Best Quotes In Hindi इस दुनिया मे मौजूद हर किसी इंसान के जीवन मे कुछ न कुछ दुख है। आपको खुद के आस-पास जितने भी चेहरे नज़र आते हैं उन सभी को कुछ ना कुछ तकलीफ या परेशानी जरूर होगी। हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है…लेकिन असल मायने में वही इंसान जिंदगी जीना जानता है जो अपने दुख को नजरअंदाज करके सदैव जीवन मे आगे बढ़ने का हुनर रखता है।
वो कभी अपने दुख का रोना नहीं रोता…हाँ.. एक बार तकलीफ में होने पर कदम भले ही डगमगा उठे, लेकिन कदम को रुकने नहीं देना है। हालात कैसे भी हो बस चलते रहना है…यही जिंदगी है..! यही लाइफ है..!
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा…
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
कठिण परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ती विकसित होती हैं जिसका नाम है “आत्मबल’…
शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखें तो डिग्री एक कागज का टुकड़ा है!
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये.
लाज़वाब मोती कभी किनारों पे नहीं मिलते…
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।
धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!
“जिंदगी के किसी भी दिन को कोसना नहीं चाहिए, क्योंकि अच्छा दिन खुशी देता है और बुरा दिन अनुभव। एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी है।”
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं.
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
“जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!”
“जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
“आप तब तक नहीं हार सकतें ! …
“किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जब मिल गया उसे खोया नहीं करते हासिल उन्हें होती है सफलता…. जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
“यदि आप सब्र रखते हैं तो आपसे जीतने की उम्मीद की जा सकती है; क्योंकि अक्सर लोग इसी एक चीज की कमी के कारण हार जाते हैं ।”
“यदि आप सोचते हैं कि पीछे हट जाने से आपकी सारी मुसीबतें खत्म हो जाएँगी तो आप गलत है; क्योंकि मुसीबतें पीछा तभी छोड़ती हैं; जब आप उनका डट कर सामना करते हैं ।”
“यदि आप किसी को धोका देकर आगे बढ़ जाने में अपनी खुशी ढूँढ़ते हैं तो आप बिल्कुल गलत करते हैं; क्योंकि असली खुशी तो लोगों को आगे बढ़ाने में होती है; जो आप किसी को धोखा दे कर खो देते हैं ।”
“आप अपने अंदर की ताकता को तबतक नहीं पहचान सकते; जबतक आप खुद पर विश्वास नहीं करते; विश्वास ही एक ऐसी चीज है; जो हर हार मानने वाले आदमी को एक नई शुरुआत करने की ताकत देती है ।”
डर आपको आपकी क्षमता के अनुसार काम करने से रोकता है; और यह आपको वह नहीं बनने देता जो आप बन सकते हैं; इसलिए आप से आग्रह है कि आप अपने डर को पहचानें; और उसे खुद से दूर करने की योजना बनायें या फिर डर के साथ जीने के लिए तैयार हो जायें ।”
“इस भागम-भाग दुनिया में थोड़ा ठहर कर आप खुद से पूछ लें ;कहीं आप खुद को खो तो नहीं रहे हैं ? अगर जवाब ‘हां’ में है तो आप यह मान लीजिए; एक लम्बी दौड़ के बाद आप खुद में हार ही महसूस करेंगे जीत नहीं ।”
“यदि आप में भी झूठ बोलने की आदत है तो आज से ही आपको इस आदत को छोड़ना होगा; क्योंकि झूठे शब्द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होतें बल्कि वो आपकी आत्मा को भी बुराई से संक्रमित कर देते हैं.”
“अगर आप वाकई समझदार हैं तो आप दूसरों के साथ वह व्यवहार कभी ना रखें जो आप अपने साथ कभी नहीं चाहते मतलब आप दूसरों के वो कभी ना करें जो आपके साथ होने पर आपको गुस्सा आये.”
“जब भी आप किसी से मिलें तो आप अपनी अच्छाई और मिलने की खुशी को बरकरार रखें; हो सकता है आप से मिलने के बाद सामने वाले का दिन और आने वाला दिन दोनों बदल जाये.”
