सुपर सिंगर अरिजीत सिंह की जीवनी ! Arijit Singh Biogrphy In Hindi

Arijit Singh Biogrphy In Hindi अरिजीत सिंह भारत देश के जाने माने प्लेबेक सिंगर में से एक नाम इनका भी शामिल है. इनका नाम भारत ही नहीं बल्कि पुरे देश में मशहूर है.  लोग इनकी आवाज सुनने के लिए के दीवाने है. अपनी दिलकश आवाज के लिए मशहूर अरिजीत सिंह आशिकी – 2 अपनी आवाज दिए, ” तुम ही हो “ के कारण बहुत ही प्रसिद्ध हुए.  आज जिस मुकाम पर है शायद ही कोई सिंगर इतनी जल्दी सफलता की ऊंचाई पर गया हो. अरिजीत हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, असमी एवं गुजराती भाषा में भी कई गाने गा चुके है. तो चलिए आज हम एक ऐसे ही महान गायक के बारे में वो हर बाते बताने जा रहे है, जिनको शायद आजतक आप नहीं जानते होंगे…

Arijit Singh Biogrphy In Hindi

सुपर सिंगर अरिजीत सिंह की जीवनी ! Arijit Singh Biogrphy In Hindi

बचपन कैसा रहा ?

अरिजीत सिंह ने बंगाल के जियागंज में 25 अप्रेल 1987 को जन्म लिया था. अरिजीत संगीत से ताल्लुक रखने वाले परिवार के सदस्य है. अरिजीत की माँ, दादी और बहन तीनो ही बहुत अच्छी गायिका है. इनके पिता पंजाबी एवं माता बंगाली थी. अरिजीत के पिता LIC में काम करते थे. अरिजीत ने अपने स्कूल की पढाई ‘जिआगंज राजा बिजोय सिंह हाई स्कूल’ से की थी.  अरिजीत के तीन गुरु है पहले राजेंद्र प्रसाद हजारी: जिन्होंने अरिजीत को भारतीय शास्त्रीय संगीत का ज्ञान दिया. दुसरे धीरेन्द्र प्रसाद हजारी: जिन्होंने अरिजीत को तबला बजाना सिखाया और तीसरे है बिरेन्द्र प्रसाद हजारी: इन्होने अरिजीत को रबिन्द्र संगीत और पॉप म्यूजिक सिखाया.

शिक्षा (EDUCATION ) –

अरिजीत ने अपने स्कूल की पढाई ‘जिआगंज राजा बिजोय सिंह हाई स्कूल’ से की थी. स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद, अरिजीत ने जिआगंज के ही श्रीपत सिंह कॉलेज में दाखिला लिया. अरिजीत के अनुसार वे एक अच्छे विद्यार्थी थे, लेकिन शुरू से उनका झुकाव पढाई से ज्यादा गायकी में रहा. बचपन से ही गाने का उन्हें काफी शौक था.अरिजीत की माँ वैसे तो एक हाउस वाइफ थी लेकिन कभी – कभी मन बहलाने के लियें गाना और तबला भी बजा लेती थीं.

गायकी करियर कैसे बढ़ा आगे-

अरिजीत को बचपन से ही गाने का शौक था, इनके घर में सिंगिंग का माहौल भी रहता था. अरिजीत की माँ एक अच्छी सिंगर के साथ साथ अच्छा तबला भी बजा लेती थी, साथ ही इनकी नानी एक अच्छी गायक थी. अरिजीत के गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी ने अरिजीत को इस शो के लिये मनाया था, अरिजीत का इस शो के प्रति बिल्कुल भी मन नहीं था. उनको गायन की पहली शिक्षा उनके घर पर ही मिली. अरिजीत सिंह ने सोनी के दुसरे शो : दस के दस ले गए दिल ” में हिस्सा लिया था. इसके बाद अरिजीत ने संजीत के उस्ताद विशाल-शेखर, शंकर महादेवन और मिथुन आदि लोगो के साथ म्यूजिक प्रोग्रामर में भी भाग लिया.

गायक के तौर पर अरिजीत सिंह का कैरियर :

2005 में उन्होंने राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर रियलिटी शो फेम गुरूकुल का ऑडीशन दिया. अरिजीत फाइनल में यह शो हार गए लेकिन इसके बाद उन्होंने एक अन्य रियलिटी शो 10 के 10 ले गए दिल में हिस्सा लिया. शो जीतने के बाद, सिंह ने अपना रिकाॅर्डिंग सेटअप तैयार किया और म्यूजिक प्रोग्रामिंग के साथ अपनी यात्रा शुरू की. 2010 में प्रीतम चक्रवती के साथ काम किया. जहाँ प्रीतम ने उन्हें 3 फिल्मों में गाने के लिये मौका दिया. ये 3 फिल्में है एक्शन रिप्ले, मर्डर – 2 और फिल्म शंघाई. फिल्म शंघाई में अरिजीत ने ”दुआ” गाना गाया था. सन 2014 की शुरुवात में ही अरिजीत ने साजिद-वाजिद एवं ए आर रहमान जैसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया था.

पर्सनल लाइफ एवं अन्य काम (Arijit Singh personal life) –

अरिजीत को गाने के अलावा बैडमिंटन खेलना, लिखना, मूवी देखना एवं डॉक्यूमेंटरी बनाना पसंद है.अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 2014 में, बंगाली तरीके से शादी की थी. शादी उन्होंने उनके साथ रियलिटी शो में रही किसी प्रतिभागी के साथ की थी.

अरिजीत सिंह के कुछ सुपरहिट गाने :

  • फिर मोहब्बत
  • राब्दा
  • फिर ले आया दिल
  • सावली सी रात, तुम ही हो
  • चाहूँ मै या ना, हम मर जायेंगे
  • दिल्ली वाली गर्ल फ्रेंड्स
  • कबीरा, मै रंग शरबतो का
  • लाल इश्क
  • आयात, गेरुआ
  • जनम-जनम, जुदाई
  • बातें ये कभी न तुम भूलना
  • मुस्कराने की वजह तुम हो
  • समझावां आदि

अरिजीत सिंह को प्राप्त पुरस्कार :

2 बार फिल्मफेयर का अवार्ड, 1 बार आईफा अवार्ड, गिल्ड अवार्ड, जी सिने अवार्ड और यूथ आईकान म्यूजिक अवार्ड्स शामिल है.

यह भी जरुर पढ़े :-

अरिजीत सिंह 1 साल में कितना कमाते हैं?

सालाना इतना कमाते हैं अरिजीत सिंह

इसी के साथ उनकी सालाना कमाई 70 करोड़ के पार पहुंच जाती है

अरिजीत सिंह का धर्म कौन सा है?

हिन्दू


अरिजीत सिंह की पत्नी का नाम क्या है?

कोयल रॉय


क्या अरिजीत सिंह का कोई बच्चा है?

अरिजीत सिंह के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटा और एक बेटी है

Leave a Comment