सुपरस्टार रजनीकांत का जीवन परिचय Best Actor Rajnikant Biography In Hindi

Best Actor Rajnikant Biography In Hindi रजनीकांत…एक ऐसा नाम है, जिस से आज शायद ही कोई अनभिज्ञ हो। कहने को तो रजनीकांत दक्षिण फिल्मो के सुपर स्टार हैं, लेकिन इनकी प्रसिद्धि केवल भारत में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में विख्यात हैं। रजनीकांत अपने आप में ही एक पहचान हैं, ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पुरे विश्व में रजनीकांत के नाम से मशहूर इस सुपर स्टार का पूरा नाम “शिवाजी राव गायकवाड” हैं।

Best Actor Rajnikant Biography In Hindi

सुपरस्टार रजनीकांत का जीवन परिचय Best Actor Rajnikant Biography In Hindi

रजनीकांत का जीवन परिचय:

रजनीकांत एक ऐसे इन्सान है, जिन्होंने जमीन से उठकर अपने आप को आसमान तक पहुंचा दिया है। वैसे तो इस दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्होंने अपार सफलता अर्जित की हैं लेकिन फिर भी रजनीकांत की कहानी कुछ अलग हैं।

हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि रजनीकांत जैसे सुपर स्टार ने अपने करियर की शुरुवात एक मामूली सी कारपेंटर की नौकरी से की, कारपेंटर से कुली, और कुली से बी.टी. बस के कंडेक्टर और कंडेक्टर के बाद विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय सुपर स्टार बनने का सफ़र कितना परिश्रम और कठिनाइयों से भरा होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं।

रजनीकांत का बचपन:

रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को कर्नाटक प्रदेश के बैंगलूर में हुआ। रजनीकांत का परिवार मराठी पृष्ठभूमि का था, रजनीकांत की माता का नाम “रामबाई” था जो कि एक गृहणी थी और पिता “रामोजीराव गायकवाड” एक पुलिस कांस्टेबल थे। उनके घर की आर्थिक स्थिती ज्यादा अच्छी नहीं थी। चूँकि रजनीकांत मराठी पृष्ठभूमि से नाता रखते थे इसलिए उनका नाम महान वीर योद्धा “छ्त्रपति शिवाजी महाराज ” के नाम पर रखा गया था।

रजनीकांत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। रजनीकांत ने बचपन में ही महज 5 साल की उम्र में अपनी माँ को खो दिया था।

रजनीकांत की शिक्षा:

रजनीकांत की शुरुवाती शिक्षा “गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मोर्डन प्राइमरी स्कूल” में हुई। रजनीकांत उस समय पढाई लिखाई में विशेष रूचि रखते थे। रजनीकांत की बचपन से ही आध्यात्म में भी खासी रूचि रही हैं, जिसके कारण उनकी बाकि की शिक्षा “रामकृष्ण मठ” में हुई, जिसका संचालन “रामकृष्ण मिशन” द्वारा किया जाता था।

रामकृष्ण मिशन के संस्थापक रामकृष्ण परमहंस के बारे में जानने के लिए पढ़े। रजनीकांत का बचपन से ही कला के प्रति विशेष रुझान था, जिसके चलते वे मठ में होने वाले कई सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी भाग लेते रहते थे, जिस से उनकी रूचि कला के क्षेत्र में और गहरी होती चली गई। इसके बाद की शिक्षा रजनीकांत ने “आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल” से प्राप्त की। स्कूल में पढाई के दौरान भी उन्होंने नाटक आदि में भाग लेना ज़ारी रखा।

रजनीकांत का कार्यक्षेत्र:

हम सोच भी नहीं सकते हैं कि अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद अपने जीवन की शुरुवात एक कारपेंटर की नौकरी से की, फिर कुली का काम किया और इसी बीच में “बैंगलूर ट्रांसपोर्ट सर्विस” में भर्ती निकली, जिसमे रजनीकांत को सफलता प्राप्त हुई और वे बी. टी. कंडेक्टर बन गए। इस नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सहायता तो मिली लेकिन फिर भी शायद ये वो मुकाम नहीं था, जहाँ रजनीकांत को जाना था। कंडेक्टर की सर्विस के दौरान भी उन्होंने अपने अभिनय तथा कला की रूचि को बनाये रखा, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यशैली सभी सहकर्मियों से भिन्न थी।

उनका अंदाज ही निराला था, एक अलग ही शैली में यात्रियों से बात करना, उनके टिकिट काटना, अपनी शैली में सिटी बजाना, ये सब यात्रियों को और सहकर्मियों को खूब लुभाता था। इस दौरान वे नाटक व स्टेज शो में भाग लेते रहते थे।

रजनीकांत फ़िल्मी करियर:

रजनीकांत को फिल्मो में अभिनय करने का शौक तो था ही, जिसके चलते उन्होंने 1973 में एक्टिंग में डिप्लोमा लेने के लिये “मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट” में दाखिला लिया। और इसी इंस्टिट्यूट में उन्हें अभिनय के क्षेत्र में या यूँ कहे की फ़िल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखने का मौका मिला।

Rajnikant Biography In Hindi

यहाँ इंस्टिट्यूट में ही एक नाटक के दौरान उन पर फिल्म निर्देशक के। बालाचंदर की नजर पड़ी, जो कि उस समय के बहुत ही मशहूर निर्देशकों में शामिल थे। वो कहावत सच ही हैं कि एक हीरे की परख जौहरी को ही होती हैं। बालाचंदर जी रजनीकांत के अभिनय से बहुत अधिक प्रभावित हुए। इतना ही नहीं उन्होंने रजनीकांत को अपनी फिल्म में एक अभिनय का प्रस्ताव भी दिया।