“सुनो सबकी पर करो अपने मन की; यही वह तरीका है जो आपको खुद में झांकने और खुद को पहचानने की सीख देती है; अगर आप अपने अन्दर छूपी योग्यता और काबिलियत को पहचानना चाहते हैं तो दूसरों के इशारे पर नाचना छोड़ दीजिये.”
“अगर आप बिना किसी अर्थ के बहुत ज्यादा बोलते हैं मतलब आपको बहुत ज्यादा बोलने की आदत है तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि बहुत ज्यादा बोलने से एनर्जी और दिमाग़ दोनों खराब हो जाते हैं; इसलिए आप अपनी एनर्जी और दिमाग की ताकत को अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगा दीजिये”
“सामने ताली बजने पर आप खुश ना हो क्योंकि कुछ तालियाँ तो दूसरों को देखकर बजती है; आप कुछ ऐसा करें कि लोग घर जाकर आपके लिए दिल से ताली बजायें और प्रशंसा करें।”
“यदि आप नया काम करने से उतना सफल नहीं हो पा रहे हैं; तो आप किए हुए काम अलग ढंग से करने का प्रयास करें; आपको वह सफलता जरुर मिलेगी जिसकी आप उम्मीद करते हैं ।”
“अगर आपका जीवन मुश्किलों से घिरा है और आप डटकर उनका सामना करने के लिए तैयार हैं; तो आप उन्हीं मुश्किलों को अवसर के रुप में देख पाएँगे; क्योंकि हर एक मुश्किल में एक अवसर छुपा होता है ।
सफलता कहीं और नहीं यह तो आप में छुपी होती है; बस बेहतर प्रयास और सब्र करने से यह अपने आप बाहर आ जाती है ।”
“सफलता इसमें नहीं है कि आप कितने सफल हैं; बल्कि इसमें होती है कि आपकी वजह से कितने लोग सफल हैं; क्योंकि सफलता अकेले जीने की चीज नहीं बल्कि एक-दूसरे से साझा करने की चीज़ है ।”
“सपने उन्हीं के सच होते हैं जो खुद से यह वादा कर चुके हैं; कि वे तबतक आराम से नहीं बैठेंगे; जबतक सपनों को सच नहीं कर लेंगे ।”
“यदि आप जीवन में बहुत ज्यादा सफल होना चाहते हैं तो सबसे आसान और कारगर तरीका यह है कि आप किसी को नुकसान पहुंचाए बिना खुद में सुधार करते हुए आगे बढ़ें; रास्ता मुश्किलों से भरा होगा पर अगर आप डटे रहें तो जीत आपकी ही होगी.”
“यदि आप खुद को कमजोर मानते हैं तो आपके सामने आने वाली समस्याएँ मजबूत होगी; अगर आप खुद को मजबूत मानते हैं; तो वही समस्याएँ आपके लिए कमजोर होंगी जिसे आप बहुत ही कम प्रयास से हरा सकते हैं ।”
“जीत किसको अच्छी नहीं लगती – सबको लगती है; पर जीत मिलती उसी को है जो इसके लिए बेहतर प्रयास करता है; और मैदान छोड़कर भागने के लिए तैयार नहीं होता ।”
“दिमाग को कचरे का ढ़ेर बनाकर आप जीवन में वह ऊँचाई हासिल नहीं कर पाएँगे; जिसके लिए आप इस धरती पर आये हैं; इसलिए आप से आग्रह है कि अपने में दिमाग में अच्छे विचारों को जगह दें ।”
इस दुनिया की बातों को कभी दिल और मन से न लगाना क्योंकि ये दुनिया मतलबी है; क्योंकि यह आपको ऊपर देखने से कहीं ज्यादा नीचे देखना पसंद करती है; इसलिए आप इस दुनिया को नजरअंदाज कर आगे बढ़ें; और तबतक बढ़ते जाएं जबतक आपको अपनी मंजिल ना मिल जाये.”
