Breakup quotes in hindi

Breakup quotes in hindi अगर आपने किसी से प्यार किया है तो आप कभी ब्रेकअप जरूर ही हुआ होगा क्योंकि दोस्तों आज की दुनिया मतलबी है अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वो व्यक्ति आपके साथ केवल मतलब से रहता है जो उस व्यक्ति का मतलब निकल जाता है तो वो आप से ब्रेकअप कर लेता है ये दुनिया कितनी मतलबी है कि अगर हम किसी को जान से ज्यादा चाहते हैं तो वो व्यक्ति हमें छोड़कर जाएगा ही दोस्तों जब हम सिर्फ बेहतर मिल जाता है तो हमको छोड़ दिया जाता है।

और हम जो उसके साथ मिलकर सपने देखते हैं वह सारे सपने टूट जाते हैं आज हम उन बेवफा लोगों के लिए लेकर आए हैं ब्रेकअप कोट्स हिंदी में जिन्हें आप पढ़ कर खुद को संभाल सकते हैं अगर आपको भी प्यार में धोखा मिला है तो आप इन ब्रेकअप कोट्स को पढ़कर खुद को शक्तिशाली बना सकते हैं और उस इंसान को भूलने में ये ब्रेकअप कोट्स आपकी मदद करेंगे।

चलो अब बहुत हुआ एक किताब लिखते हैं, तेरी बेवफ़ाई का हर हिसाब लिखते हैं।

शोर हुआ था जब जग में मैं पागल बनता फ़िरता था, तेरी बेवफ़ाई से मैं शायर बनता फ़िरता था।

हर दिन तुझसे मैंने मोहब्बत का इज़्हार किया था, उसका नतीजा तेरी बेवफ़ाई दे गई।

ये सच है कि मेरी मोहब्बत सच्ची थी, पर क्या फ़ायदा जब वो मेरी रही नहीं।

किस्मत ने धोखा दिया होता तो सह लेता, पर तेरे धोखे से तो मेरा गुरुर हि टूट गया।

तुझे इतना क्यों चाहा, ये अफ़सोस अब ज़िन्दगी भर रहेगा।

तूने इस कदर छला मुझे, अब तो ये उजाले भरे दिन भी मुझे रात के अंधेरे से लगते हैं।

दुनिया के लिए वक्त है मेरे लिए नहीं उसके पास, जिसे मैं वक्त से पहले वक्त देता था।

मेरा दिल भी मुझसे कहने लगा कि मुझे अब आराम करने दे, मैं धोखेबाजो से तंग आ गया हूँ।

इतने करीब आने के बाद मुझे ठुकराया तूने, अब सांस भी लू तो तेरा ज़िक्र मन कर जाता है।

तुमसे जुदा होके बस फ़र्क इतना सा है, कि तुम्हारी आंखे हंसते हुए आन्सू निकालती हैं और मेरी रोते हुए।

अब वो जब भी बात करते हैं रुला देतेहैं, पर हमेशा ये हाल नहीं था।

मेरा दर्द काफ़ी गहरा है, ये ऐसी वैसी बात नहीं, दिल पे दर्द गहरा है।

ये दिल किससे लगाऊ, बहलाने को तो कोई भी आ जाता है, पर इससे दिल लगाने वाले कम।

तेरी तलाश करता रहता है ये दिल, तेरी आदत लगी थी इसको, अब उस आदत को ढूंढ़ता फ़िरता है ये दिल।

मुझे जीने का शौक बहुत है पर मर जाएं तो अफ़सोस भी नहीं होगा।

तुम्हारी कमी का सुबूत मुझमे देखना है, तो मेरी आँखो को देखना इनमे भरे आंसू तुम्हें सब बया कर देगे।

वो मुझे छोड़ कर अपने को जीता हुआ बताती है, मैं उसे गंवा कर खुद को हारा हुआ बताता हूँ।

पता नहीं कौन सी मजबूरी थी जो मुझे अपना कहते रहे वो।

शोर तेरी यादो का इस कदर है कि मेरे अपने भी अब सब कुछ जानने लगे हैं।

अच्छा हुआ जो तुम बेवफ़ा हुए
कम से कम तुम्हारा असली चेहरा तो
मेरे सामने आया 🤨

जीवन में इतना सबक तो मिल ही गया😒
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे 🔥 बेफिक्र रहोगे
तो दुनिया जलेगी 🔥

इस कदर दूर हुए है
वो हमसे प्यार तो छोड़
अब नफरत भी नहीं करते

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है और थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो,
परछाई भी साथ छोड़ जाती है.

वक्त बदल जाने से इतना तकलीफ़ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

कितना अनजान था मैं मोहब्बत में
उसके लफ्जों के जाल को
मोहब्बत समझ बैठा..!!

किस्मत और दिल की आपस में
कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते।

किसी को तुम दिल से चाहो,
और वो तुम्हारी कदर न करे,
वह उसकी बदनसीबी है,
तुम्हारी नहीं..!!

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था.

एक बात याद रखना जैसे तुम आज
सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के
पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा।

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता बस
निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए.

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो
हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ
बैठते हैं।

बहुत गुमनाम होते हैं मोहब्बत के रास्ते
हर किसी को इसमें मंजिल नहीं मिलती..!!