जिसे रजनीकांत ने तुरंत स्वीकार कर लिया। फिल्म थी “अपूर्वा रागंगाल” ये रजनीकांत की पहली फिल्म बनी। इस फिल्म में रजनीकांत का किरदार जरुर छोटा था, लेकिन उनकी अभिनय क्षमता ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस तरह बालाचंदर जी उन्हें उस फ़िल्मी दुनिया में ले आये, जहाँ रजनीकांत आना चाहते थे। लेकिन ये तो महज एक सफ़र की शुरुवात ही थी, अभी तो करने के लिए बहुत कुछ बाकि था। रजनीकांत को बालचंदर जी ने ही तमिल भाषा सिखने की सलाह दी, जिस पर रजनीकांत ने अमल भी किया।

रजनीकांत का व्यक्तिगत जीवन एवं परिवार:

रजनीकांत ने 24 फ़रवरी 1981 को, आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति में लता रंगाचारी नाम की लड़की से शादी की, लता एथिराज कॉलेज की स्टूडेंट थी। लता जी ने अपनी कॉलेज मैगज़ीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लिया था, यही उनकी पहली मुलाकात हुई थी। रजनीकांत के परिवार में उनकी दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या है। रजनीकांत की पत्नी “दी आश्रम ” नाम से एक स्कूल चलाती हैं।

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की शादी 18 नवम्बर 2004 को अभिनेता धानुष से हुई हैं, और छोटी बेटी सौंदर्या, जो कि तमिल फिल्म जगत में प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर हैं, उन्होंने 3 सितम्बर 2010 को बिजनेसमेन श्विन रामकुमार से शादी की हैं।

रजनीकांत के अवार्ड्स एवं अचीवमेंट्स:

रजनीकांत ने लगभग 190 फिल्मो में काम किया है। जिनमे तमिल, कन्नड़, तेलगु, मलयालम, हिंदी, इंग्लिश एवं बंगाली फिल्मे शामिल हैं। इन फिल्मो के लिए उन्हें बहुत सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया हैं।

• रजनीकांत को अपना पहला फ़िल्मफेयर अवार्ड 1984 में ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए दिया गया था।
• रजनीकांत को तमिलनाडु सरकार की तरफ से 1984 में कलाईममणि अवार्ड दिया गया|
• भारत सरकार ने सन 2000 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा।
• एशियाविक द्वारा रजनीकांत को दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति घोषित किया गया था।
• 2007 में NDTV ने रजनीकांत को “इंडियन एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया।
• फोर्ब्स इंडिया ने 2010 में रजनीकांत को भारत के सबसे प्रभावशाली और प्रसिध्द व्यक्तियों में शामिल किया।
• 2011 में NDTV ने रजनीकांत को “मोस्ट स्टाइलिश एक्टर” का ख़िताब दिया।
• 2013 दिसम्बर में NDTV ने रजनीकांत को “25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड “ की सूचि में शामिल किया।
• सन 2016 में पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया।
सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्म फैन्स ऐसोसिएशान की ओर से भी रजनीकांत को कई पुरस्कार मिले हैं।
• इन अवार्ड्स के अलावा भी रजनीकांत को कई फिल्मो के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब मिल चूका है।

रजनीकांत का व्यक्तित्व:

रजनीकांत इतने बड़े सुपर स्टार होने के बाद भी एक सामान्य जिंदगी ही जीते हैं, और यही कारण हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें प्यार ही नहीं करते बल्कि उनकी पूजा करते हैं। रजनीकांत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि दक्षिण में उनके प्रशंसको ने उनके लिए एक विशेष मंदिर का निर्माण किया हैं।

हास्य या चुटकुलों की दुनिया में रजनीकांत को एक ऐसे किरदार के रूप में जाना जाता है, जो सब कुछ कर सकता हैं, जिसके लिए कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है। रजनीकांत ने इस बात को सच भी साबित कर दिखाया, और यही कारण हैं की आज 65 वर्षा की उम्र में भी वे लगातार फिल्मो में काम कर रहे है।

आज भी जब बड़े परदे पर रजनीकांत की फिल्म में एंट्री होती है तो लोग थलाईवा-थलाईवा चिल्लाने लगते हैं, जिसका मतलब होता हैं बॉस… रजनीकांत के बारे में और उनकी एक्टिंग के बारे में जितना कहा जाये उतना कम हैं क्योंकि वे एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने करोडो दर्शको के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।

सुपरस्टार रजनीकांत का जीवन परिचय Best Actor Rajnikant Biography In Hindi यह जानकारी आपको कैसे लगी इसके बारे में हमे जरुर बताइए .

ह पोस्ट भी जरुर पढ़े :-

रजनीकांत हीरो की उम्र कितनी है?

73

रजनीकांत क्यों प्रसिद्ध है?

इसी एक्टिंग के दम पर उन्हें इसी साल एक और फिल्म ‘ कथा संगम ‘ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद रजनीकांत ने कभी भी पिछे मुड़कर नहीं देखा। और अपनी यूनिक एक्टिंग की बदौलत तमिल इंडस्ट्री के सुपर स्टार बन गये।

रजनीकांत का दामाद और बेटी कौन है?

दामाद धनुष और बेटी ऐश्वर्या 


रजनीकांत एक मूवी का कितना पैसा लेते हैं?

जेलर मूवी में काम करने पर उनको 110 करोड़ रुपये फीस मिली थी हैं। वहीं जेलर मूवी में काम करने के लिए मोहनलाल को 8 करोड़ रुपये मिले हैं।

Leave a Comment