“जो आपने हासिल करने के लिए ठाना है; उसे पाने के लिए आगे बढते रहिए; अगर आप वह चीज़ हासिल करने में चुक जाते हैं; तो भी आपको रुकना नहीं है; क्योंकि जो आप चाहते थे; उससे कहीं ज्यादा बड़ी चीज आपका इंतज़ार कर रही है;”
“कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जो चाहते हैं या जिसका हम सपना देखते हैं; वो हमें नहीं मिलता और हम निराश हो जाते हैं; यही हम वो गलती कर बैठते हैं; और मेहनत करना छोड़ देते हैं; अगर हम मेहनत करना न छोड़ें तो भगवान खुश होकर हमें हमारी इच्छा की हुई चीज़ से कहीं बड़ी चीज़ हमें उपहार के तौर पर देंगे”
“यदि आप सफलता पाने के लिए अपना सुख और चैन त्यागने के लिए तैयार हैं; तो सफलता आपके पास आने के लिए व्याकुल हो जाएगी ।”
“अगर आपका वक्त बुरा चल रहा है तो आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है; बल्कि सूझबूझ के साथ बुरे वक्त में भी अपने लिए कोई अवसर पहचान लिजिए या पैदा कर लिजिए; पर निराश मत होना; वरना आपको उठाने वाला कोई नहीं होगा.”
“पैसा हर किसी पर मेहरबान नहीं होता; यह कुछ गिने चुने लोगों पर ही होता है; इसलिए आप अपने पैसे को यह जताने में बर्बाद मत करिये कि आप भी बहुत पैसे वाले हैं; अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो किसी की मदद करिए; इससे आपके पैसे मे और बरकत होगी; आपकी झोली और भर जाएगी”
“पैसे से आप अपने जीवन को सुख-सुविधाओं से भर सकते हैं; पर यह याद रखना कि जीवन में सुकून और असली खुशी केवल अच्छे कर्मों से ही मिलते हैं; अगर आपका पैसा अच्छे कर्मों के माध्यम से आ रहा है तो यह आपके लिए एक वरदान साबित होगा”
“आप तभी गरीब है, जब आप हार मान लेते हैं; सबसे जरुरी चीज यह है कि आप अपने जीवन को सवारने के लिए तबतक मेहनत करते रहें जबतक यह बदल ना जाये; वरना आप भी सिर्फ बात करते रह जाएंगे; कुछ बदलेगा नहीं – गरीब के गरीब ही रह जाएंगे”
“अगर आप जीवन में आप महान सफलता हासिल करना चाहते हैं; तो आप पैसों की लत से बचिए; सीखने के लिए काम करिए; पैसे के लिए काम मत करिए; ज्ञान के को हासिल करने के लिए काम करिए.”
“आपने कभी गौर किया है कि स्कूलों के साथ यह समस्या है कि वो पहले आपको उत्तर दे देते हैं; और फिर परीक्षा लेते हैं; जबकि जीवन के साथ ऐसा नहीं है; आपके सिर्फ प्रश्न होंगे; जीवन उसका क्या उत्तर देगा; यह वही तैय करेगा”
“अगर आपकी ख्वाहिश अमीर बनने की है तो आपको अपनी नजरिया बदलनी होगी; आपको वह सब हासिल करने का लगातार कल्पना करना होगा; साथ ही इसके लिए आपको बिना रुके सूझबूझ के साथ मेहनत करनी होगी; यदि आप तैयार हैं तो अमीर बनने के लिए भी तैयार हैं.”
“अगर आप वाकई आर्थिक रुप से मज़बूत बनना चाहते हैं; तो आपको आज जो हैं; उससे अलग इंसान बनना होगा मतलब आपको कुछ अलग और बेहतर करना होगा.”
“अमीर और गरीब में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि अमीर आदमी अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं; और जो बचता है उससे अपना काम चलाते हैं जबकि गरीब व्यक्ति अपना पैसा खर्च करता है; और जो बचता है उसे इंवेस्ट करता है; इसलिए अमीर-अमीर होता है और गरीब-गरीब होता है.”
