अक्षयतृतीया त्यौहार पूरी जानकारी Akshayatritiya Information In Hindi

Akshayatritiya Information In Hindi अक्षयतृतीया का दिन हिंदू लोगों के लिए पवित्र दिन होता हैं । वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन अक्षयतृतीया मनाई जाती हैं । यह दिन शुभ कार्य करने के लिए अच्छा होता हैं । इस दिन लोग नये व्यापार की शुरूआत करते हैं , नई वस्तु खरीदते हैं या विवाह करते हैं । यह त्यौहार राजस्थान , उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में धुमधाम से मनाया जाता हैं । अक्षयतृतीया को ” आखा तीज ” या ” आखाती तीज ” इस नाम से भी जाना जाता हैं । अक्षयतृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था और भगवान गणेश और वेदव्यास ने महाभारत ग्रंथ लिखना शुरू किया था ।

Akshayatritiya Information In Hindi

अक्षयतृतीया त्यौहार पूरी जानकारी Akshayatritiya Information In Hindi

अक्षयतृतीया का अर्थ –

‘ अक्षय ‘ इस शब्द का अर्थ हैं की ” जो कभी खत्म ना हो ” । इसलिए कहा जाता हैं की इस दिन सौभाग्य और शुभ फल का क्षय नहीं होता । ऐसा माना जाता हैं की इस दिन जो कार्य किये जाते हैं वह कभी न खत्म होने वाले शुभ फल देते हैं । ऐसा माना जाता हैं की इस दिन मनुष्य जीतने पुण्य कर्म करता हैं और दान करता हैं उसे अधिक शुभ फल मिलता हैं ।

अक्षयतृतीया क्यों मनाई जाती हैं –

1 ) अक्षयतृतीया के दिन भगवान विष्णु परशुराम के रूप में छटवी बार धरती पर अवतरित हुए थे । यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित हैं । यह दिन परशुराम के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता हैं । इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा फलदायी मानी जाती है ।

2 ) अक्षयतृतीया के दिन गंगामाता स्वर्ग से धरती पर अवतरीत हुई थी । राजा भागीरथ ने बहोत वर्ष गंगा को धरती पर अवतरीत होने के लिए तप किये थे ।‌ ऐसा माना जाता हैं की अक्षयतृतीया के दिन गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं ।

3 ) भगवान शंकर ने अक्षयतृतीया के दिन भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह दी थी ।‌ इसके बाद अक्षयतृतीया के दिन से लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं ।

4 ) अक्षयतृतीया के दिन महर्षी वेदव्यास और भगवान गणेश ने महाभारत लिखना शुरू किया था । अक्षयतृतीया के दिन गीता के 18 वें अध्याय का पाठ करना शुभ माना जाता हैं ।

5 ) अक्षयतृतीया के दिन माता अन्नपूर्णा का जन्मदिन मनाया जाता हैं ‌। ऐसी मान्यता हैं की माता अन्नपूर्णा की पूजा करने से भोजन का स्वाद बढ़ जता हैं । इस दिन लोग गरीबों को भोजन कराते हैं । इस दिन पूरे देश में भंडारे का आयोजन भी किया जाता हैं ।

अक्षयतृतीया का महत्व‌ –

अक्षयतृतीया का दिन बहोत ही शुभ माना जाता हैं । यह दिन विवाह करने के लिए अच्छा होता हैं । इस दिन लोग शुभकार्य की शुरूआत करते है़ं । इस दिन लोग नया व्यवसाय शुरू करते हैं या नयी वस्तू खरीदते हैं । इस दिन दान करना भी शुभ माना जाता हैं । इस दिन लोग गरीबों को दान करते हैं या भोजन देते हैं ।

यह दिन नये कार्य की शुरुआत करने के लिए अच्छा माना जाता हैं । इस दिन गंगा स्नान करना शुभ माना जाता हैं । ऐसी मान्यता हैं की अक्षयतृतीया के दिन गंगा स्नान करने से पाप मिट जाते हैं । ग्रंथों के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा और दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और हमें फल भी ज्यादा मिलता हैं । इस दिन बड़े लोगों से आशिर्वाद लेना भी शुभ माना जाता हैं ।

