बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन का जीवन परिचय Ajay Devgan Biography In Hindi

Ajay Devgan Biography in hindi अजय देवगन बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर यानि कि अभिनेता फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। इस नाम से भारत का हर शख्स परिचित है।  हर तरह की एक्टिंग कर लेते हैं चाहे वो एक्शन सीन हो कॉमेडी सीन हो विलन सीन हो या सीरियस सीन हो यह हर तरह की एक्टिंग में खुद को ढाल लेते हैं। अजय देवगन के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘फूल और कांटे’ से हुई जो एक सुपरहिट फिल्म थी।

इस फिल्म उन्होंने दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर की गई एंट्री आजतक चर्चा का विषय बनी रहती हैा  अब तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है।अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं उन्होंने अपने फिल्मी करियर मेंं काफी सारे पुरस्कार जीते हैं जिसमें से दो राष्ट्रीय फिल्म  पुरस्कार और 4 फिल्म फेयर पुरस्कार भी शामिल हैं।

Ajay Devgan Biography in hindi

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन का जीवन परिचय Ajay Devgan Biography in hindi

अजय देवगन का जीवन परिचय :-

अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था। लेकिन  वह  मूल रूप से पंजाब के अमृतसर से आते हैं। इनका बचपन का नाम विशाल देवगन था। अजय के पिता वीरू देवगन है जो कि हिंदी फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफर थे और इनकी माँ वीणा एक फिल्म निर्माता थी। एक मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक जब करिश्मा अजय की जिंदगी में आईं तो उस वक्त रवीना के साथ अजय डेट कर रहे थे, लेकिन करिश्मा के प्यार में गिरफ्तार अजय ने रवीना को दगा दे दिया। लेकिन अफसोस करिश्मा और अजय का रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया।अजय देवगन ऐसे संजीदा अभिनेता है जो अपने आँखो से सारा अभिनय कर देते हैं। वे बॉलीवुड के उन अभिनेताओ मे है।

शिक्षा (Education) :-

अजय देवगन की शुरुआती पढ़ाई सिल्‍वर बीच हाईस्‍कूल जुहू, से हुई और इसके बाद उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज से स्‍नातक की डिग्री ली है।

अजय देवगन की मैरिज लाइफ :-

साल 1995 में फिल्म गुंडाराज के दौरान अजय का आकर्षण इनकी पत्नी काजोल के साथ हुआ। उनको दो बच्‍चे, बेटी नायसा और बेटा युग हैं। अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि इन दोनों में प्यार इसी फिल्म से पनपा।साल 1999 में इन्होने सभी को गलत साबित कर 24 फरवरी के दिन महाराष्ट्रियन रीती रिवाज के साथ अपना विवाह देवगन हाउस में संपन्न किया।

अजय का करियर (Ajay’s Career) :

अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत सन 1991 मे आई  फिल्म फूल और कांटे से की थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई ! इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए अजय को बेस्ट मेल डेब्यु अवार्ड से नवाजा गया। यह फिल्‍म उस समय की सबसे चर्चित सुपरहिट फिल्म थी, इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर उनके द्वारा की गई एंट्री आजतक चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी अगली फिल्म जिगर (1992) थी, जो बॉलीवुड की मार्शल आर्ट फिल्म थी। इस फिल्‍म में उनके अपोजि़ट करिश्मा कपूर नज़र आई थीं। यह दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई (7 करोड़) करने वाली फिल्म बन गई।

2000 में इनकी फिल्म ये रास्ते है प्यार के रिलीस हुई, और साल 2003 में इन्होने गंगाजल में काम किया।

अजय देवगन के अवार्ड्स :-

अजय देवगन के पास कितने पैसे है?

572 करोड़ की कुल संपत्ति

अजय देवगन का धर्म कौन सा है?

हिन्दू

अजय देवगन का बेटा कौन है?

युग देवगन

अजय देवगन की वाइफ कौन है?

काजोल 

Leave a Comment