“आप हमेशा याद रखिएगा कि बिना किसी समाधान के कोई समस्या जन्म नहीं ले सकती।”
“यदि आपकी किस्मत आपको हराने की पूरी कोशिश कर रही हो, तो जीतने की पूरी कोशिश करिये।”
“यदि आप जीत और हार एक साथ लेकर चलते हैं; तो आपको बिना किसी निराशा के मंजिल हासिल होगी।”
“यदि आप बार-बार छोटी-छोटी बातों से दुखी होते हैं; तो आप खुद को हारने के लिए तैयार कर रहे हैं; इसलिए अगर आप सफल होना चाहते हैं; तो आपको खुश रहने की आदत डालनी होगी।”
“आपके दिमाग़ में दिन भर जो चलता है; उसी से यह तय होता कि आपकी सफलता पाने की रफ़्तार क्या है; क्योंकि यह सच है कि महान सफलता हासिल करने के लिए एक महान दिमाग़ का होना बहुत जरूरी है।”
“भगवान हमेशा उनके साथ होते हैं, जो खुद और अपने सपने के साथ होते हैं; इसका मतलब यह है कि जबतक आप खुद पर और अपने सपनों में विश्वास रखेंगे तो भगवान आपके साथ होते हैं।”
“गुस्सा वह हथियार है जो जाने अनजाने में इंसान को जड़ से खत्म करने की काबिलियत रखता है; इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं तो आज से ही इसे बंद कर दें; आपका जीवन सरल और खुशहाल हो जाएगा।”
“मन का उदास होना ठीक है; लेकिन उसी उदासी को अपना घर बना लेना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।”
कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं क्योंकि कठिन रास्ते हमेशा खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।
न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में !!
सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी.!!
अगर आपकी परिस्थितियां आपको चैलेंज कर रही है तो एक बात का ख्याल हमेशा रखें जो चीज आप को Challenge करती है वही चीज आपको Change करते हैं।
अगर आप राजा की तरह जीना चाहते हैं तो पहले आपको गुलाम की तरह मेहनत करना होगा ।
अगर लोग आपकी कॉपी करने लगे तो समझ लीजिए आप कामयाबी के बहुत करीब है ।
कोशिश आखिरी साँस तक जारी रखनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही अनमोल है ।
हर सपने को अपनी सांसों में रखो, हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो, हर जीत तेरे ही मेरे दोस्त, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन, उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।
मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।
कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।
आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं अक्सर वहीं अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।
असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।
वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !
खुशियां किसी के साथ भी बांट लो
लेकिन गम हमेशा भरोसेमंद लोगों के
साथ बांटना।
शौक उन के कम हो जाते हैं जिनके सर पर जिम्मेदारी का बोझ बहुत ज्यादा हो जाती है।
सबर करो बंदे मुसीबत के दिन गुजर जाएंगे मजाक उड़ाने वालों के चेहरे भी उतर जाएंगे।
सौ दर्द जीते हैं सीने में लेकिन
कुछ अलग ही मजा है हंसकर जीने में ।
अपने वह होते हैं जो समझते भी हैं
और समझाते भी हैं।
मां सब की जगह ले सकती है लेकिन
मां का जगह कोई नहीं ले सकता है।
सब कहते हैं दुनिया मतलबी है
कोई यह नहीं कहता कि मैं मतलबी हूं।
मिट्टी का बना इंसान आज फिल्टर की बनी
खूबसूरती पर गुरुर कर रहा है।
जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिस काम में लोग कहते है कि यह तुमसे नहीं हो पाएगा ।
दूसरों पर मरने से अच्छा है
खुद के लिए जीना सीख लिया जाए।
मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है जब वह नशे में होता है फिर वह नशा चाहे धन का हो,पद का हो ,रूप काहो, शराब का हो ।
जीने का यही एक अंदाज रखो जो
तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो।
जितनी जल्दी जिंदगी में आप
जिम्मेदारियां लेंगे उतना जल्दी सफ़ल होंगे।
किसने कहा था तुम अकेला है ,आईने में जाकर देख , दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान तेरे साथ खड़ा है।
सही सोच, सही तरीका और सही समय इन तीनो के इस्तेमाल से हर आदमी सफल हो सकता है।