तुम्हारे ना होने से मुझे फर्क पड़ता है,
अगर इस बात से तुम्हे फर्क पड़ता,
तो हम साथ होते।

शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी
और के ना हो जाओ इस बात से डरते हैं।

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस
दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है।

बडे अजीब है यह जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड पर कुछ लोग प्यारे बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
बिछडने का गम ज़रूर दे जाते है.

सुना है प्यार करने वाले अजीब होते है,
खुशी के बदले गम नसीब होते है,
मेरे दोस्त मोहब्बत ना करना कभी,
क्योंकी प्यार करने वाले बडे बदनसीब होते है.

वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!

छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते है तो,किस्मत क्या चीज है।

लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं,
वक्त आने पर रिश्ता तोड़ देते हैं,
हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके,
ना जाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।

कुछ दर्द ऐसे होते है,
जिन्हे सिर्फ सह सकते है,
कह नहीं सकते।

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल
के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को
हम भला किसी को क्या देंगे।

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि
रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ.

जब हालात और किस्मत खराब हो
तो बहुत कुछ सुनना और सहना
पड़ता है।

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले..!!

तुझे देखने के लिए तरस जाते हैं
तेरी यादों के साए मुझे हर पल सताते है..!!

तैरना तो आता था हमें लेकिन,
जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा,
तो डूब जाना अच्छा लगा.

मुझे भुलाकर वो खुश है
तो शिकायत कैसी,
और मै उसे खुश भी ना देखू
तो मोहब्बत कैसी.

एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के,
दिल का दर्द क्या होता है !

दुःख तो अपने ही देते है,
वर्ना गैरो को क्या पता की
हमें तकलीफ़ किस बात से होती है।

अंधेरों से दोस्ती कर ली है मैंने
उजालों का सवेरा अब मुझे रास नहीं आता..!!

तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से..!!

मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का
मेला लग जाता है।

अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो,
समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है.

जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं।

कुछ लोग दिल के इतने करीब होते हैं
कि छोड़ जाने के बाद भी
तकलीफ देना नहीं छोड़ते..!!

दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
उसे खोने का गम क्यों है.

अफ़सोस तो है तेरे बदल
जाने का मगर !
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना
सीखा दिया !

यह रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं ना
बनते वक्त ही रुलाते हैं
और बिगड़ते वक्त भी..!!

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में केवल एक ही फर्क होता है,
शीशा गलती से टूटता है
और रिश्ते गलतफहमी से।

जो मोहब्बत तुमसे है ना वो
कभी किसी और से नहीं होगी।

अनजान सी दुनिया में भरोसा किस पर किया
जाए, डरते हैं सब कहीं दिल टूट ना जाए.

जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये
तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है.

अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो,
फिर किसी और का हो नहीं सकता.

दूरियाँ जब बढ़ी,
तो गलतफहमियां भी बढ़ी,
फिर तो उसने वो भी सुना,
जो हमने कहा भी नहीं.

खुदा ने बड़े अजीब से,
दिल के रिश्ते बनाए है,
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है।

किसी की याद में बार बार रोने से
दिल का दर्द कम नहीं होता,
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है,
तड़पने से कोई अपना नहीं होता।

गजब का प्यार था उसकी उदास
आँखों में महसूस तक ना होने दिया
की, वो बिछड़ने वाला है.

अक्सर उन लोगों के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है.

कोई ऐसा पसंद करो जिसे तुम्हारे
अलावा कोई और पसंद ना हो।

वो किसी के खातिर हमे,
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर.

कभी किसी को उतनी ही तकलीफ देना,
जितनी बाद में खुद बर्दाश्त कर सको.

हम लड़के हैं तो क्या हुआ रोना हमें भी आता है
वह बात अलग है हम किसी के सामने
जाहिर नहीं करते..!!

आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो।

दुनिया में संभलना हम भी जानते थे
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे
हम अपना मानते थे।

बार बार जिंदगी को आजमाया है हमने,
हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने,
दिल के टुकड़े उसी ने किये है हमारे,
दिल की गहराईयों मे जिनको बसाया है हमने.

मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में, पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
पर किसी के भरोसे का फायदा कभी भी मत उठाना।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा
होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत
रोना होगा।

किसी के आने या जाने से जिंदगी
नहीं बदलती बस जीने का अंदाज
बदल जाता है।

तुम सामने से गुजरो और मुझे फर्क ना पड़े
बस जिंदगी से इतना सा हुनर चाहिए..!!

पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है.

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम.

आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ।

एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,
और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.

सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,
खुद को तनहाई के समुंदर मे डुबो दिया,
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.

वो पत्थर कहा मिलता है,
बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर,
एक दूसरे को भूल जाते है.

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं।

वो किसी के खातिर हमे
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर..!!

जाने वालों को बस एक ही
बहाने की तलाश होती है

हमे तो प्यार मे सिर्फ गम नसीब होते है,
जिसे अपना बनाना चाहा,
वो गैरों के करीब होते है,
प्यार मे मिली हो वफा जिसे ऐ यारो,
वो लोग भी कितने खुश नसीब होते है.

किसी को चाह कर छोड़ देना बहुत आसान है,
किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा,
मोहब्बत किसे कहते है।

दिल तेरे लिए धड़कता है और
तुझे खबर ही नहीं।

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाए रखते हैं।

उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नही,
झूठ कहू तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहू तो तेरे सिवा कुछ खास नही.

Leave a Comment