अक्षयतृतीया के दिन क्या करना चाहिए –

अक्षयतृतीया के दिन किसी भी नये कार्य की शुरुआत करना शुभ माना जाता हैं । इस दिन आप कोई भी कार्य शुरू कर सकते हैं या कोई वस्तू खरीद सकते हैं । इस दिन गरीब लोगों को दान करे या भोजन दें । इस दिन गंगा स्नान करना शुभ होता है । इस दिन भगवान विष्णु या माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए ।

अक्षयतृतीया के दिन ब्राम्हणों को फल , चावल , घी , शक्कर , वस्त्र दान देने चाहिए और दक्षिणा भी देनी चाहिए । इस दिन ब्राम्हणों को भोजन कराना भी अच्छा होता हैं ।‌ अक्षयतृतीया के दिन गीता का 18 वां पाठ और भगवान विष्णु के दसावतार की कथा का पाठ करना चाहिए ।

अक्षयतृतीया की कथा –

धर्मदास नाम का एक व्यक्ती अपने परिवार के साथ एक छोटे से गांव में रहता था । धर्मदास बहोत ही गरीब था । धर्मदास को हमेशा अपने परिवार के पोषण की चिंता रहती थी । धर्मदास धार्मिक प्रवृत्ती का मनुष्य था । धर्मदास ने एक बार अक्षयतृतीया का व्रत करने के बारे में सोचा ।

अक्षयतृतीया के दिन धर्मदास ने सुबह जल्दी उठकर गंगा में स्नान किया । इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा और आरती की । उसने चावल , गेंहू , घी , दही , वस्त्र , पैसे , वस्तुएं भगवान के चरणों में रखी और ब्राम्हणों को दान की । उसको दान करते हुए देखकर धर्मदास के परिवार ने उसे रोकने की कोशिश की । परिवार के लोगों ने धर्मदास से सवाल पुछा की आप इतना सब दान करेंगे तो परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा ।

इसके बाद भी धर्मदास ने अपने मन को विचलित नहीं किया और ब्राम्हणों को दान किया । धर्मदास हर साल अक्षयतृतीया पर पूजा और दान करता था ।‌ कोई भी बीमारी , परिवार की समस्या से उसने अपने पूजा और दान कार्य को विचलित नहीं होने दिया । धर्मदास के इस जन्म के पूण्यों से अगले जन्म में उसने राजा कुशावती के रूप में जन्म लिया । उसे अक्षयतृतीया के दिन उसके पूण्य कर्म का फल मिलता था ।‌ इस तरह से जो व्यक्ती अक्षयतृतीया के दिन पूजा और दान करता हैं उसे अक्षयपूण्य और यश की प्राप्ती होती हैं ।

अक्षयतृतीया की कथा सुनने का महत्व –

अक्षयतृतीया की कथा सुनने और विधि विधान से पूजा करने से बहोत लाभ होता हैं । अक्षयतृतीया की कथा का पुराणों में भी महत्व हैं । जो भी व्यक्ती अक्षयतृतीया की कथा सुनता हैं और पूजा करता हैं उसे सुख , संपत्ती और यश की प्राप्ती होती हैं ।

यह लेख अवश्य पढ़े –

अक्षय तृतीया का पर्व क्यों मनाया जाता है?

माना जाता है कि यही राजा आगे के जन्मों में भारत के प्रसिद्ध सम्राट चंद्रगुप्त के रूप में पैदा हुए थे। जैसे भगवान ने धर्मदास पर अपनी कृपा बरसायी वैसे ही जो व्यक्ति इस अक्षय तृतीया की कथा को सुनता है और विधि विधान इस दिन पूजा और दान आदि करता है, उसे अक्षय पुण्य और यश की प्राप्ति होती है।

अक्षय तृतीया कैसे मनाया जाता है?

अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठाकर शीतल जल से स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजन के दौरान उन्हें फल, मिठाई और सफेद फूल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का विधिवत जाप करना चाहिए.


अक्षय तृतीया पर किसकी पूजा की जाती है?

माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धनपति कुबेर की पूजा करते हैं. 

अक्षय तृतीया कौन सा भगवान है?

भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम 

Leave a Comment