान में छोड़ते हैं । इन्हें पैराशूट बलून कहा जाता है । ऐसी मान्यता हैं की अपने मन की कोई भी इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से भगवान अपनी इच्छा पूरी करते हैं । अर्जेंटीना में रात का आसमान में छोड़े हुए बलून का नजारा बहोत अच्छा दिखता हैं ।
6 ) ग्रीनलैंड –
ग्रीनलैंड में क्रिसमस ट्री को सजाना क्रिसमस त्यौहार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं । ग्रीनलैंड में क्रिसमस ट्री नहीं उगते इसलिए डेनमार्क और अन्य देशों से क्रीसमस ट्री आयात किये जाते हैं । ग्रीनलैंड में एक ऐसी प्रथा हैं की क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुरूष घर की महिलाओं को भोजन और काॅफी देते हैं । क्रिसमस में ग्रीनलैंड के लोग एक दूसरे से मिलते हैं , उपहार देते हैं, नृत्य करते हैं और क्रिसमस कैरोल गाते हैं । क्रिसमस में लोग घरों को सजाते हैं ।
7 ) बेल्जियम –
क्रिसमस के कुछ दिन पहले लोग खरेदी के लिए जाते हैं । लोग घर स्ट्रिंग लाइट से सजाना शुरू करते हैं और क्रिसमस ट्री भी सजाया जाता हैं । क्रिसमस के दिन लोग एक दूसरे को ‘ व्रोलिज्क केर्स्टफेस्ट ‘ और ‘ जोयस नोय ‘ कहकर शुभकामना देते हैं । इस दिन लोग घर में रहकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं और टीवी देखते हैं ।
यह लेख अवश्य पढ़े –