बैलपोला त्यौहार कि पूरी जानकारी Bail Pola Information In Hindi

Bail Pola Information In Hindi बैलपोला त्यौहार भारत का लोकप्रिय त्यौहार हैं । इसे ‘ पोला ‘ नाम से भी जाना जाता हैं । यह त्यौहार बहोत ही धुमधाम से मनाया जाता हैं । हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार भाद्रपद माह की अमावस्या तिथी को मनाया जाता हैं । अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार अगस्त या सितंबर महिने में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार मुख्यता: महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और कर्नाटक में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार मुख्यत: खेत में काम करने वाले गाय और बैलों से जुड़ा हुआ हैं ।

Bail Pola Information In Hindi

बैलपोला त्यौहार कि पूरी जानकारी Bail Pola Information In Hindi

बैलपोला क्यों मनाया जाता हैं –

बैलपोला त्यौहार खेत में श्रम करने वाले गाय और बैलों से जुड़ा हुआ है । भारत एक कृषीप्रधान देश हैं । भारत में शुरूआत के समय से ही खेती करने के लिए बैलों का उपयोग किया जाता हैं । गाय और बैल जैसे पशु किसानों को खेती करने के लिए मदद करते हैं । उनके सम्मान के लिए बैलपोला का त्यौहार मनाया जाता हैं ।

बैलपोला त्यौहार का नाम कैसे पड़ा –

बैलपोला त्यौहार का नाम भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ हैं । जब भगवान कृष्ण यशोदा और वासुदेव के घर में रहते थे तब भगवान कृष्ण के मामा कंस कृष्ण भगवान को मारने के लिए नई – नई योजना बनाते रहते थे और भगवान कृष्ण को मारने के लिए कंस हमेशा अलग अलग राक्षस भेजते थे लेकिन भगवान कृष्ण खुद उन राक्षसों को मार देते थे ।

भाद्रपद माह की अमावस्या के दिन मामा कंस ने भगवान कृष्ण को मारने के लिए राक्षसों को भेजा था । इस राक्षस को भी भगवान कृष्ण ने मार डाला । इस दिन भाद्रपद माह की अमावस्या थी । इस राक्षस का नाम राक्षस था । इसलिए इस दिन को पोला नाम से जाना जाता हैं ।

बैलपोला त्यौहार कैसे मनाया जाता हैं –

बैलपोला का त्यौहार किसानों के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार होता हैं । बैलपोला दो दिन का त्यौहार होता हैं । कुछ जगहों पर पोला के पहले दिन को बड़ा पोला और दुसरे दिन को छोटा पोला इस नाम से जाना जाता हैं । बैलपोला त्यौहार के पहले दिन किसान अपने बैलों के गले से रस्सी निकाल देते हैं । इस दिन पुरानी रस्सी निकालकर नयी रस्सी बांधी जाती हैं ।‌ बैलपोला के पहले दिन किसान अपने गाय और बैलों को हल्दी और बेसन का लेप लगाते हैं और मालिश करके उनको नहलाते हैं ।

नहलाने के बाद गाय और बैल को खाना खिलाकर उन्हें अच्छे से सजाते हैं और उनके सींगों को रंग देते हैं । गाय और बेलौं को फूल की माला पेहेनाई जाती हैं । इस दिन लोग नाच गाना करते हैं और गाय बैलों की पूजा करके गाव में ढोल नगाड़े बजाते हुए जुलूस निकाला जाता हैं ।

इस त्यौहार पर बैलों को कोई भी खेती का काम करने नहीं देते । इस दिन घर में अच्छे पकवान बनाये जाते है । इस दिन मेले और प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं । बैलपोला के दुसरे दिन छोटे बच्चे मिट्टी के गाय बैल बनाकर पड़ोस के घरों में लेकर जाते हैं और उनको हर घर से पैसे या उपहार मिलते हैं ।

किस जगह पर बैलपोला कैसे मनाया जाता हैं –

1 ) महाराष्ट्र –

महाराष्ट्र में बैलपोला धुमधाम से मनाया जाता हैं । बैलपोला के दिन महाराष्ट्र में गाय बैल की रस्सी और गले की पुरानी घंटा बदलकर नयी रस्सी और घंटा लगायी जाती हैं । इस दिन गाय और बैल को हल्दी और बेसन का लेप लगाते हैं और नहाकर सजाते हैं । गाय और बैल के सिंग को रंग भी दिया जाता हैं । महाराष्ट्र में इस दिन ज्यादा से ज्यादा पुरणपोळी और खीर बनाई जाती हैं । इसके बाद उनको खाना खिलाकर उनकी पूजा करके पूरे गाव में जुलुस निकाला जाता हैं ।

2 ) छत्तीसगढ़ –

छत्तीसगढ़ में पोला त्यौहार बहोत धुमधाम से मनाया जाता हैं । छत्तीसगढ़ में पोला त्यौहार में असली बैल के साथ लकड़ी , पीतल , मिट्टी या लोहे के बैल की पूजा की जाती हैं । छत्तीसगढ़ में इस दिन हाथ से चलाने वाले चक्की की भी पूजा की जाती हैं । छत्तीसगढ़ में पोला के दिन बैलों को सजाकर उनकी दौड़ भी आयोजित की जाती हैं ।

छत्तीसगढ़ में पोला त्यौहार के दिन सुबह गृहिणी घर में भजिया , गुजिया , अनारसा जैसे पकवान बनाती हैं । किसान अपने गाय और बैल को नहलाते हैं और सींग में रंग लगाते हैं और गले में घंटी या घुंगरू पहनाते हैं । गाय और बैल को सजाने के बाद उनकी पूजा और आरती की जाती हैं । पूजा के बाद मिट्टी से बनाये हुए बैल का विसर्जन किया जाता हैं ।

3 ) कर्नाटक –

कर्नाटक में पोला त्यौहार धुमधाम से मनाया जाता हैं । कर्नाटक में इस त्यौहार को बेंदूर नाम से भी जाना जाता हैं । कर्नाटक में इस दिन गाय और बैल को स्नान करके उनको रंगीन कपड़ों से सजाया जाता हैं और शरीर पर रंगों से डिजाइन निकाली जाती हैं । कर्नाटक में इस
दिन बैल की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता हैं ।

बैलपोला त्यौहार के बारे में रोचक तथ्य –

1 ) बैलपोला त्यौहार के पूर्व रात्री को गर्भ पूजन किया जाता हैं । मान्यता के अनुसार इस दिन अन्न माता गर्भ धारण करती हैं । इसका मतलब ऐसा है की इस दिन धान‌ के पौधों में दूध भरता हैं । इस लिए पोला के दिन किसी को भी खेत में जाने की अनुमती नहीं होती ।

2 )‌ रात में गांव के सभी लोग सो जाने के बाद गांव का पुजारी – बैगा , मुखिया और कुछ पुरूष अर्धरात्री में गांव में और गांव के बाहर के सीमाक्षेत्र में जो भी देवी – देवता होते हैं उधर जाकर विशेष पूजा करते हैं । यह पूजा रातभर चलती हैं और दूसरे दिन किसान बैलों की पूजा करके यह त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं ।

3 ) कुछ जगहों पर पोला के दिन चक्की की पूजा की जाती हैं । क्योंकी चक्की गृहस्ती का प्रतीक होता हैं ।

4 ) बैलपोला के त्यौहार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ‘ पोला अमावस्या ‘ के रूप में मनाया जाता हैं ।
हैं ।

यह लेख अवश्य पढ़े –


पोला त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

खेती में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले जानवर बैल को सम्मान देने के ल‍िए उनकी पूजा करने के लिए इस दिन को मानते हैं. 


पोला फेस्टिवल कौन सा राज्य?

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य का एक त्योहार है। 


पोला कितने दिन है?

यह त्यौहार दो दिनों तक मनाया जाता है

पोला का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

पोला पर्व के एक दिन भादो अमावस्या के दिन बैल और गाय की रस्सियां खोल दी जाती है और उनके पूरे शरीर में हल्दी, उबटन, सरसों का तेल लगाकर मालिश की जाती है। इसके बाद पोला पर्व वाले दिन इन्हें अच्छे से नहलाया जाता है। इसके बाद उन्हें सजाया जाता है और गले में खूबसूरत घंटी युक्त माला पहनाई जाती है।

Leave a Comment